Horoscope Today 25 January: तुला राशि में रहेंगे चंद्रमा, सितारे इन राशियों पर रहेंगे मेहरबान
Horoscope Today 25 January: मेष राशि: आज किसी नई योजनाओं को काम रूप देने के लिए अनुभवी इंसान का साथ मिलेगा.

मेष राशि:
आज किसी नई योजनाओं को काम रूप देने के लिए अनुभवी इंसान का साथ मिलेगा. आज आपकी कोई मन के अनुसार इच्छा भी पूरी हो सकती हैं. जिसके कारण से आपका मन खुश रहेगा. आत्म विश्लेषण से खुद के व्यक्तित्व में और ज्यादा निखार लाने के लिए मेहनत करें, लेकिन अपनी गतिविधियों को अपने तक ही रखें. नहीं तो, कोई और इंसान इसका फायदा भी उठा सकता है.
भाग्यशाली रंग- बादामी
भाग्यशाली अंक- 5
वृष राशि:
इससे आप की इज़्ज़त पर भी आंच आ सकती हैं. आपके ऊपर जिम्मेदारियों का बेहद दबाव रहेगा. आज किसी भी जगह पैसा ना लगाएं , क्योंकि इसके लिए वक्त अनुकूल नहीं है. विवाहित जीवन में परिवार की व्यवस्था को लेकर कुछ झगडे की स्थिति रहेगी. इसलिए बेहतर होगा कि शांतिपूर्ण तरीके से हर परिस्थितियों को सुलझाएं.
भाग्यशाली रंग- केसरिया
भाग्यशाली अंक- 8
मिथुन राशि:
आप अपने कर्म तथा पुरुषार्थ पर भरोसा रखें. इससे आप जरुरी कामों को पूरा करने में सफल रहेंगे. आपको आत्मिक शांति का एहसास होगा. युवा वर्ग अपने करियर के प्रति पूरी तरह एकाग्र रहेंगे और समक्ष भी होंगे. बिजनेस में किसी को भी पैसा उधार देने से पहले उसकी वापसी को सुनिश्चित करना अवश्य है.
भाग्यशाली रंग- बादामी
भाग्यशाली अंक- 4
कर्क राशि:
आज अपनी फाइनेंस से जुडी गतिविधियों पर ध्यान देना आपकी आर्थिक स्थिति को पहले से स्वस्थ होगा. आज आप कुछ दैनिक उलझनों से आराम पाने के लिए एकांत और किसी आध्यात्मिक स्थल पर वक्त बिताएं. इससे आप को बेहद सुकून मिलेगा. बिज़नेस में अपनी उपस्थिति जरूर रखें. आपकी लापरवाही के कारण से कर्मचारी भी अपना ध्यान कार्य पर नहीं देंगे.
भाग्यशाली रंग- सफेद
भाग्यशाली अंक- 9
सिंह राशि:
पिछले कुछ वक्त से जो दीर्घकालीन योजनाएं बनाई थी, उन लक्ष्यों को प्राप्त करने का उत्तम वक्त है. कोई भी फैसला बहुत ही सोच-विचार करके लेना अवश्य है. किसी अनुभवी इंसान से सलाह मशवरा कर लें. जल्दबाजी में लिए गए कुछ निर्णय मै बदलाव भी लाना पड़ सकता है. घर का माहौल बेहद ख़ुशनुमाह रहेगा. मांगलिक काम से जुडी योजना भी बनेगी.
भाग्यशाली रंग- गुलाबी
भाग्यशाली अंक- 3
कन्या राशि:
आज अपनी फाइनेंस से जुडी गतिविधियों पर ध्यान देना आपकी आर्थिक स्थिति को पहले से स्वस्थ होगा. आज आप कुछ दैनिक उलझनों से आराम पाने के लिए एकांत और किसी आध्यात्मिक स्थल पर वक्त बिताएं. इससे आप को बेहद सुकून मिलेगा. बिज़नेस में अपनी उपस्थिति जरूर रखें. आपकी लापरवाही के कारण से कर्मचारी भी अपना ध्यान कार्य पर नहीं देंगे.
