राशिफल

Horoscope Today 2 February: रिश्तों में जल्दबाजी न दिखाएं कुंभ राशि के लोग

Horoscope Today 2 February: मेष राशि: फालतू की गतिविधियों में वक्त बरबाद ना करें. इस वक्त घर और काम के बीच भी अपना तालमेल बनाकर रखने में थोड़ी सी परेशानी होगी.

मेष राशि

मेष राशि:

फालतू की गतिविधियों में वक्त बरबाद ना करें. इस वक्त घर और काम के बीच भी अपना तालमेल बनाकर रखने में थोड़ी सी परेशानी होगी. व्यर्थ के मैं भी बहुत ज्यादा वक्त व्यतीत हो जाएगा. रिस्क प्रवृत्ति के कामों से दूर रहें, नहीं तो आपके कई जरुरी काम बीच में अटक सकते हैं. पति-पत्नी का आपसी तालमेल भी उत्तम बना रहेगा. परिवार में ख़ुशनुमाह वातावरण बना रहेगा. लेकिन परंतु दिल के मामले में धोखा भी मिल सकता है.
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज
भाग्यशाली अंक- 3
वृष राशि

वृष राशि:

दकियानूसी बातें पर ज्यादा ध्यान ना दे कर एक नई सोच कायम करें. दिन की शुरुआत अच्छी गतिविधि से होगी. व्यस्तता के बाद भी घर और परिवार आप की पहली प्राथमिकता होगी. नैतिक मूल्यों की तरह आपका ख़ास झुकाव रहेगा. आपने बिज़नेस को और भी आगे बढ़ाने के लिए कुछ नई तकनीकों पर काम शुरू कर सकते हैं.
भाग्यशाली रंग- हरा
भाग्यशाली अंक- 8मिथुन राशि

मिथुन राशि:
परिवार के बड़े और अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन मिलेगा. ग्रह स्थिति आपके लिए पूर्णता अनुकूल रहेगी. आज किसी यात्रा से जुड़ा प्रोग्राम बनेगा जो कि आपके लिए आरामदायक और ख़ुशनुमाह रहेगा. साथ ही साथ सामाजिक दायरा बढ़ेगा. लोगों की उम्मीदों पर आप खरा उतरेंगे. बिज़नेस से जुडी गतिविधियों के आपको अपनी सूझबूझ तथा श्रम के उचित नतीजे मिलने वाले हैं.
भाग्यशाली रंग- गुलाबी
भाग्यशाली अंक- 8कर्क राशि

कर्क राशि:

आज आपको अपनी मेहनत के अच्छे नतीजे हासिल होने वाले है. किसी ख़ास से खूबसूरत उपहार भी मिल सकता है. आज आप भगवान की आराधना, योगाभ्यास जैसी गतिविधियों में व्यस्त होंगे, और मानसिक रूप से आपको बेहद राहत मिलेगी. साझेदारी के लिहाज से वक्त बहुत ही उचित है.
भाग्यशाली रंग- लाल
भाग्यशाली अंक- 3सिंह राशि

सिंह राशि:

आज का दिन आपका कुछ आशंका भरा रहेगा. इस बात का ख़ास ध्यान रखें कि आप अपनी ही बातचीत के लहजे की वजह से मुश्किल में पड़ सकते हैं. किसी भी काम में ज्यादा जोखिम न उठाएं. किसी रिश्ते के ईर्ष्यालु बरताव के कारण से आपका मन थोड़ा अशांत रहेगा. इसी के साथ उच्च अधिकारियों के साथ आपके रिश्ते मधुर होंगे.
भाग्यशाली रंग- पीला
भाग्यशाली अंक- 9कन्या राशि

कन्या राशि:

आज आप कोई कठोर निर्णय ले सकते हैं, जो आने वाले कल के लिए फलदायक साबित होगा. इस वक्त अपने आपसी रिश्तों को मजबूत करने में आप का ख़ास ध्यान रहेगा. बच्चो का अपना ध्यान अपने लक्ष्य पर रहेगा, और लक्ष्य प्राप्त करने में सफल भी रहेंगे. तरक्की में बाधा की स्थिति रहेगी, हालांकि मेहनत तथा परिश्रम से आप परिस्थितियों को काफी हद तक उचित भी बना लेंगे.
भाग्यशाली रंग- आसमानी
भाग्यशाली अंक- 6तुला राशि

