Daily Horoscope: वृश्चिक राशि वालों पर बरस सकती है लक्ष्मी जी की कृपा
मेष राशि: आज का दिन आपके लिए उत्तम है. तनाव भरे रोज के कार्य राहत पाने के लिए कुछ वक्त खुद के लिए भी बेशक निकालें.

मेष राशि:
आज का दिन आपके लिए उत्तम है. तनाव भरे रोज के कार्य राहत पाने के लिए कुछ वक्त खुद के लिए भी बेशक निकालें. हांलाकि धार्मिक और आध्यात्मिक काम के प्रति आप का झुकाव बढ़ेगा. परिवार में
बड़े बुजुर्गों की किसी बात की भी अनादर ना करें. इससे परिवार का वातावरण भी बिगड़ सकता है. पति-पत्नी में आपसी सुधार बना रहेगा. लेकिन कभी-कभी आपका गुस्सा घर की व्यवस्था को खराब कर सकता है.
भाग्यशाली रंग– आसमानी
भाग्यशाली रंग– 3
वृष राशि:
वक्त उत्तम है. किसी भी काम में जल्दबाजी की जगह शांतिपूर्ण ढंग से कार्य को निपटाने की मेहनत करें. स्थिति आपके पक्ष में रहेंगी. कुछ खास लोगों के साथ मुलाकात होने से मन में ख़ुशी रहेगी, और किसी खास बात पर बातचीत भी होगी. अगर लोन लेने की स्थिति बन रही है तो अपनी जरुरत से ज्यादा न लें, वरना आर्थिक परेशानी बढ़ सकती है. जीवनसाथी और घरवालों को साथ रहेगा. जिससे आप अपने कार्य पर पूरा ध्यान लगा पाएंगे.
भाग्यशाली रंग- सफेद
भाग्यशाली अंक– 6
मिथुन राशि:
किसी काम में नाकामी हासिल होने से अपने मनोबल को गिरने ना दें. करीबी दोस्तों की साहयता आपको राहत देगा. व्यवसायिक जगह की आंतरिक प्रबन्ध पर सुधार लाना आवश्यक है. मार्केटिंग से जुडी गतिविधियों में विजय प्राप्त होगी. किसी पर भरोसा करने की जगह हर निर्णय खुद से लें. वैवाहिक जीवन में मधुरता रहेगी. परिवार में अच्छा माहौल बना रहेगा.
भाग्यशाली रंग– हरा
भाग्यशाली अंक– 2
कर्क राशि:
परिवार में नवीनीकरण से जुड़े काम में व्यस्तता रहेगी. और किसी खास काम के प्रति भी वक्त बिताएंगे. कभी कभी परेशानी आने पर आप अपना साहस खो सकते है. आज भी ग्रह स्थिति कुछ ऐसी ही बनी हुई है, इसलिए खुद पर भरोसा रखें. बिजनेस में किसी गंभीर इंसान की सहायता से फायदेमंद ऑर्डर मिलेंगे. जोकि धन संबंधी नजरिये से फायदेमंद रहेंगे. पति-पत्नी के रिश्तों में मधुरता रहेगी.
भाग्यशाली रंग– सफेद
भाग्यशाली अंक– 5
सिंह राशि:
मीडिया और किसी ख़ास व्यक्ति द्वारा कुछ नई जानकारियां और खबर भी मिलेंगे. जिस पर तामील करना आपको लाभ देगा. गैर कानूनी काम में रुचि ना लें, नहीं तो किसी सरकारी मामले में फंस सकते हैं. धन आने के साथ-साथ खर्चे भी बढ़ कर आएंगे. इस वक्त कोई भी व्यवसायिक निवेश करने से पहले गहराई से सोच विचार करना जरूरी है.
भाग्यशाली रंग- सफेद
भाग्यशाली अंक– 1
कन्या राशि:
आज ज्यादातर काम नियत वक्त और योजना के साथ निपटते जाएंगे. और रोज के काम की भागदौड़ से कुछ सुकून मिलेगा. यदि कोई सरकारी कार्य रुका हुआ है, तो आज उसके हल होने की आशंका है. बिजनेस की योजना और सभी कार्य को सीक्रेट रखें किसी के साथ भी शेयर न करें. कोई अधिकारी ही आपकी गतिविधियों का गलत फायदा उठा सकता है. परिवार के बड़े लोगों की राय आपके लिए लाभदायक रहेगी.
