Aaj Ka Rashifal 30 April: अप्रैल माह का आखिरी दिन इस राशि के लोग रहें सतर्क

Aaj Ka Rashifal 30 April: मेष राशि: आज अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखने से तनाव मुक्त रहेंगे तथा खुद को भावनात्मक रूप से सशक्त महसूस करेंगे.

मेष राशि:

आज अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखने से तनाव मुक्त रहेंगे तथा खुद को भावनात्मक रूप से सशक्त महसूस करेंगे. सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा. अविवाहित लोगों के लिए अच्छा रिश्ता भी आने की आशंका है. आज बच्चों और परिवार के साथ शॉपिंग में भी वक्त व्यतीत करें. अन्य गतिविधियों में व्यस्तता के कारण से अपने व्यक्तिगत कामों के लिए वक्त नहीं निकाल पाएंगे.
भाग्यशाली रंग- गुलाबी
भाग्यशाली अंक- 5

वृष राशि:

अपने बर्ताव में सहजता बनाकर रखें. छोटी-छोटी बातों पर चिड़चिड़ापन आना माहौल और रिश्तों को खराब भी कर देता है. व्यर्थ के खर्चों पर काबू पाए, क्योंकि इस कारण से आर्थिक समस्या भी आ सकती है. कार्य क्षेत्र में आस-पास के बिज़नेस से चल रही प्रतिस्पर्धा में आपकी विजय रहेगी. हालांकि बहुत ज्यादा व्यस्तता बनी रहेगी.
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज
भाग्यशाली अंक- 9

मिथुन राशि:

आज ज्यादा भीड़भाड़ वाले जगह पर जाने से परहेज करें. किसी खास इंसान से आपकी आलोचना होने से मन आहत होगा. मन की शांति के लिए किसी एकांत और आध्यात्मिक स्थल पर कुछ वक्त बिताना आप को सुकून देगा. बिजनेस में कामकाज के तरीकों में अधिक सुधार की उम्मीद नहीं है.
भाग्यशाली रंग- हरा
भाग्यशाली अंक- 8

कर्क राशि:

आज सकारात्मक ग्रह स्थिति है. अपनी योग्यता तथा क्षमता पर भरोसा रखें. हालांकि दौड़-धूप की ज्यादा तो रहेगी, लेकिन काम की सफलता आपकी थकान को भी दूर कर देगी. बच्चों की पढ़ाई से जुडी कोई चिंता दूर होने से आप अपने निजी कामों पर ध्यान दे पाएंगे. वाहन और कोई भी मशीनरी उपकरण बहुत ही ध्यान पूर्वक प्रयोग करें. साथ ही चोट लगने की आशंका है.
भाग्यशाली रंग- लाल
भाग्यशाली अंक- 3

सिंह राशि:

इस वक्त आर्थिक मामलों में बहुत ही सूझबूझ तथा सोच-विचार कर फैसला लेने की जरूरत है. आपके साथ कोई धोखा हो सकता है. विवादित मामले को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाएं. अपनी गतिविधियों और योजनाओं के बारे में किसी से भी चर्चा ना करें. अपने बिज़नेस से जुडी कोई भी डील करते वक्त कॉन्फिडेंस बनाए रखें. साथ ही गतिविधियों में और ज्यादा सुधार लाने की भी जरूरत है.
भाग्यशाली रंग- नीला
भाग्यशाली अंक- 6

कन्या राशि:

आज गुस्से तथा आवेश जैसी परिस्थितियों को बनने ना दे. किसी करीबी संबंधी के साथ झगडे की स्थिति बन सकती हैं. युवा वर्ग अपनी मेहनत के अनुकूल नतीजे ना मिलने से तनाव की स्थिति में रहेंगे. यह वक्त धैर्य और संयम रखने का है. नौकरी वाले लोगों के लिए प्रमोशन के योग बन रहे हैं. ऑफिस के कार्य से किसी टूर पर भी जाना पड़ सकता है.
भाग्यशाली रंग- पीला
भाग्यशाली अंक- 1

