राशिफल

Aaj Ka Rashifal: जानें किन राशियों के लिए शुभ हैं 14 October का दिन

Aaj Ka Rashifal: मेष राशि: आज का दिन आपके लिए फलदायक साबित हो सकता है. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हो सकती है.

मेष राशि

मेष राशि:

आज का दिन आपके लिए फलदायक साबित होगा. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हो सकती है. अपनी योग्यता और प्रतिभा से आप कोई विशेष उपलब्धि को हासिल करेंगे. आप अपने अहंकार के कारण खुद के बनते काम बिगाड़ सकते है. घर के कार्य की वजह से अपने काम पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाएंगे.
भाग्यशाली रंग- सफेद
भाग्यशाली रंग- 8वृष राशि

वृष राशि:

आज आपके रुके हुए सभी काम के आज बनने की पूरी संभावना है. दोपहर के बाद गृह स्थिति बहुत ही अनुकूल है. अपने सरे कार्य को अपनी निगरानी में ही करवाएं. अपने किसी भी काम में जीवनसाथी तथा परिवार के लोगों की सलाह लेना आपके लिए अच्छा साबित होगा.
भाग्यशाली रंग- क्रीम
भाग्यशाली अंक- 3मिथुन राशि

मिथुन राशि:

घर के सुख सुविधा संबंधी चीजों में खरीदारी करने की योजनाएं बनेंगी. अपने स्वभाव में सहजता व सौम्यता बनाकर रखना जरुरी है. साथ ही अपने बजट का भी ध्यान जरूर रखें. दूसरों पर ज्यादा भरोसा करने की जगह अपने फैसले को अहमिहात दें और साथ इस बात का भी की, ध्यान रखें कि घर की बातें बाहर ना निकले.
भाग्यशाली रंग- हरा
भाग्यशाली अंक- 3कर्क राशि

कर्क राशि:

आज का आपका दिन कुछ आशंका भरा जायेगा. अपने स्वभाव में अहंकार की भावना ना पैदा होने दे. इसकी वजह से आपके कुछ बनते हुए काम भी बिगड़ सकते हैं. भाइयों से भी किसी प्रकार का वाद विवाद होने की आशंका लग रही है, इसलिए अपने गुस्से पर काबू रखे. घर का वातावरण सुखमय बनाए रहेगा.
भाग्यशाली रंग- क्रीम
भाग्यशाली अंक- 8सिंह राशि

सिंह राशि:

आर्थिक गतिविधियों से जुडी कुछ लाभदायक योजनाएं बनेंगी. आप अपने व्यक्तिगत काम में भी अपना समय व्यतीत करेंगे, जिसकी वजह से आपको मानसिक रूप से शांति मिलेगी. फायदे के सोर्स भी बढ़ेंगे. घर के कार्यों के बीच आपका उचित सामंजस्य रहेगा, जिससे परिवारके लोगों के साथ संबंध आपस में सौहार्दपूर्ण बने रहेंगे.
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज
भाग्यशाली अंक- 8कन्या राशि

कन्या राशि:

आज के ग्रह गोचर आपके लिए लाभदायक होंगे. इनका भरपूर सम्मान व सहयोग करें .आज किसी भी प्रकार का कोई जरुरी निर्णय लेने से बचें. जीवन साथी के साथ चल रहे किसी तनाव को लेकर नकारात्मक असर आपके परिवार पर भी पड़ सकता है, इसलिए उसे आपस में बैठकर ही सुलझाने की कोशिश करें.
भाग्यशाली रंग- हरा
भाग्यशाली अंक- 3तुला राशि

तुला राशि:

घर में ख़ुशनुहमा भरा माहौल रहेगा, जिसमे अनुशासन बनाकर रखने में आप की एहम भूमिका रहेगी. दोस्तों के साथ घूमने फिरने में समय बर्बाद ना करके अपने घर परिवार पर अधिक ध्यान दें. इंपोर्ट एक्सपोर्ट से जुड़े कार्यो में महत्वपूर्ण उपलब्धियां मिलेंगी. किसी भी विपरीत लिंगी मित्र की वजह से घर में कुछ तनाव पैदा हो सकता है, इसलिए ऐसी दोस्ती से दूरी बनाकर रखें.
भाग्यशाली रंग- गुलाबी
भाग्यशाली अंक- 9वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि:

आज का आपका दिन शुभ रहेगा. दोस्तों व रिश्तेदारों से मिलना खुशनुमा रहेगा. आज आपकी पुरानी रुकी हुई पेमेंट आने की वजह सेआपको खुशी होगी. साथ ही ध्यान रखें कि घर के बड़े बुजुर्गों का आदर करें. विवाह से जुड़े रिश्ते मधुर बने रहेंगे.किसी भी कागज पर सिग्नेचर करने से पहले सभी पेपर्स की अच्छी तरह से जांच पड़ताल जरूर करें.
भाग्यशाली रंग- लाल
भाग्यशाली अंक- 6धनु राशि

धनु राशि:

आर्थिक गतिविधियां धीमी पड़ने की वजह से आज कुछ चिंता रह सकती हैं, परंतु यह कुछ समय की है, इसलिए ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है. जरा सी असावधानी आपसी संबंधों में अलग करवाने वाली नौबत ला सकती है. घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा. किसी पुराने दोस्त से मुलाकात बीती यादों को ताजा करेगी.
भाग्यशाली रंग- पीला
भाग्यशाली अंक- 5मकर राशि

मकर राशि:

जिस लक्ष्य को आप प्राप्त करने के लिए इतने समय से मेहनत कर रहे थे, आज उसका परिणाम हासिल
होंगे. इसलिए आशावादी बने रहे. घर के बड़े बुजुर्गों का हमेशा सम्मान में करते रहे और उसमे कभी भी कोई कमी ना आने दें. अपने किसी भी कार्य में जीवन साथी की सलाह जरूर लें, इससे आप का मनोबल पड़ेगा तथा आपसी संबंध अच्छे रहेंगे.
भाग्यशाली रंग- आसमानी
भाग्यशाली अंक- 2कुंभ राशि

कुंभ राशि:

आज का आपका दिन आशंका भरा होगा. नजदीकी यात्रा बन सकती है, जोआपके लिए लाभदायक साबित होगी. इस समय आपके अंदर दो कमियां है, जैसे की गुस्सा और दूसरा जिद्दी स्वभाव, इनकी वजह से आपके बनते कामों को पुरहोने में दिकत आ सकती है, इसलिए थोड़ा सावधान रहें. जरा सी असावधानी आपके लिए नुकसान का कारण भी बन सकती है.
भाग्यशाली रंग- जामुनी
भाग्यशाली अंक- 1मीन राशि

मीन राशि:

भाग्य की अपेक्षा कर्म पर विश्वास अधिक रखें और कर्म से ही भाग्य का निर्माण होता है. आपकी योग्यता व काम को करने की क्षमता आपके लिए नई उपलब्धियां तैयार करेगी. अपनी परेशानियों को जीवन साथी व पारिवारिक सदस्यों का साथ जरूर ले. समस्या का समाधान निकालने के लिए अनुभवी व्यक्तियों के साथ विचार विमर्श करें.
भाग्यशाली रंग- केसरिया
भाग्यशाली अंक- 5

Aadhya technology

यह भी पढ़े: 14 October Aaj Ka Panchang: जानें गुरुवार के राहुकाल व दिशाशूल की स्थिति

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button