Aaj Ka Rashifal 13 May: आज नौकरी पेशा लोगों के प्रमोशन के योग
Aaj Ka Rashifal 13 May: मेष राशि: इस वक्त कुछ विपरीत परिस्थितियां का सामना होगा. आप उनका हल निकालने में भी सफल रहेंगे.

मेष राशि:
इस वक्त कुछ विपरीत परिस्थितियां का सामना होगा. आप उनका हल निकालने में भी सफल रहेंगे. किसी भी कार्य को करने से पहले उसकी रूपरेखा बनाना उचित रहेगा. निजी संपर्कों के माध्यम से कई रुके हुए काम व्यवस्थित हो जाएंगे. विदेश जाने के लिए मेहनत कर रहे लोगों को पेपर वर्क करते वक्त सचेत रहने की जरूरत है.;
भाग्यशाली रंग- हरा
भाग्यशाली अंक- 1
वृष राशि:
सभी गतिविधियों पर ध्यान देना बहुत आवश्यक है. लापरवाही की वजह से आपके कुछ जरुरी कार्य अधूरे रह सकते हैं. इस वक्त आलस को अपने ऊपर हावी ना होने दें. अपनी योजनाओं और गतिविधियों को किसी के प्रति भी जाहिर ना करें. कारोबारी फैसलों में सतर्क रहने की जरूरत है, हालांकि वक्त उपलब्धियों वाला है. सिर्फ इसको बेहतरीन तरीके से प्रयोग करना आना चाहिए.
भाग्यशाली रंग- लाल
भाग्यशाली अंक- 6
मिथुन राशि:
सामाजिक बने रहना भी जरूरी है. निजी व्यस्तता के साथ-साथ रिश्तो को भी सहेज कर रखना आवश्यक है. कभी-कभी अपने क्रोध तथा आवेश ऐसे बर्ताव के कारण से नुकसान भी भुगतना पड़ सकता है. कार्य क्षेत्र में किसी भी गतिविधि को हालात के कारण से कल पर ना छोड़े, क्योंकि उचित वक्त पर किए गए कामों के नतीजे बेहतर ही होते हैं.
भाग्यशाली रंग- आसमानी
भाग्यशाली अंक- 3
कर्क राशि:
आज भाइयों और नजदीकी रिश्तेदारों के साथ बेवजह से रिश्ते खराब होने की स्थिति बन रही हैं. इसलिए थोड़ा सतर्क रहें. बाहरी गतिविधियों में वक्त बरतबाद ना करें, क्योंकि इसके कोई भी उचित नतीजे हासिल नहीं होंगे. नौकरी वाले लोगों को अपना टारगेट प्राप्त करने के लिए अभी और ज्यादा मेहनत की आवश्यक है.
भाग्यशाली रंग- केसरिया
भाग्यशाली अंक- 8
सिंह राशि:
कार्यस्थल पर उचित व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपनी उपस्थिति और ज्यादा रखना जरूरी है. परेशानियों का सामना करना भी पड़ सकता है, लेकिन इसके लिए भाग्य को ना कोस कर अपनी कार्यप्रणाली में परिवर्तन लाएं. वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अपना संयम बनाकर रखना जरूरी है. पति-पत्नी के बीच भावनात्मक नज़दीकियां रहेंगी. प्रेम संबंधों में मर्यादा का ध्यान जरूर रखें.
भाग्यशाली रंग- सफेद
भाग्यशाली अंक- 9
कन्या राशि:
आज उधार दिए हुए या अटके हुए रुपए-पैसे की वापसी मिलने की आशंका है. आपका योजनाबद्ध तरीके से अपनी दिनचर्या और काम को करना आपको अपने लक्ष्य प्राप्ति करने में मदद करेगा. कुछ वक्त बच्चों के साथ बिताने से उनका मनोबल बना रहेगा. बच्चो को अपनी पढ़ाई के प्रति लापरवाही करना हानि दे सकता है.
भाग्यशाली रंग- बादामी
भाग्यशाली अंक- 5
तुला राशि:
किसी दोस्त या रिश्तेदार के साथ चल रहे तनाव दूर होंगे और संबंधों में मधुरता आएगी. आपके आसपास का माहौल ख़ुशनुमाह बना रहेगा. परिवार की साफ सफाई और अन्य कामों में भी आपकी रूचि रहेगी. बच्चो को विभागीय या नौकरी से जुडी परीक्षा में सफलता मिलेगी. किसी भी कार्य को करने से पहले उसके बारे में पूरी खबर जरूर लें.
भाग्यशाली रंग- सफेद
भाग्यशाली अंक- 6
वृश्चिक राशि:
आज बहुत ज्यादा लाभ नहीं होगा लेकिन नुकसान भी नहीं होगा. कुल मिलाकर वक्त एक जैसा फल को देने वाला है. किसी खास काम में बहुत ज्यादा धन खर्च करने के उपरांत भी मनोनुकूल नतीजे नहीं मिलेंगे. कारोबार से जुडी कोई सरकारी मामला चल रहा है, तो आज उससे जुड़े विशेष सफलता मिलने की उम्मीद है.
भाग्यशाली रंग- बादामी
भाग्यशाली अंक- 3
धनु राशि:
आज कुछ वक्त कुछ मिले-जुले प्रभाव वाला रहेगा. परिश्रम और मेहनत ज्यादा रहेगी. अपनी व्यवहार कुशलता से कार्य को उचित रूप से हल करने में सफल भी रहेंगे. आप अपने किसी खास हुनर को निखारने के लिए ख़ास प्रयास करेंगे. विद्यार्थियों को अपने अध्ययन तथा शोध जैसे कार्यों में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है.
भाग्यशाली रंग- हरा
भाग्यशाली अंक- 8
मकर राशि:
आज कामकाज को लेकर की गई कोई यात्रा उत्तम भविष्य का रास्ता खोलेगी. कार्यस्थल में आपको अपनी मेहनत के अच्छे नतीजे प्राप्त होंगे. इनकम रहेगी लेकिन साथ भी खर्चों की भी अधिकता बनी रहेगी. व्यस्तता के बाद भी कुछ वक्त परिवार के लिए भी जरूर निकालें.
भाग्यशाली रंग- लाल
भाग्यशाली अंक- 9
कुंभ राशि:
आज आपकी सफलता का कोई द्वार खुलने वाला है. जिसमें फायदे के साथ साथ उत्साह और ऊर्जा का भी असर रहेगा. परिवार में किसी मांगलिक प्रसंग और शुभ आयोजन की प्लानिंग बनेगी. आपके बौद्धिक क्षमता कि लोगों के बीच सराहना रहेगी. कामकाज और घर की जिम्मेदारियों के बीच तालमेल बिठाना आपके लिए मुश्किल रहेगा. अपनी काबिलियत और कार्य क्षमता पर ही भरोसा रखें.
भाग्यशाली रंग- आसमानी
भाग्यशाली अंक- 5
मीन राशि:
घर की व्यवस्था से जुडी योजनाओं को लेकर कुछ जरुरी नीतियां बनाएंगे. अपने फैसले सबसे ऊपर रखेंगे. कामकाज में व्यस्तता के अलावा आप घर और दोस्तों के साथ मौज मस्ती और मनोरंजन के लिए भी वक्त निकाल लेंगे. फाइनेंस जैसी गतिविधियों को लेकर कुछ झगडे की स्थिति बन सकती है.
भाग्यशाली रंग- केसरिया
भाग्यशाली अंक- 2
यह भी पढ़े: आज का हिन्दू पंचांग 13 मई: विष्णु- लक्ष्मी उपासना व व्रत का पुण्य है, जानें शुभ मुहूर्त