भाग्यशाली रंग- सफेद
भाग्यशाली अंक- 9
तुला राशि:
ग्रह स्थिति अच्छी हो रही है. बाधाओं के बाद भी आप अपने जरुरी कार्यों को निपटाने में समक्ष रहेंगे. किसी ख़ास रुचि पूर्ण काम में भी आपका ख़ुशनुमाह वक्त बीतेगा. आप आज तनाव से राहत महसूस करेंगे. जरुरी खर्चों पर कंट्रोल रखें. बजट को अपनी जरुरत के मुताबिक सीमित रखना जरूरी है.
भाग्यशाली रंग- हरा
भाग्यशाली अंक- 2
वृश्चिक राशि:
अपने काम में मन अनुसार नतीजे ना मिलने से कुछ परेशानी रहेगी. लेकिन धीरज रखें वक्त अनुसार सब ठीक भी होता जाएगा. संतान से जुडी कुछ समस्या का हल में आपका योगदान भी जरूरी है. आज निवेश और बैंक से जुड़े सभी कामों को बहुत ध्यान से पूर्वक करें. नौकरीवाले लोगों के विदेश जाने से जुड़े कुछ अवसर प्राप्त होंगे.
भाग्यशाली रंग- पीला
भाग्यशाली अंक- 2
धनु राशि:
किसी भी कार्य को करने से पहले दिमाग की जगह दिल की आवाज को ज्यादा महत्व दें. आपकी अंतरात्मा आपको उत्तम रास्ते में बढ़ने की उचित स्रोत देगी. आप अपनी दिनचर्या को बहुत ही अनुशासित व्यस्थ बनाकर रखेंगे. इस वक्त उन्हें कुछ थकान रह सकता है.
भाग्यशाली रंग- गुलाबी
भाग्यशाली अंक- 8
मकर राशि:
आपका कोई जरुरी कार्य योजनाबद्ध तरीके से शुरू होने से काफी हद तक मन में सुकून मिलेगा. कोई उधार दिया हुआ धन आपको वापस मिलने की पूरी मुमकिन है. अध्ययनरत प्रोफेशनल पढ़ाई में सही कामयाबी हासिल होगी. नौकरी वाले व्यक्ति को कार्यस्थल पर जरुरी जिम्मेदारी भी मिल सकती है.
भाग्यशाली रंग- सफेद
भाग्यशाली अंक- 9
कुंभ राशि:
आपका कोई जरुरी कार्य योजनाबद्ध तरीके से शुरू होने से काफी हद तक मन में सुकून मिलेगा. कोई उधार दिया हुआ धन आपको वापस मिलने की पूरी मुमकिन है. अध्ययनरत प्रोफेशनल पढ़ाई में सही कामयाबी हासिल होगी. नौकरी वाले व्यक्ति को कार्यस्थल पर जरुरी जिम्मेदारी भी मिल सकती है.
भाग्यशाली रंग- सफेद
भाग्यशाली अंक- 9
मीन राशि:
बिजनेस में बहुत ही संजीदगी तथा गंभीरता से कार्य करने की आवश्यकता है. रिश्तों से जुडी योजनाओं पर पुनर्विचार जरूर करें. संगीत, कला, साहित्य आदि से जुड़े कामों को बेहतरीन बनाने में सफलता मिलेगी. बॉस और अधिकारियों के साथ रिश्तों में और ज्यादा बेहतर होंगे. युवा वर्ग अपने प्रेम प्रसंगों और मीडिया से जुडी गतिविधियों में अपना वक्त बरबाद ना करें.
भाग्यशाली रंग- केसरिया
भाग्यशाली अंक- 9
यह भी पढ़े: आज का हिन्दू पंचांग 25 जनवरी: जानें आज का मुहूर्त और शुभ योग का समय