राशिफल

horoscope Daily 18 December 2021: इन चार राशि के लोगों को आज मिलेगा भाग्य का पूरा साथ

मेष राशि: आज ग्रह स्थिति उत्तम बनी हुई है. किसी नजदीकी व्यक्ति का साथ मिलने से खुद को भावना रूप से काफी मजबूत महसूस करेंगे.

मेष राशि

मेष राशि:

आज ग्रह स्थिति उत्तम बनी हुई है. किसी नजदीकी व्यक्ति का साथ मिलने से खुद को भावना रूप से काफी मजबूत महसूस करेंगे. युवा वर्ग अपने श्रम तथा योग्यता से टारगेट को प्राप्त करने में समर्थ रहेंगे. कुछ घर के मसलों को लेकर भाइयों के बीच मनमुटाव हो सकता है. आपसी रिश्तों में खटास ना आने दे.
भाग्यशाली रंग- पीला
भाग्यशाली अंक- 9 वृष राशि

वृष राशि:

आज भावनाओं में आने की जगह प्रेक्टिकल और कुछ स्वार्थ की भावना अपने बर्ताव में लाएं. अनजान लोगों से बिज़नेस करते वक्त थोड़ी दूरी बना कर रखना बहुत जरूरी है. और अपनी जरुरी बातें किसी से भी शेयर ना करें. फालतू के कामो में वक्त को बर्बाद ना करें. व्यक्तिगत समस्या रहेंगी. इस वक्त तनाव लेने की जगह विवेक और शांति से कार्य लें. अपनी पुरानी गलतियों पर सोच विचार करें और उनसे कुछ सीख ले.
भाग्यशाली रंग- हरा
भाग्यशाली अंक- 8मिथुन राशि

मिथुन राशि:

आज का वक्त कुछ मिले-जुले असर वाला है. दूसरों से किसी प्रकार की उम्मीद न रखने की जगह खुद ही अपने सभी कामो को अंजाम दे, तो ऐसा करना आपके लिए बहुत ज्यादा सही रहेगा. परिवार में किसी विवाह योग्य सदस्य के रिश्ते की बात भी चल सकती है. काम में सभी गतिविधियां पहले की तरह ही रहेंगी। नया कार्य शुरू करने से पहले एक बार फिर सोचलें, और ऑफिस के सहयोगियों के साथ किसी बात पर झगडे वाली स्थिति भी बन सकती है,
भाग्यशाली रंग- गुलाबी
भाग्यशाली अंक- 8 कर्क राशि

कर्क राशि:

आज किसी बात को लेकर चल रहा तनाव जो की बातचीत के जरीये सफल होगा. कोई जरुरी सुचना भी हासिल होगी. पारिवारिक व्यवस्था को लेकर आपकी कोशिशें पूरी होंगी. किसी दोस्त की आर्थिक परेशानी में उसका साथ देना पड़ सकता है, लेकिन अपने बजट का भी जरूर ध्यान रखें. युवाओं की दोस्ती में नज़दीकियां आने से प्रेम संबंध उपज सकते हैं
भाग्यशाली रंग- लाल
भाग्यशाली अंक- 3 सिंह राशि

सिंह राशि:

आज की ग्रह स्थिति उत्तम है. धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों में भी आपका ख़ास रुझान रहेगा. इससे आप अपने अंदर अद्भुत शांति तथा ऊर्जा महसूस करेंगे. नन्हे मेहमान की के आने की शुभ समाचार भी मिल सकती हैं. पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बात को लेकर झगडे वाली स्तिथि पैदा होने की आशंका है. प्रेम संबंधों का खुलासा होने का भी भय है.
भाग्यशाली रंग- पीला
भाग्यशाली अंक- 9 कन्या राशि

कन्या राशि:

किसी के परेशान होने पर उसका मजाक न उड़ाएं. इससे आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं. किसी के साथ भी उधारी का मामला बिल्कुल ना रखें. इस वक्त ज्यादा मेलजोल भी रखना सही नहीं है, इसलिए बेहतर है कि अपने काम में ही व्यस्त रहें. साझेदारी के बिजनेस में लाभदायक स्थितियां बनेंगी. ऑफिस में कार्य ज्यादा रहने के कारण से परेशानी बढ़ सकती है.
भाग्यशाली रंग- आसमानी
भाग्यशाली अंक- 6 तुला राशि

तुला राशि:

