राशिफल

Astrology News: ऐसे लोगों से रहे सावधान, इनकी फितरत में होता है धोखा देना

Astrology News: जानें ऐसी कौन सी राशियां हैं जो कभी भी आपको धोखा दे सकती हैं, इन राशियों के लोगों से अपने सीक्रेट्स थोड़ा सोचकर शेयर करें

Astrology News: ‘ठोकर खाकर ना संभले तो क्या संभले’ यह कहावत सटीक बैठती है उन लोगों पर जो ज़िंदगी में एक बार धोखा ज़रूर खा चुके हैं। धोका जान से दिया जाए या अनजाने में दिया जाए, इसका मकसद सिर्फ ठेस पहुंचाना ही होता है।

अगर बात करें राशियों की तो, कुछ राशियों के लोगों में धोखा देने की आदत सी होती है, या वह कुछ विशेष स्थितियों में ऐसा करने से खुद पर काबू नहीं रख पाते।

तो आइये जानते हैं ऐसी ही कुछ राशियों के बारे में, जिनसे दिल की बाते शेयर करने से पहले थोड़ा सोच लेना चाहिए।

1. सिंह राशि (Leo)

leo zodiac sign

सिंह राशि के लोग नेचर से खुशमिज़ाज होते हैं और वह लोगों से घुलने मिलने में ज़्यादा वक्त नहीं लगते हैं। या तो यूं कहें कि लोग इनकी तरफ काफी आसानी से आकर्षित हो जाते हैं। इन्हे अपंने घेरे राज़ बचाने से बचे क्योंकि खुद को बचाने के लिए कभी भी आप के राज़ उजागर करने से पीछे नहीं हटेंगे।

2. धनु राशि (Sagittarius)

sagitarrius zodiac sign

धनु राशि के जातक थोड़े सेल्फिश (स्वार्थी) होते हैं। वह केवल तब तक ही आपके साथ अच्छा बर्ताव करते हैं जब तक उनको अपना फायदा दिख रहा हो। यदि उनका आपसे कोई फायदा नहीं निकलर हो तो वे आपको छोड़कर किसी और के साथ जाने में देरी नहीं लगाएंगे।

3. मीन राशि (Pisces):

pisces zodiac sign

इस राशि के जातक जितने बुद्धिमान होते हैं, उतने ही चालाक भी होते हैं। हालांकि वैसे तो मीन राशि के लोग अच्छे होते हैं, लेकिन इन पर जब कोई बात आ जाए तो यह किसी को माफ़ नहीं करते। इतना ही नहीं बल्कि अपने मामूली से फायदे के लिए किसी के भी राज़ खोल सकते हैं।

 Insta loan services

ये भी पढ़े: Rohini Court Shootout: रोहिणी कोर्ट शूटआउट मामले में बड़ा खुलासा

Rahil Sayed

राहिल सय्यद तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे हैं। इन्होंने दिल्ली से सम्बंधित बहुत सी महत्वपूर्ण घटनाओं और समाचारों को अपने लेखन में प्रकाशित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button