मेष राशि:
घर के मुद्दों को लेकर कुछ जरुरी फैसले लेंगे जोकि घर की व्यवस्था के लिए बेहतर भी रहेंगे. प्रॉपर्टी या किसी और मुद्दे को लेकर जो गलतफहमी चल रही थी आज वह किसी की मध्यस्थता से दूर होंगी. और आप तनाव मुक्त होकर बाकि गतिविधियों पर भी ध्यान दे पाएंगे. परिवार के खास तथा अनुभवी व्यक्तियों की सलाह आपके लिए लाभदायक रहेगी.
भाग्यशाली रंग- नीला
भाग्यशाली अंक- 8
वृष राशि:
बिज़नेस व्यवस्था उचित बनी रहेगी. साथियों तथा कर्मचारियों पर आपका भरोसा उनकी काम क्षमता को बढ़ाएगा. सरकारी सेवारत इंसानो को आज कुछ नए प्रोजेक्ट पर कार्य करना पड़ सकता है. कार्य ज्यादा होने से मानसिक तनाव रहेगा. घर की सदस्यों का एक साथ कुछ वक्त बिताने से परिवार का माहौल खुशनुमा बनाएगा.
भाग्यशाली रंग- केसरिया
भाग्यशाली अंक- 3
मिथुन राशि:
यह वक्त दूसरों की गतिविधियों को अनदेखा करके खुद पर ध्यान देने का है, हालांकि आपकी तरक्की के कारण से कुछ लोगों में जलन तथा गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं, लेकिन चिंता ना करें आपकी साख में कोई कमी नहीं आएगी. मीडिया और ऑनलाइन कामों से जुड़े बिज़नेस में ज्यादा तरक्की हासिल करेंगे. नौकरी वाले इंसान ध्यान रखें, फाइनेंस जैसी गतिविधियों में कुछ गलतियां भी हो सकती हैं.
भाग्यशाली रंग- लाल
भाग्यशाली अंक- 9
कर्क राशि:
आज दोपहर के बाद परिस्थितियां अनुकूल होंगी, इसलिए दिन की शुरुआत में ही अपने जरुरी कामों की रूपरेखा बना ले. कोई कोर्ट कचहरी से जुड़ा फैसला आपके हक में हो सकता है. किसी राजनीतिक इंसान से आपको कोई उपलब्धि प्राप्त होने वाली है. अपनी कोई भी योजना सार्वजनिक ना करें. नहीं तो कोई अन्य इंसान इसका फायदा उठा सकता है.
भाग्यशाली रंग- सफेद
भाग्यशाली अंक- 6
सिंह राशि:
पिछले कुछ वक्त से कोई अटका हुआ फाइनेंस से जुड़े काम हल हो सकता है, इसलिए मेहनत करते रहें. साथ ही पैतृक प्रॉपर्टी से जुड़ा कोई मसला चल रहा है, तो आज उसके बारे में सोच विचार करने का उचित वक्त है. आपका जरा सा भी गुस्सा आपके बनते हुए कार्यों को बिगाड़ सकता है. वक्त के मुताबिक अपने बर्ताव में भी बदलाव लाना जरूरी है. अनजान व्यक्तियों से कोई भी संपर्क ना रखें.
भाग्यशाली रंग- हरा
भाग्यशाली अंक- 5
कन्या राशि:
दूसरों की सलाह पर शंका करने की जगह पहले उसे समझने की मेहनत करें. फालतू का शक रिश्तों मे खटास पैदा कर देता है. अपने बर्ताव तथा विचारों को सकारात्मक रखने से परिस्थितियां बेहतर बनी रहेंगी. बिजनेस में हर तरह के लेन-देन में पक्के बिल का प्रयोग करें. रिटेल की जगह होलसेल काम में ज्यादा ध्यान लगाएं.
