Aaj Ka Rashifal 7 April: नौकरीपेशा लोगों के लिए बदलाव का दिन
Aaj Ka Rashifal 7 April: मेष राशि: आज आप कुछ स्पेशल काम करने जा रहे हैं तो पहले तो आलोचना होगी पर बाद में लोग आपके हित में भी आएंगे.

मेष राशि:
आज आप कुछ स्पेशल काम करने जा रहे हैं तो पहले तो आलोचना होगी पर बाद में लोग आपके हित में भी आएंगे. इसलिए लोगों की चिंता ना कर के अपने कामों पर ही ध्यान केंद्रित रखें. साथ ही अपनी योग्यता पर ही भरोसा रखें. दूसरों से साथ की आस रखना बेकार है. भाई-बहनों के साथ कुछ झगडे की स्थिति बन रही है.
भाग्यशाली रंग- नीला
भाग्यशाली अंक- 3
वृष राशि:
आज गलत प्रवृत्ति के लोगों से मेलजोल रखना आपके लिए पछतावा भी पैदा कर सकता है. निजी जीवन से जुड़े किसी भी तरह का रिस्क ना लें. किसी भी मीटिंग आदि में बातचीत करते वक्त रूपरेखा जरूर बना ले. कार्यक्षेत्र मे बहुत व्यस्तता रहेगी. भरोसेमंद पार्टियों से ाक आपको उचित ऑर्डर भी मिल सकते हैं.
भाग्यशाली रंग- केसरिया
भाग्यशाली अंक- 9
मिथुन राशि:
किसी ख़ास काम को पूरा करने के लिए चल रही आपकी मेहनत को आज कामयाबी मिल सकती है. सामाजिक दायरा बढ़ेगा और कई तरह की गतिविधियों में व्यस्तता भी रहेगी. परिवार की सुख सुविधाओं से जुड़ी खरीदारी घर वालो के साथ खुशनुमा वक्त व्यतीत होगा. बच्चों की गतिविधियों तथा संगति पर नजर रखना भी जरूरी है. किसी मामूली से बात को लेकर पड़ोसियों से बहस भी हो सकती हैं.
भाग्यशाली रंग- लाल
भाग्यशाली अंक- 6
कर्क राशि:
आज किसी भावी लक्ष्य की प्राप्ति संभव है. आपके प्रयासों में भी आज गति आएगी. साथ ही पिछले कुछ गलतियों से सीख कर अपनी कार्यप्रणाली में बदलाव लाना आपको कामयाबी देगा. कोई अच्छी खबर मिलने से आप अपने अंदर आत्मविश्वास तथा नई ऊर्जा महसूस करेंगे. कोई कोर्ट केस से जुड़ा मामला चल रहा है, तो किसी शुभचिंतक के साथ सोच-विचार करके ही कोई कदम उठाएं.
भाग्यशाली रंग- सफेद
भाग्यशाली अंक- 5
सिंह राशि:
आज ईगो और गुस्से में आकर किसी से उलझने से आप के मान सम्मान पर बात आ सकती है, इसलिए धैर्य और संयम रखना आपके लिए बेहद जरूरी है. दिखावे की प्रवृत्ति के कारण से फालतू की फिजूलखर्ची ना करें. इससे आप की आर्थिक व्यवस्था के खराब होजे की आशंका है. व्यापारिक कार्यों में भी रुकावट आने पर राजनीतिक संपर्कों की सहायता लें, जिससे आपका काम बन सकता है.
भाग्यशाली रंग- हरा
भाग्यशाली अंक- 4
कन्या राशि:
अपने व्यक्तित्व तथा बर्ताव को सकारात्मक बनाए रखने के लिए आप कुछ नियम बनाएंगे. साथ ही अपनी व्यस्ततम दिनचर्या में से कुछ वक्त सुकून और मौज मस्ती के लिए भी निकाल लेंगे. रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ बातचीत और मेल मिलाप से कई परेशानी का हल भी निकलेगा. बिजनेस में नई गतिविधि शुरू करने से पहले उसके सभी तरफ से सोच विचार जरूर करें.