तुला राशि:

प्रॉपर्टी डीलिंग तथा वाहन से जुड़े बिजनेस गतिविधियों में सुधार आएगा, तुरंत ही मौके का लाभ उठाएं, लापरवाही बिल्कुल ना करें. नौकरी में टारगेट को पूरा करने के लिए उच्चाधिकारियों का प्रेशर भी बना रहेगा. परिवार में स्त्रियों के बीच कुछ टकराव होने की संभावना है. लव पार्टनर को कुछ तोहफा जरूर दें.
भाग्यशाली रंग- बैंगनी
भाग्यशाली अंक- 8

वृश्चिक राशि:

आज वक्त अनुकूल है. निकट संबंधी से मुलाकात होगी साथ ही जरुरी मुद्दों पर सोच विचार भी रहेगा. किसी जरुरी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आप अपनी पूरी ऊर्जा लगा देंगे तथा सफल भी रहेंगे. इस वक्त बेहतरीन उपलब्धियां सामने आएगी. फालतू की गतिविधियों में ध्यान देने की जगह अपने कामों में ही मस्त और व्यस्त रहें.
भाग्यशाली रंग- पीला
भाग्यशाली अंक- 3

धनु राशि:

आज आलस और गुस्से के कारण से बना बनाया कार्य बिगड़ भी सकता है. यह वक्त ऊर्जावान बने रहने का है. कुछ लोग आपसे जलन की भावना रखेंगे, लेकिन आपका कोई नुकसान नहीं होगा. सोच समझकर पैसा इस्तेमाल करें. साथ ही वक्त के मुताबिक अपनी कार्यप्रणाली में भी बदलाव करें.
भाग्यशाली रंग- गुलाबी
भाग्यशाली अंक- 6

मकर राशि:

बिज़नेस के स्थल पर अपनी उपस्थिति रखना अनिवार्य है. कर्मचारियों की किसी हरकत से आपको नुकसान भी हो सकता है. नौकरी में नए मौके मिलने के योग हैं. आज बदलाव से जुड़ा कोई फैसला लेने से पहले सभी पहलुओं पर उचित सोच विचार जरूर करें. पति-पत्नी के बीच किसी घर की समस्या को लेकर नोकझोंक की स्थिति बनेगी.
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज
भाग्यशाली अंक- 7

कुंभ राशि:

कार्य विस्तार से जुडी योजनाओं विचार-विमर्श होगा. और उन्हें शुरू करने का अनुकूल वक्त भी है. कार्यक्षेत्र में प्रतिद्वंद्वी सक्रिय हो सकते हैं. लेकिन आपकी जरा सी सावधानी आपको बड़े नुकसान से बचाएगी. प्राइवेट नौकरी में लक्ष्य को प्राप्त करने का दबाव रहेगा. घर वालो के साथ मनोरंजन आदि में खुशी भरा वक्त व्यतीत होगा.
भाग्यशाली रंग- हरा
भाग्यशाली अंक- 5

मीन राशि:

कार्यक्षेत्र में विस्तार से जुडी योजनाएं बनेंगी. आपका मान-सम्मान तथा दबदबा बना रहेगा लेकिन ध्यान रखें कि जल्दबाजी और अति उत्साह से बना बनाया कार्य बिगड़ भी सकता है. नौकरी वाले लोगों को मनचाहे स्थान पर तबादला मिलने से ख़ुशी रहेगी. परिवार की व्यवस्था को उचित बनाए रखने में आपका साथ जरूरी है.
भाग्यशाली रंग- लाल
भाग्यशाली अंक- 9

यह भी पढ़े: आज का हिन्दू पंचांग 26 अप्रैल: वरुथिनी एकादशी व्रत, जानें मुहूर्त और शुभ योग

Exit mobile version