भाग्यशाली रंग- क्रीम
भाग्यशाली अंक- 1
तुला राशि:
इस वक्त बिजनेस में लेन-देन रिश्तों कार्य स्थगित रखना उचित रहेगा, क्योंकि कुछ भूल होने जैसी स्थिति भी बन सकती है. पब्लिक डीलिंग और संपर्क सूत्रों को और ज्यादा मजबूत करने में ध्यान दें. आपको कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है. परिवार में माहौल ख़ुशनुमाह रखना है तो किसी रिश्तेदार या दोस्त का दखल अपने परिवार पर ना होने दें.
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज
भाग्यशाली अंक- 2
वृश्चिक राशि:
ग्रह स्थिति आपके हित में है. बिज़नेस की गतिविधियों में सुधार आएगा. आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी. साझेदारी से जुड़े व्यवसाय मे आपके फैसले सर्वाेपरि रहेंगे. ऑफिस की राजनीति से खुद को दूर ही रखें. घर का माहौल शांतिपूर्ण रहेगा. विवाहेत्तर से जुड़े आपके जीवन में जहर घोल सकते हैं. इनसे दूर ही रहे तो अच्छा है.
भाग्यशाली रंग- हरा
भाग्यशाली अंक- 5
धनु राशि:
बिज़नेस क्षेत्र में किसी कर्मचारी का गलत रवैया आपकी परेशानी का कारण बन सकता है. इसलिए बेहतर होगा कि सभी काम अपनी देखरेख में ही करवाएं. सरकारी कार्यालय में किसी भी अधिकारी के साथ उलझने की जगह शांति और धैर्य रखना आपके कामों को हल करने में साथ रहेगा. परिवार का माहौल मंगलमय रहेगा. प्रेम संबंधों को घर के स्वीकृति मिलने से जल्द ही विवाह में परिणित होने का मौका हासिल होगा.
भाग्यशाली रंग- गुलाबी
भाग्यशाली अंक- 6
मकर राशि:
बिज़नेस कार्य सुचारू रूप से चलते रहेंगे, लेकिन किसी भी काम को टालने की जगह तुरंत निपटाने का प्रयास करें. साथियों और कर्मचारियों का पूर्ण रूप से साथ मिलेगा. नौकरी वाले लोगों को कोई ऑफिशियल टूर का आर्डर मिल सकता है. विवाहित जीवन में मधुरता रहेगी. किसी पुराने दोस्त से मुलाकात यादें ताजा करेगी साथ ही मन प्रफुल्लित रहेगा.
भाग्यशाली रंग- पीला
भाग्यशाली अंक- 3
कुंभ राशि:
कारोबार से जुडी बेहतरीन परिस्थितियां बन रही हैं. बिज़नेस में आजकल जो विस्तार से जुडी योजनाएं बना रहे हैं, उन्हें आगे के लिए न टाल कर गंभीरता से सोच विचार करे. ऑफिस में किसी साथियों के कारण से आप मुसीबत में भी पड़ सकते हैं. घर का माहौल खुशनुमा बनाने के लिए अपने गुस्से में शंकालु बर्ताव पर काबू रखें. लव पार्टनर के साथ मुलाकात के मोके बनते रहेंगे.
भाग्यशाली रंग- लाल
भाग्यशाली अंक- 9
मीन राशि:
बिज़नेस की गतिविधियां आज कुछ मध्यम रहेगी, लेकिन धैर्य रखें और गैरकानूनी कार्यों से दूरी रखें कुछ स्वार्थी दोस्तों की सलाह आपको हानि दे सकती हैं. सरकारी कर्मचारियों के लिए भी कुछ मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं, इसलिए फालतू के प्रेम संबंधों में अपना वक्त बर्बाद ना करें.
भाग्यशाली रंग- आसमानी
भाग्यशाली रंग- 8
यह भी पढ़े: आज का हिन्दू पंचांग 28 अप्रैल: आज प्रदोष व्रत, जानें मुहूर्त और शुभ योग कब से कब तक