Horoscope Today 5 February: जानें किन राशियों के लिए शुभ हैं शनिवार का दिन
Horoscope Today 5 February: मेष राशि: फाइनेंस या इन्वेस्टमेंट से जुडी गतिविधियों के लिए समय अनुकूल है. किसी अनुभवी इंसान का मार्गदर्शन जरूर लें.

मेष राशि:
फाइनेंस या इन्वेस्टमेंट से जुडी गतिविधियों के लिए समय अनुकूल है. किसी अनुभवी इंसान का मार्गदर्शन जरूर लें. धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों में भी आपका ख़ास योगदान रहेगा. साथ ही किसी नजदीकी रिश्तेदार के साथ मेल मुलाकात के अवसर बनेंगे. घर में ख़ुशनुमाह और प्रेम भरा माहौल बना रहेगा.
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज
भाग्यशाली अंक- 5
वृष राशि:
आज का दिन आपके लिए कुछ आशंका भरा रहेगा. रुपए-पैसे के मामले में किसी पर भी भरोसा मत करें, कोई भी आपको धोखा भी दे सकता है. बच्चे की कोई गलत गतिविधि का पता चलने से मन दुखी रहेगा. लेकिन परेशानियों को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने की मेहनत करें. युवा वर्ग फालतू के प्रेम संबंधों में वक्त बरबाद ना करके काम पर ध्यान दें.
भाग्यशाली रंग- गुलाबी
भाग्यशाली अंक- 9
मिथुन राशि:
युवाओं को अपने करियर से जुड़े कि गई मेहनत से जुडी कोई अच्छी खबर मिलेगी. बिज़नेस के बाद भी आप अपने लिए तथा घर के लिए वक्त निकाल लेंगे. और कुछ घर के जरुरी निर्णय लेने में भी आपका खास सहयोग रहेगा. सरकारी काम में आ रही बाधा दूर होगी. नए काम की शुरुआत करने के लिए भी वक्त अनुकूल है.
भाग्यशाली रंग- पीला
भाग्यशाली अंक- 8
कर्क राशि:
इस वक्त ग्रह स्थिति उचित बनी हुई है. आर्थिक योजना से जुड़े कोई लक्ष्य आसानी से प्राप्त होंगे. धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों में कुछ वक्त बिताने से आपको सुकून प्राप्त होगा. तथा बरताव में भी निखार आएगा. इस वक्त मार्केटिंग से जुड़े सभी काम को स्थगित ही रखें.
भाग्यशाली रंग- जामुनी
भाग्यशाली अंक- 3
सिंह राशि:
ध्यान रहे कि धन आने के साथ-साथ खर्चे भी एक साथ सामने आएंगे. इस वक्त किसी भी अनचाही यात्रा से परहेज करें. बच्चे अपने लक्ष्यों को आंख से ओझल ना होने दें. गलत तथा फालतू की गतिविधियों से दूर रहें. पति-पत्नी के बीच झगडे रहेंगे. युवाओं के प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे, लेकिन मर्यादा का ध्यान जरूर रखें.
भाग्यशाली रंग- लाल
भाग्यशाली अंक- 6
कन्या राशि:
भाइयों के साथ चल रहे झगडे किसी ख़ास सदस्य की मध्यस्थता में सुलझ सकता है. निश्चित ही आपको सफलता भी हासिल होगी. विद्यार्थी आजकल अपने लक्ष्यों के प्रति काफी आलस बरत रहे हैं, जिसके कारण से उनके बनते काम में रुकावटें आ सकती हैं. बिज़नेस से जुड़े किसी भी तरह का लेन-देन करते वक्त बहुत ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है.
भाग्यशाली रंग- हरा
भाग्यशाली अंक- 2
तुला राशि:
किसी भी तरह की दुविधा की स्थिति में परिवार से सलाह लेना आपकी परेशानियों को हल करेगा. वक्त आपके लिए अच्छे बदलाव ला रहा है. चल रही उथल-पुथल से भी आपको काफी सुकून मिलेगा. इस वक्त अपनी ऊर्जा अपने जनसंपर्क को और ज्यादा विस्तृत करने में लगाएं. आपको कई नए मोके प्राप्त होंगे.
भाग्यशाली रंग- गुलाबी
भाग्यशाली अंक- 5
वृश्चिक राशि:
बिज़नेस में स्थिति अभी एक सामान्य ही रहेगी. मीडिया, आर्ट, पब्लिकेशन आदि जैसे कामो में बेहतरीन सफलता आपको मिलेगी. घर की परेशानियों को अपने काम पर हावी ना होने दें. अपने कामो को पुरे मन से करें, जो की आपके लिए और उपलब्धियां लाएगा. प्रेम संबंधों में और ज्यादा नज़दीकियां बढ़ेगी.
भाग्यशाली रंग- पीला
भाग्यशाली अंक- 8
धनु राशि:
इस वक्त दूसरों से सहायता की उम्मीद रखने की जगह अपने काम पर ही भरोसा रखें. इससे आप काम को बेहतरीन तरीके से अंजाम दे पाएंगे. कोई पॉलिसी आदि मैच्योर होने से धन के निवेश से जुडी भी कुछ योजनाएं बनेंगी. इस वक्त अपना ध्यान कुछ नई गतिविधियों की और भी लगाएं. नौकरी में कोई ख़ास अथॉरिटी मिल सकती है.
भाग्यशाली रंग- नीला
भाग्यशाली अंक- 5
मकर राशि:
बिज़नेस में खुद को साबित करने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत और श्रम की ही आवश्यकता है. हालांकि विस्तार से जुडी कुछ योजनाएं सफल रहेंगी. चिटफंड आदि जैसी कंपनियों में निवेश करने के लिए वक्त सही नहीं है. सरकारी सेवारत इंसान पर जिम्मेदारियां बढ़ेंगी. लव पार्टनर के साथ मिलने का मौका भी हासिल होगा.
भाग्यशाली रंग- लाल
भाग्यशाली अंक- 1
कुंभ राशि:
वक्त कुछ मिले-जुले असर वाला रहेगा. हालांकि आप अपनी सूझबूझ से सभी स्थिति को अच्छे से संभल लेंगे. परिवार में किसी ख़ास रिश्तेदार के आने से दिनचर्या अस्त-व्यस्त भी रह सकती हैं. कोई भी काम करते वक्त बजट का भी ध्यान रखना आवश्यक है. विवाहेत्तर प्रेम के रिश्तों से दूर रहें, नहीं तो विवाहित जीवन में परेशानी आ सकती हैं.
भाग्यशाली रंग- हरा
भाग्यशाली अंक- 2
मीन राशि:
बिज़नेस में व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम की प्रणाली में कुछ सुधार लाने की आवश्यकता है. आयात निर्यात से जुड़े कामो में जरुरी और बड़े प्रोजेक्ट भी मिल सकते है, लेकिन नौकरी वाले लोग ऑफिस में चल रही राजनीति जैसे वातावरण से परेशान रहेंगे. दिन भर की थकान से सुकून पाने के लिए कुछ वक्त घर के लोगों के साथ जरूर बिताएं.
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज
भाग्यशाली अंक- 4
यह भी पढ़े: आज का हिन्दू पंचांग 5 फरवरी: शनिवार को यह समय रहेगा बेहद अशुभ, पढ़ें पंचांग