भाग्यशाली रंग– हरा
भाग्यशाली अंक– 6
तुला राशि:
घर में किसी जरुरी विषय पर आपकी सलाह को एहम महत्व दिया जाएगा. महिलाएं अपने काम को बहुत आत्म विश्वास और लगन से करने में समर्थ रहेंगी. बिजनेस में भी तेज़ी आएगी. सरकारी नौकरी करने वाले अधिकारी को तरक्की के अवसर मिलेंगे. पति-पत्नी के रिश्तें मधुर रहेंगे और एक दूसरे की बात और सलाह को महत्त्व देंगे. प्रेम संबंधों में भी मज़बूती बानी रहेगी.
भाग्यशाली रंग– लाल
भाग्यशाली अंक– 3
वृश्चिक राशि:
पिछले कुछ वक्त से चल रही किसी परेशानी से राहत मिलेगी. सामाजिक और राजनीतिक चक्कर
भी बढ़ेगा. अपना वर्चस्व बनाकर रखने के लिए वक्त श्रेष्ठ है. परिवार में रिश्तेदारों का आना होगा. आपसी मेल मिलाप से खुशी भरा माहौल नहीं तो कुछ वक्त उनके साथ जरूर बिताएँगे. अपनी योजनाओं और गतिविधियों के बारे में किसी से भी वाद ना करें. उपलब्धियों वाला समय है.
भाग्यशाली रंग– आसमानी
भाग्यशाली अंक– 8
धनु राशि:
घर के लोंगो के साथ घर के सभी काम में बेहतरीन वक्त बिताएंगे. जिससे परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा. सामान्य व्यक्तियों के साथ व्यवहार करते वक्त सतर्क रहें, बिना मतलब बदनामी या झूठा आरोप लगने की आशंकाहै. गुस्से और कटु भाषा का इस्तेमाल करने से परहेज करें. इससे हालत बिगड़ सकती है. नौकरी वाले लोगों को अचानक ही नौकरी से ही जुडी कुछ शुभ सूचना मिल सकती है. वैवाहिक जीवन में मधुरता रहेगी.
भाग्यशाली रंग– पीला
भाग्यशाली अंक– 9
मकर राशि:
आज का दिन आपके लिए बहुत फलदायक है. आज आपके सपने साकार होंगे. विद्यार्थियों और युवाओं को अपने भविष्य से जुडी योजनाओं को फलीभूत करने का मौका हासिल होगा. आलस तथा लापरवाही को अपनी रोज के काम में स्थान दे, नहीं तो इस कारण से आपके जरुरी काम में बाधा आ सकते हैं. बिजनेस से जुड़े नए एग्रीमेंट होने की संभावना है. आज कुछ वक्त परिवार के साथ शॉपिंग, डिनर आदि जैसे कामो में भी बिताएं
भाग्यशाली रंग– सफेद
भाग्यशाली अंक– 2
कुंभ राशि:
इस वक्त ग्रह स्थिति आपके शख़्सियत को और ज्यादा प्रभावशाली बना रही है. धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों में कुछ वक्त बिताने से आप बहुत ही अच्छा महसूस करेंगे. कभी-कभी आपके अंदर महत्वपूर्ण भावना आ जाती है. जिसके कारण से कुछ रिश्तों में तनाव भी हो जाता है. काम सही वक्त पर बनते रहेंगे. कुछ वक्त भाई बहनों के साथ भी बिताएं. इससे रिश्तो में और ज्यादा मजबूती आएगी.
भाग्यशाली रंग– बैंगनी
भाग्यशाली अंक– 1
मीन राशि:
इस वक्त प्रकृति आपके लिए लाभदायक अवसर बना रही है. किसी पॉलिसी पर पैसा लगाने की सोच रहे हैं, उस पर अभी निर्णय ले. व्यक्तिगत कामो के प्रति किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतें. आय के साथ-साथ व्यय की भी अधिकता रहेगी. इस वक्त रुपए पैसे के मामले मे सारे निर्णय खुद ही ले. बिज़नेस से जुड़ा कुछ नया अनुबंध हासिल होगा. जो की बहुत ही फलदायक रहेगा.
भाग्यशाली रंग– क्रीम
भाग्यशाली अंक– 5
यह भी पढ़े: Aaj Ka Hindu Panchang: जानिए 8 दिसंबर का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल