Horoscope Today 23 January: मिथुन, सिंह और वृश्चिक राशि वाले जातकों को मिल सकती है व्यवसाय में सफलता
Horoscope Today 23 January: यह वक्त थोड़ा एक्टिव और ऊर्जावान बने रहने का है. किसी भी फोन कॉल और अनुभवी इंसान के नेतृत्व को गंभीरता से लें.

मेष राशि:
यह वक्त थोड़ा एक्टिव और ऊर्जावान बने रहने का है. किसी भी फोन कॉल और अनुभवी इंसान के नेतृत्व को गंभीरता से लें. इसी के साथ आज आपको कोई फलदायक सलाह मिल सकती हैं. आपके ज्यादातर कार्य सहज तरीके से पूरे हो जाएंगे. कोई भी फैसला लेने में जीवनसाथी की सलाह जरूर लें.
भाग्यशाली रंग- लाल
भाग्यशाली अंक- 3
वृष राशि:
आज आपके द्वारा लिया गया कोई खास फैसला निकट आने वाले कल में फलदायक साबित हो सकता है. इसलिए कोई भी काम करने से पहले उसकी सभी पहलुओं पर अवश्य सोच-विचार करें, निश्चित ही उचित नतीजे हासिल होंगे. जीवन साथी के साथ कामो में आपका साथ घर की व्यवस्था को उचित बनाकर रखेगा.
भाग्यशाली रंग- सफेद
भाग्यशाली अंक- 5
मिथुन राशि:
वक्त के मुताबिक अपनी लाइफ स्टाइल में भी परिवर्तन लाना जरूरी है. कभी-कभी सुस्ती तथा आलस पैदा होने के कारण से आप कोई उपलब्धि हाथ से निकल सकती हैं. अपनी इन कमियों पर अवश्य ध्यान दें. इस वक्त कोई भी यात्रा आपको हानि दे सकती है. बिज़नेस में मार्केटिंग से जुड़े कामों मैं मुनाफा दायक स्थिति बन रही हैं.
भाग्यशाली रंग- हरा
भाग्यशाली अंक- 6
कर्क राशि:
कोई भी मीटिंग या मार्केटिंग से जुडी कार्यों में जरुरी फैसला आज न लें तो अच्छा है. क्योंकि इसके कोई बेहतर नतीजे नहीं मिलने वाले हैं. साझेदारी के बिज़नेस में मुनाफे दायक स्थितियां रहेगी. पिता या पिता तुल्य इंसान का नेतृत्व लेना उचित रहेगा. कभी-कभी आपका परिवार में ज्यादा व्यवधान दूसरों के लिए परेशानी की वजह से बन सकता है.
भाग्यशाली रंग- क्रीम
भाग्यशाली अंक- 9
सिंह राशि:
बच्चों की किसी परेशानी का हल हो जाने से सुकून मिलेगी. स्थान बदलाव से जुडी किसी भी योजना को फलीभूत करने के लिए वक्त अनुकूल है. अध्यात्म और धर्म-कर्म में रुचि आपके बरताव को बहुत ही पॉजिटिव बनाएगी. इसलिए उचित रूपरेखा बनाकर ही अपने कामों को अंजाम दे और गैरकानूनी कामों से दूर ही रहें.
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज
भाग्यशाली अंक- 3
कन्या राशि:
युवा वर्ग का अपना भविष्य से जुडी गतिविधियों को लेकर बाहर के लोगों पर ज्यादा भरोसा करना तथा उनकी बातों में आना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. आज कोई भी जरुरी फैसला ना ले तो आपके लिए बेहतर होगा. घर परिवार के माहौल को खुशनुमा बनाए रखने के लिए आपका साथ भी जरूरी है. सभी लोगों में प्रेम पूर्ण बरताव बना रहेगा.
भाग्यशाली रंग- हरा
भाग्यशाली अंक- 8
तुला राशि:
आज किसी पड़ोसी और ख़ास रिश्तेदार के साथ विवाद की स्थिति भी बन रही हैं. शांतिपूर्ण तरीके से उसका समाधान निकालने के लिए मेहनत करें. बच्चों के ऊपर जरूरत से ज्यादा रोक ना लगाएं. इससे उनके आत्म बल में भी कमी आ सकती है. विवाहित जीवन में मधुरता बनी रहेगी. घर का माहौल ज्यादा खुशनुमा बनाने के लिए कुछ मनोरंजन से जुड़े प्रोग्राम भी बनेगे.
भाग्यशाली रंग- गुलाबी
भाग्यशाली अंक- 8
वृश्चिक राशि:
किसी पॉलिसी अथवा प्रॉपर्टी में निवेश करने की योजना बनेगी जोकि लाभदायक भी रहेगी. अत्यधिक कार्यभार का नकारात्मक प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है. इसलिए सभी जिम्मेदारियां अपने ऊपर लेने की बजाय उन्हें बांटना सीखे. जीवन साथी के साथ भावनात्मक संबंधों मैं और अधिक मजबूती आएगी. प्रेम प्रसंगों में भी नज़दीकियां बढ़ेगी.
भाग्यशाली रंग- लाल
भाग्यशाली अंक- 3
धनु राशि:
थोड़ा सा संयम और धैर्य रखना आपको कई परेशानियों से बचाएगा. अपने व्यवहार में शक और संशय जैसी स्थिति न उत्पन्न होने दें. इससे संबंधों में खटास आ सकती हैं. विद्यार्थियों को भी अपने किसी प्रोजेक्ट में सफलता न मिलने से तनाव रहेगा. फालतू के प्रेम संबंधों में समय नष्ट ना करें.
भाग्यशाली रंग- पीला
भाग्यशाली अंक- 1
मकर राशि:
मित्रों तथा संबंधियों के साथ में मुलाकात के अवसर बनेंगे।आज का दिन काफी हद तक सफलता देने वाला है। आपके व्यक्तिगत जीवन मैं भी सकारात्मक बदलाव आएगा। पैतृक संबंधी कार्यों में कोई हल निकलने की उचित संभावना है। पारिवारिक मामलों को शांति से निपटाए। विवाह योग्य लोगों के लिए उचित रिश्ता आने की संभावना है।
भाग्यशाली रंग- बैंगनी
भाग्यशाली अंक- 6
कुंभ राशि:
किसी सराहनीय कार्य की वजह से आपको परिवार तथा समाज में मान सम्मान मिलेगा और अधिकतर काम योजनाबद्ध तरीके से होते भी जाएंगे. लेकिन कोई भी जरुरी फैसला लेते वक्त परिवार जनों की भी सलाह अवश्य लें, निश्चित ही उचित समाधान मिलेगा. आपका पैसा डूब भी सकता है.
भाग्यशाली रंग- नीला
भाग्यशाली अंक- 5
मीन राशि:
सब को खुश रखने की प्रवृत्ति आपके कार्यों में व्यवधान डाल सकती हैं. इसलिए अपने दिखावे की आदत पर रोक लगाई. किसी नजदीकी रिश्तेदार के साथ व्यर्थ के वाद विवाद में ना पड़े, इसका प्रभाव घर परिवार पर भी पड़ेगा. प्रेम संबंधों में विवाह की कोई भूमिका बन सकती हैं.
भाग्यशाली रंग- केसरिया
भाग्यशाली अंक- 2
यह भी पढ़े: Daily Panchang 22 January: बना है शोभन योग, ये है आज का नक्षत्र, शुभ मुहूर्त और राहुकाल