भाग्यशाली रंग- बदामी
भाग्यशाली अंक- 7
तुला राशि:
अपने कार्यक्षेत्र में कुछ परिवर्तन की सोच रहे हैं, तो वास्तु सम्मत सिद्धांत का पालन करना आपके लिए उचित रहेगा. कर्मचारियों के साथ से आपका कोई ऑर्डर आसानी से पूरा हो सकता है. सरकारी नौकरी में ऑफिस की व्यवस्था अव्यवस्थित रहेगी. अपनी योजनाओं में जीवन साथी और घर के लोगों की सलाह भी जरूर दें.
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज
भाग्यशाली अंक-5
वृश्चिक राशि:
आप अपनी कार्यप्रणाली में बेहतरीन सुधार लाएंगे. किसी ख़ास काम के प्रति आपकी मेहनत कामयाब होगी. किसी विशिष्ट इंसान से मुलाकात भी हो सकती हैं. सुकून पाने के लिए आध्यात्मिक गतिविधियों में कुछ वक्त जरूर बिताएं. जमीन जायदाद से जुड़ा कोई भी जरुरी फैसला आज ना लें. कुछ वक्त बच्चों के साथ भी जरूर व्यतीत करें.
भाग्यशाली रंग- हरा
भाग्यशाली अंक- 6
धनु राशि:
बिज़नेस से जुड़े आज कुछ नए ऑर्डर या डील फाइनल हो सकती है. अपनी कार्यप्रणाली तथा व्यवस्था को और ज्यादा बेहतर बनाने की आवश्यकता है. नौकरी वाले लोग अपने कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही के कारन से परेशानी में पड़ सकते हैं. विवाहित जीवन में उचित सामंजस्य बना रहेगा, परन्तु प्रेम संबंधों में गलतफहमियां ना उपजने दें.
भाग्यशाली रंग- गुलाबी
भाग्यशाली अंक- 9
मकर राशि:
इस वक्त सहज और शांत चित्त बने रहे. किसी भी तरह का जोखिम लेने से परहेज करें. इसका गलत असर आप की कार्य क्षमता पर भी पड़ सकता है. किसी बुरी खबर को सुनकर अपनी मनो स्थिति को विचलित ना होने दें. इसलिए धैर्य रखें. मार्केटिंग से जुडी जानकारियों को और ज्यादा हासिल करने की आवश्यकता है. वर्तमान परिस्थिति के कारन से कार्य प्रणाली में भी परिवर्तन होगा.
भाग्यशाली रंग- लाल
भाग्यशाली अंक- 3
कुंभ राशि:
आज पुरानी रुकी हुई पेमेंट वगैरा कलेक्ट करने के लिए अनुकूल वक्त है. इससे आर्थिक समस्या भी दूर हो जाएंगी. परंतु किसी नए कार्य की योजना बनाना अभी उचित नहीं है. नौकरी सेवारत लोग अपने कामों को बखूबी अंजाम देंगे. और उच्चाधिकारियों से रिश्ते भी बेहतर होंगे. विवाहित जीवन में छोटी-छोटी बातों को लेकर झगडे भी हो सकते हैं.
भाग्यशाली रंग- पीला
भाग्यशाली अंक- 8
मीन राशि:
बच्चों के गतिविधियों पर ख़ास नजर रखें. और साथ ही किसी गलत बात पर डांटने फटकारने की जगह प्रेम पूर्वक समझाने की मेहनत करें. आपके किसी जिद और अहम के कारण से मामा पक्ष के साथ रिश्तों में खटास आ सकती हैं. गलत मनोवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखें. पार्टनर से जुड़े बिज़नेस में आपसी तालमेल में कुछ परेशनी आ सकती हैं. किसी भी काम को लेकर पारदर्शिता रखना जरूरी है.
भाग्यशाली रंग- आसमानी
भाग्यशाली अंक- 8
यह भी पढ़े: आज का हिन्दू पंचांग 7 अप्रैल: गुरुवार के दिन इस शुभ मुहूर्त पर करें भगवान विष्णु की पूजा