फाइनेंस से जुडी सभी चिंता दूर होने से आप तनाव मुक्त रहेंगे और साथ ही जीवन के प्रति अच्छी नज़र भी बनी रहेगी. लेकिन आज अचानक ही किसी ऐसे इंसान के साथ संपर्क बनेंगे जो कि आपके लिए फलदायक साबित होंगे. कोई धार्मिक यात्रा भी संभव है. जल्दबाजी मैं कोई भी फैसला ना लें. ध्यान रखें कि कुछ लोग आपसे जलन की भावना की वजह से मानहानि या अफवाह फैलाने जैसी गतिविधि कर सकते हैं.
भाग्यशाली रंग- हरा
भाग्यशाली अंक- 5 वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि:

आज घर में भविष्य से जुडी कोई योजना पर काम होगा. पिछले कुछ वक्त से चल रही उथल-पुथल से भी काफी सुकून मिलेगा. घर के बड़े बुजुर्गों के अनुभवों और सलाह का भी अनुसरण जरूर करें. नुकसान होने की आशंका है, इसलिए सावधान रहें, पड़ोसियों के साथ किसी छोटी सी बात को लेकर झगड़ा हो सकता है. जीवनसाथी और परिवार वालो के साथ सुखद वक्त व्यतीत होगा.
भाग्यशाली रंग- नीला
भाग्यशाली अंक- 7 धनु राशि

धनु राशि:

आज किसी अनुभवी तथा धार्मिक प्रवृत्ति के इंसान से मुलाकात होने से आप की विचारधारा में भी काफी हद तक बदलाव. पिछले कुछ वक्त से आप जिस काम को लेकर मेहनत कर रहे थे, अब उससे जुड़े शुभ नतीजे भी प्राप्त होंगे. कोई भी नया निवेश करने से पहले उसके लाभ हानि से जुडी पूरी जानकारी जरूर लें, क्योंकि इस वक्त नुकसान होने जैसी स्थिति भी बन रही है.
भाग्यशाली रंग- पीला
भाग्यशाली अंक- 3मकर राशि

मकर राशि:

अगर आज तनाव जैसी स्थिति बने तो कुछ वक्त एकांत में अवश्य मनन करने में लगाएं, आपको समाधान जरूर मिलेगा. साथ ही किसी ख़ास व्यक्ति से जुड़े कोई बुरी घटना घटने से मन उदास रहेगा. कुछ वक्त बच्चों के साथ भी जरूर बिताएं. मीडिया तथा इंटरनेट से जुड़े सभी कार्यों में ख़ास सफलता मिल सकती है. आर्थिक स्थिति भी अच्छी हो जाएगी. लेकिन जल्द ही सफलता पाने के चक्कर में किसी भी गलत तरीके के कामो को न पकडे.
भाग्यशाली रंग- केसरिया
भाग्यशाली अंक- 8 कुंभ राशि

कुंभ राशि:

इस वक्त ग्रह गोचर अनुकूल बने हुए है. इस बेहतरीन वक्त का पूरा फायदा उठाएं. घर के किसी शादी योग्य सदस्य के लिए उत्तम रिश्ता आने की संभावना है. बच्चे अपने पढ़ाई के प्रति पूरी तरह सावधान रहेंगे. किसी की भी गलत सलाह पर अमल करना से आपको हानि पहुँच सकती है. दिल की जगह दिमाग से फैसले लें. नौकरी वाले लोगों को जरूरी काम की जिम्मेदारी मिल सकती है.
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज
भाग्यशाली अंक- 1 मीन राशि

मीन राशि:

व्यक्तिगत कामो को लेकर व्यस्तता रहेगी, लेकिंन अपनी रुचि पूर्ण कामो में भी कुछ वक्त जरूर व्यतीत करें, इसे आप खुद को सकारात्मक तथा ऊर्जावान महसूस करेंगे. नजदीकी रिश्तो के साथ भी आपसी तालमेल उत्तम बना रहेगा. बिजनेस से जुडी उपलब्धियां हासिल होंगी. इस वक्त आर्थिक स्थिति अभी एक जैसी ही रहेगी. इस वक्त मार्केटिंग से जुड़े सभी कामों पर ज्यादा ध्यान दें.
भाग्यशाली रंग- लाल
भाग्यशाली अंक- 2

Aadhya technology

यह भी पढ़े: Aaj Ka Hindu Panchang: जानिए 18 दिसंबर का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button