Aaj Ka Rashifal 27 May: वैवाहिक रिश्तों में नोकझोंक, भाषा का रखें ख्याल
Aaj Ka Rashifal 27 May: मेष राशि: किसी दोस्त या करीबी रिश्तेदार के साथ भविष्य संबंधी योजनाओं को लेकर अच्छी बातचीत हो सकती है.

मेष राशि:
किसी दोस्त या करीबी रिश्तेदार के साथ भविष्य संबंधी योजनाओं को लेकर अच्छी बातचीत हो सकती है. इस वक्त उचित ग्रह स्थिति तथा आपका अच्छा बर्ताव आपके लिए जरुरी उपलब्धियां पैदा कर रहे हैं. इस वक्त का पूरा प्रयोग करें. किसी भी प्रकार की कागजी कार्यवाही को बहुत ही सावधानी से करें.
भाग्यशाली रंग- लाल
भाग्यशाली अंक- 9
वृष राशि:
विद्यार्थी वर्ग दोस्तों के साथ घूमने-फिरने और मनोरंजन में अपना वक्त बर्बाद ना करें. इस वक्त अपनी पढ़ाई में और ज्यादा ध्यान देने की जरुरत है. इससे आपके फालतू के खर्चे भी सामने आएंगे, जिसके कारन से कई जरुरी काम रुक सकते हैं. बिज़नेस स्थल पर कर्मचारियों के साथ चल रहा कोई पुराना झगड़ा आज समाप्त होने से आपको राहत मिलेगी.
भाग्यशाली रंग- लाल
भाग्यशाली अंक- 5
मिथुन राशि:
अवांछित लोगों के साथ मिलना आपकी मानहानि की वजह बनेगा और वक्त भी बर्बाद होगा. कोई इंसान आपकी भावुकता और उदारता का फायदा उठा सकता है. इसलिए किसी पर भरोसा करने से पहले सभी पहलुओं पर अच्छी तरह से विचार जरूर कर लें. बिजनेस में अनैतिक कार्य करने से बचें. इसका गलत प्रभाव आपके मान-सम्मान पर भी पड़ सकता है.
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज
भाग्यशाली अंक- 9
कर्क राशि:
बिज़नेस में कार्यस्थल के आंतरिक व्यवस्था में कुछ सुधार लाने की आवश्यकता है और ये परिवर्तन आपके लिए शुभ रहेगा. ऑफिस में आपके ऊपर कोई जरुरी कार्यभार आ सकता है. आपके कार्य करने के तरीकों से अधिकारी बहुत खुश रहेंगे. घर की समस्याओं का हल भी निकलेगा और घर का माहौल सुखद हो जाएगा.
भाग्यशाली रंग- हरा
भाग्यशाली अंक- 5
सिंह राशि:
आज किसी गलतफहमी और मुद्दे को लेकर नजदीकी रिश्तेदार और रिश्तों के साथ कहासुनी होने की सम्भावना है. किसी मूल्यवान वस्तु के खोने या रखकर भूलने से परिवार मे तनावपूर्ण माहौल रहेगा, लेकिन उम्मीद है कि आपकी वस्तु जरूर मिल जाएगी. आज बिजनेस में बहुत व्यस्तता रहेगी.
भाग्यशाली रंग- पीला
भाग्यशाली अंक- 3
कन्या राशि:
कार्यस्थल पर किसी कर्मचारी का गलत बर्ताव आपकी परेशानी की वजह बन सकता है. इसलिए बेहतर होगा सभी काम अपनी निगरानी में करवाएं. ऑफिस का वातावरण भी कुछ अस्त-व्यस्त सा रहेगा. साथी के साथ कुछ मनमुटाव भी हो सकता है. साथ ही परिवार का माहौल उचित और सुखद बना रहेगा. प्रेम संबंधों को जल्दी ही विवाह में परिणित होने के मोके मिलेंगे.
भाग्यशाली रंग- गुलाबी
भाग्यशाली अंक- 6
तुला राशि:
आज आपकी लापरवाही के कारण से रूपए-पैसे से जुड़े कुछ नुकसान हो सकते है. इसलिए बहुत ज्यादा चौकन्ना रहने की जरुरत है. परिवार के ख़ास व्यक्तियों की सलाह को अनदेखा ना करें. उनके साथ और आशीर्वाद से सभी व्यवस्था उचित बनी रहेगी. विवाहित रिश्तो में मधुर और प्रेम पूर्ण रहेंगे.
भाग्यशाली रंग- हरा
भाग्यशाली अंक- 3
वृश्चिक राशि:
इस वक्त यदि वाहन खरीदने की योजना बन रही है तो अभी स्थगित ही रखें, क्योंकि अभी ग्रह स्थिति सही नहीं है. आर्थिक मामले अभी पूर्ववत ही रहेंगे. फालतू के खर्चाे पर कटौती करें, और धैर्य बनाकर रखें. बिजनेस के कार्यों में कुछ परेशानी चलती रहेगी. इस वक्त बहुत ज्यादा मेहनत की जरुरत है.
भाग्यशाली रंग- नारंगी
भाग्यशाली अंक- 6
धनु राशि:
इस वक्त शारीरिक और मानसिक सुकून आने के लिए आध्यात्मिक गतिविधियों और एकांत में कुछ वक्त व्यतीत करें. प्रॉपर्टी और वाहन के खरीद-फरोख्त से जुडी योजना बन रही है तो उस पर गंभीरता से विचार करें. परिस्थितियां आपके हित में हैं. अपने ऊपर ज्यादा काम का भर ना लें, क्योंकि इसका प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है.
भाग्यशाली रंग- लाल
भाग्यशाली अंक- 8
मकर राशि:
कारोबार विस्तार से जुडी गतिविधियां चल रही है, तो उनमें रुकावटें भी आ सकती हैं. इस वक्त तनाव लेने की जगह धैर्य रखना बहुत जरूरी है. साथ ही नौकरी वाले लोग अपना ध्यान रखें कि अधिकारियों के साथ रिश्तों में तनाव न आए. जीवनसाथी और घर वालो का साथ आपको मुश्किल वक्त में निकलने से आपका भरोसा बनाकर रखे.
भाग्यशाली रंग- हरा
भाग्यशाली अंक- 1
कुंभ राशि:
परिवार के ख़ास सदस्य और बुजुर्गों का मान-सम्मान बनाकर रखें और उनके मार्गदर्शन की अवहेलना बिलकुल ना करें. साथ ही आर्थिक रूप से कुछ समस्या पैदा होने से चिंता रहेगी. लेकिन यह तात्कालिक है इसलिए ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है. अपने कारोबार में किसी नए कार्य को शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो इन्हें क्रियान्वित करने का उचित वक्त है.
भाग्यशाली रंग- पीला
भाग्यशाली अंक- 4
मीन राशि:
ननिहाल और ससुराल पक्ष की ओर से कोई अच्छी खबर मिलने से मन प्रफुल्लित रहेगा. दिनचर्या में कुछ बदलाव लाने के लिए अपनी रुचि पूर्ण कामों में भी वक्त व्यतीत करें. इससे आपको खुशी महसूस होगी. कोई मनोरंजक यात्रा से जुडी कोई प्लानिंग भी हो सकती हैं. युवाओं को किसी इंटरव्यू वगैरह में प्राप्ति ना मिलने से निराशा की स्थिति भी हो सकती है.
भाग्यशाली रंग- आसमानी
भाग्यशाली अंक- 7
यह भी पढ़े: Aaj Ka Rashifal 27 May: प्रदोष व्रत, मुहूर्त और शुभ योग का समय जानें