Horoscope Today 18 February: मिथुन राशि वाले जातकों को कानूनी मामलों से मिलेगी राहत
Horoscope Today 18 February: मेष राशि: आज का वक्त अनुकूल है. सिर्फ व्यवस्थित दिनचर्या तथा योजनाएं बनाने की आवश्यकता है.

मेष राशि:
आज का वक्त अनुकूल है. सिर्फ व्यवस्थित दिनचर्या तथा योजनाएं बनाने की आवश्यकता है. उसमे निश्चित ही आपको अच्छे नतीजे हासिल होंगे. विद्यार्थियों को भी प्रतिस्पर्धा से जुड़े कामों में अपनी मेहनत के अनुकूल परिणाम मिलने वाले हैं. इस वक्त पब्लिक रिलेशन आपके लिए बिज़नेस संबंधी नए स्त्रोत पैदा कर सकते हैं.
भाग्यशाली रंग- लाल
भाग्यशाली अंक- 9
वृष राशि:
आज अपनी ऊर्जा को सकारात्मक रूप में प्रयोग करें. अपने ईगो तथा ज्यादा आत्म विश्वास जैसी कमियों पर कंट्रोल करने का प्रयास करें. इस वक्त ज्यादा मेलजोल न बढ़ाकर अपने कार्य से ही मतलब रखना बेहतर रहेगा . वक्त धैर्य और शांति रखने का है. आय के साधन भी सामान्य ही रहेंगे.
भाग्यशाली रंग- सफेद
भाग्यशाली अंक- 6
मिथुन राशि:
घर में सदस्यों के बीच चल रही गलतफहमी किसी की मध्यस्थता से दूर करने की मेहनत करें. निश्चित ही सफलता हासिल होगी. घर का माहौल ख़ुशनुमाह रहेगा. आप अपनी योग्यता तथा प्रतिभा के बल पर कोई उपलब्धि भी हासिल कर लेंगे. कुल मिलाकर दिन सुखद बीतेगा. आलस को अपने ऊपर ना आने दें, क्योंकि यह वक्त मेहनत और परिश्रम करने का है.
भाग्यशाली रंग- हरा
भाग्यशाली अंक- 5
कर्क राशि:
स्वास्थ्य कुछ नरम होने के कारण से सभी कार्य अधूरे रह सकते है, परंतु चिंता न करें. घर के सदस्यों का साथ बना रहेगा. पड़ोसियों के साथ किसी भी प्रकार के झगडे में न पड़े.l अपने विचारों तथा बर्ताव को संयम में रखें. ऑफिस का कार्य घर पर ही करना पड़ेगा, लेकिन कार्य की अधिकता की वजह से तनाव रह सकता है.
भाग्यशाली रंग- बादामी
भाग्यशाली अंक- 2
सिंह राशि:
अगर आज प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त से जुडी कोई योजना बन रही है तो उस संदर्भ में अभी और ज्यादा सोच-विचार करने की आवश्यकता है. किसी भी अनजान व्यक्ति पर ज्यादा भरोसा न करें. इसी के साथ इस वक्त दूसरों के साथ सामान्य दूरी बनाकर रखना भी आपके लिए जरूरी है. किसी भी खास कार्य को करते वक्त अपने भाइयों या दोस्तों का साथ लेने से स्थिति में सुधार आएगा.
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज
भाग्यशाली अंक- 1
कन्या राशि:
आज का वक्त कुछ चुनौतीपूर्ण बीतेगा. बिज़नेस के प्रति और ज्यादा गंभीरता और मेहनत की आवश्यकता है. नौकरी मैं भी छोटी-मोटी परेशानी आ सकती है, परंतु उस वक्त रहते ही, उनका हल भी निकल आएगा. बॉस और अधिकारियों के साथ रिश्ते मधुर बनाकर रखें. जीवन साथी और घर के सदस्यों के साथ मनोरंजन में सुखद वक्त बीतेगा.
