Horoscope Today 11 January: मंगलवार को मंगल रहेंगे इन राशियों के लिए मंगलकारी
Horoscope Today 11 January: मेष राशि: आज किसी ख़ास व्यक्ति के साथ से कोई काम पूरा करने में सफल रहेंगे. उनका साथ आपकी हिम्मत

मेष राशि:
आज किसी ख़ास व्यक्ति के साथ से कोई काम पूरा करने में सफल रहेंगे. उनका साथ आपकी हिम्मत और हौसले को भी बढ़ावा देगा. आज अपनी सारी कमजोरी पर काबू पाने में सफल रहेंगे. आज घर में कोई मांगलिक योजना भी बन सकती है. इस वक्त बिजनेस से जुड़े नए अवसर प्राप्त होंगे. काम में आज ज्यादा मेहनत हो सकती है.
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज
भाग्यशाली अंक- 3
वृष राशि:
अपनी कार्यप्रणाली को और ज्यादा उच्च बनाने से आपको योग्य नतीजे हासिल होंगे. आज की ग्रह स्थिति बहुत उत्तम है, लेकिन खर्चों की अधिकता होने के कारण, आपका बजट बिगड़ सकता है. इसलिए परेशान होने की बजाए व्यर्थ के खर्चों पर कंट्रोल रखें. आज नए कामों को शुरू करने के लिए वक्त उत्तम है.
भाग्यशाली रंग- हरा
भाग्यशाली अंक- 5
मिथुन राशि:
आज का दिन आपके लिए फलदायक रहेगा. इस वक्त ग्रह स्थिति काफी धनदायक बनी हुई है. आपका पूरा ध्यान निवेश से जुड़े गतिविधियों में ही होना चाहिए. और इसमें आपको सफलता भी हासिल होगी. बच्चो की पढ़ाई से जुडी किसी परेशानी का भी हल होगा. साथ ही मेहनत के अनुकूल नतीजे भी सामने आएंगे.
भाग्यशाली रंग- गुलाबी
भाग्यशाली अंक- 6
कर्क राशि:
आज कई तरह के कामों में व्यस्तता रहेगी. यदि आप नया व्हीकल खरीदने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए वक्त अच्छा है. गौरवपूर्ण लोगों से मिलना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए कामों में बदलाव लाने की जरूरत है. कामकाज को लेकर कोई आसपास की यात्रा करनी पड़ सकती है, जोकि लाभदायक रहेगी.
भाग्यशाली रंग- लाल
भाग्यशाली अंक- 9
सिंह राशि:
आज का दिन कुछ मिले-जुले असर वाला रहेगा. दोपहर के बाद परिस्थितियां आपके हित में बेहतरीन होंगी. साथ भी आज कोई जरुरी खबर मिलने से आप अपनी योजनाओं को भी सही अंजाम देने में सफल रहेंगे. पूंजी निवेश करने से जुडी सभी योजना भी सार्थक रहेगी. किसी भी तरह की समस्या में तजरबाकार इंसान की सलाह लेना सही रहेगा.
भाग्यशाली रंग- पीला
भाग्यशाली अंक- 3
कन्या राशि:
आज का आपका दिन कुछ आशंका भरा रहेगा. आज भाइयों के साथ चल रहे झगड़ो को सुलझाने के लिए मेहनत करेंगे. आज जल्दबाजी और अति उत्साह के कारण से कोई बना बनाया कार्य खराब हो सकता है. और साथ भी रिश्तों में भी खटास आ सकती हैं, हालांकि स्थिति जल्द ही संभल जाएंगी. पारिवारिक व्यस्तता के कारण से काम पर ज्यादा वक्त नहीं दे पाएंगे.
भाग्यशाली रंग- जामुनी
भाग्यशाली अंक- 7
तुला राशि:
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहेगा. आज आसपास का माहौल ख़ुशनुमाह रहेगा. किसी भी काम को शुरू करने से पहले उसके लिए सही तरीके से प्लानिंग कर ले. सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में भी आपकी अभिवृत्ति रहेगी. किसी ख़ास यात्रा पर भी जाने के योग बन सकते है.
भाग्यशाली रंग- नीला
भाग्यशाली अंक- 8
वृश्चिक राशि:
आज का दिन कुछ आश्चर्यजनक रहेगा. साथ ही ध्यान रखें कि आपके कुछ करीबी लोग ही आपके कामों में रुकावट डाल सकते हैं. आपकी कोई भी योजना आज सामान्य ना हो. किसी भी तरह की यात्रा को स्थगित रखना ही बेहतर रहेगा. यह वक्त अपने निजी और बाहरी गतिविधियों पर पूरा ध्यान देने का है. घर में मेहमानों के आने से ख़ुशी भरा माहौल रहेगा.
भाग्यशाली रंग- गहरा पीला
भाग्यशाली अंक- 3
धनु राशि:
आज आपकी दिनचर्या और कार्यप्रणाली में कुछ बदलाव आएंगे. ऐसा करना आपके लिए फलदायक रहेगा. आज प्रॉपर्टी से जुड़ा कोई रुका हुआ सरकारी कार्य आज पूरा हो सकता है. अगर परिवार की देखरेख और परिवर्तन से जुडी कोई प्लानिंग है, तो यह वक्त उसके लिए बहुत ही सही है. बिज़नेस से जुड़े कामों को लेकर किसी ख़ास विषय पर चर्चा हो सकती है.
भाग्यशाली रंग- लाल
भाग्यशाली अंक- 9
मकर राशि:
आज का दिन आपके लिए फलदायक रहेगा. बच्चों की पढ़ाई और करियर को लेकर कोई अच्छी खबर मिलेगी. जिससे बहुत ज्यादा सुकून और खुशी प्राप्त होगी. कोई घर का पुराना मसला हल होने से आपको बेहद राहत मिलेगी. फाइनेंस से जुड़े कई काम आज संपन्न हो सकते है. इनकम टैक्स, लोन आदि से जुड़ा किसी प्रकार का झगड़ा भी हो सकता है. इसलिए अपनी फाइलें और पेपर को संभाल कर रखें.
भाग्यशाली रंग- सफेद
भाग्यशाली अंक- 6
कुंभ राशि:
आज आप अपनी सकारात्मक सोच के साथ घर और बिज़नेस से जुडी किसी भी समस्या का हल निकालने में आप सफल रहेंगे. धार्मिक कामों के प्रति भी आपका रुझान भी बढ़ेगा. आज सभी चुनौतियों को अपनाएं, जो की आपके लिए विकास के भी मार्ग खोलेगी. जोखिम वाले सभी कामों में बिल्कुल भी रुचि ना लें.
भाग्यशाली रंग- हरा
भाग्यशाली अंक- 5
मीन राशि:
आज का दिन आपके लिए मिले-जुले प्रभाव वाला रहेगा. इंश्योरेंस, लोन या पॉलिसी से जुड़े सभी बिजनेस में आपके लिए लाभदायक स्थितियां बनी रहेंगी. प्रॉपर्टी से जुड़े कार्य भी अच्छे से पूरे होंगे. ऑफिस में अधिकारियों और बॉस के साथ रिश्ते में खटास ना आने दे. ट्रांसफर संबंधी सभी कामों में बाधा रहेगी.
भाग्यशाली रंग- बादामी
भाग्यशाली अंक- 1
यह भी पढ़े: Daily Panchang 11 January: जानें आज का शुभ मुहूर्त, राहु काल और ग्रह-नक्षत्र की चाल