तुला राशि:

आज का दिन आपके लिए उत्तम रहेगा. जरुरी कामों की रूपरेखा बनेगी. और जल्दी ही क्रियान्वित भी हो जाएंगी. अगर आप किसी इंटरव्यू आदि मैं हिस्सा ले रहे हैं तो उसमे आपको सफलता जरूर मिलेगी. इसलिए पूरा आत्मविश्वास बनाए रखें. पति-पत्नी के बीच मधुरता से भरे रिश्ते रहेंगे.
भाग्यशाली रंग- नीला
भाग्यशाली अंक- 5वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि:

वक्त अनुकूल है. आपको किसी आदर्श इंसान की प्रेरणा से सजगता तथा भरपूर ऊर्जा हासिल होगी. आपसी बातचीत से कई परिस्थितियां एक जैसी हो जाएंगी. यह वक्त लोगों से रिश्ते बनाने के लिहाज से जरुरी है. किसी भी कार्य को जल्दबाजी के कारण से खराब हो सकता है. इस वक्त धैर्य और विवेक से काम लेना अवश्य है.
भाग्यशाली रंग- गहरा पीला
भाग्यशाली अंक- 2धनु राशि

धनु राशि:

आज किसी धार्मिक और सामाजिक कार्य में व्यस्तता रहेगी. परिवार और दोस्तों के साथ बेहतरीन वक्त व्यतीत होगा और आप अपने जीवन स्तर को सुधारने के लिए भी कुछ सिद्धांत को अपनाएंगे. जीवनसाथी का पूरा साथ आपको अपने व्यक्तिगत कामों को पूरा करने में मदद देगा. प्रेम और रोमांस में आकर्षण बढ़ेगा.
भाग्यशाली रंग- लाल
भाग्यशाली अंक- 1मकर राशि

मकर राशि:

आज का दिन कुछ मिले-जुले प्रभाव वाला है. लक्ष्य को हासिल करने के लिए कि गयी मेहनत में काफी हद तक आपको सफलता हासिल होगी, लेकिन कुछ लोग आप के प्रति अलग-अलग परिस्थितियां पैदा कर सकते हैं परंतु आप अपनी योग्यता तथा क्षमता से उनका अपने ऊपर कोई असर ना होने दें. दीर्घकालीन लाभ की किसी योजना पर कार्य शुरू होगा. ऑफिस में किसी साथी के साथ झगड़ा करना आपके लिए नुकसानदायक रहेगा.
भाग्यशाली रंग- सफेद
भाग्यशाली अंक-4कुंभ राशि

कुंभ राशि:

पिछले कुछ वक्त से आप जिस काम के लिए मेहनत कर रहे थे, अब उनके उचित नतीजे मिलने का वक्त आ गया है. रुपए पैसे की आवक के लिहाज से वक्त की गति आप के हित में है. बड़े बुजुर्गों का प्यार और आशीर्वाद दोनों बने रहेंगे. समाज और नैतिकता से जुड़े मामलो पर आप ध्यान देंगे. घर का वातावरण खुसनुमाह रहेगा.
भाग्यशाली रंग- हरा
भाग्यशाली अंक- 6मीन राशि

मीन राशि:

आज आप पुरे आत्मविश्वास तथा सकारात्मक सोच से व्याप्त रहेंगे. अध्ययन, शोध, लेखन आदि जैसे कामों के लिए वक्त उचित. घर के मामलों में आपके सुझाव को प्राथमिकता दी जाएगी. इस वक्त व्यवसायिक यात्राओं से जुड़े प्रोग्राम बनेंगे. लेकिन फाइनेंस से जुड़े कामों में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करें.
भाग्यशाली रंग- बादामी
भाग्यशाली अंक- 9

Aadhya technology

यह भी पढ़े: आज का हिन्दू पंचांग 2 फरवरी: बुधवार से गुप्त नवरात्रि शुरू, करें माता बंगलामुखी की पूजा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button