भाग्यशाली रंग- हरा
भाग्यशाली अंक- 5
तुला राशि:
अगर प्रॉपर्टी और वाहन खरीदने की योजना है तो आज उसे क्रियान्वित करें. हालांकि आज किसी खास काम में आपको सफलता पाने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत की जरूरत है, लेकिन आपको जरूर ही उसमे कामयाबी मिलेगी. बिज़नेस से जुड़े कामों में सावधानी बरतने की जरूरत है. किसी भी बिज़नेस यात्रा को स्थगित रखें.
भाग्यशाली रंग- गुलाबी
भाग्यशाली अंक- 6
वृश्चिक राशि:
आज खर्चों की अधिकता रहेगी. किसी के निजी मामले में बिन मांगे सलाह न दें, नहीं तो आपकी मान हानि हो सकती है. नजदीकी रिश्तो की मदद करने से पहले अपने बजट का भी ध्यान जरूर रखें. पति-पत्नी के बीच आपसी साथ और सामंजस्य उचित बना रहेगा. प्रेम संबंधों में एक-दूसरे के प्रति भावना लानी जरूरी है.
भाग्यशाली रंग- लाल
भाग्यशाली अंक- 9
धनु राशि:
ग्रह स्थिति आपके अनुकूल है. आपको अपनी योग्यता तथा प्रतिभा के बल पर उचित नतीजे प्राप्त होंगे. उन्नति का भी कोई मार्ग भी खुलेगा. युवा वर्ग अपने किसी प्रोजेक्ट को पूरा कर लेने से राहत महसूस करेंगे. इस वक्त कोई भी बिज़नेस में फैसला लेने में जल्दबाजी ना करें. इसलिए बेहतर होगा कि किसी अनुभवी इंसान से सलाह मशवरा लें.
भाग्यशाली रंग- पीला
भाग्यशाली अंक- 3
मकर राशि:
आज किसी राजनैतिक और प्रभावशाली इंसान से मुलाकात हो सकती है. आप अपनी मेहनत के मुताबकि अपने काम को अंजाम देने में सफल रहेंगे. कार्य का बोझ ज्यादा रहेगा, लेकिन उसके उचित नतीजे मिलने से आप थकान दूर हो जाएंगे. किसी भी काम में पक्के बिल का इस्तेमाल करें. बिज़नेस से जुड़े सरकारी मामलों में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है.
भाग्यशाली रंग- आसमानी
भाग्यशाली अंक- 8
कुंभ राशि:
किसी नजदीकी रिश्तेदार के साथ चल रहा मनमुटाव आज सुलझ सकता है. मनोरंजन तथा सुख-सुविधा से जुडी गतिविधियों में आपका बेहतरीन वक्त बीतेगा. किसी धार्मिक संस्था के प्रति भी आपका उचित योगदान रहेगा. पार्टनरशिप से जुडी गतिविधियों में पारदर्शिता रखना भी आवश्यक है. बिज़नेस में विस्तार संबंधी योजनाएं सफल रहेंगी.
भाग्यशाली रंग- नीला
भाग्यशाली अंक- 8
मीन राशि:
सोसाइटी और सामाजिक गतिविधियों में आपका योगदान आपके बर्ताव को और ज्यादा निखारेगा. आज कोई रुका हुआ कार्य अचानक ही बन सकता है, जिसके कारण से विजय हासिल करने जैसी फीलिंग रहेगी. किसी भी झगड़ा या वाद-विवाद में न पड़ें. इसके कारण से कोई लक्ष्य आपके हाथ से निकल सकता है. भाइयों के साथ अपना रिश्ता मधुर बनाकर रखें.
भाग्यशाली रंग- केसरिया
भाग्यशाली अंक- 3
यह भी पढ़े: Today panchang 18 February: जानें आज का मुहूर्त और शुभ योग का समय