राशिफल

Horoscope Today: धनु राशि के लिए शुभ लाभदायक दिन, जानें आपका दिन कैसा बीतेगा

मेष राशि: आज के वक्त में बदलाव के कारण से जीवन पर आ रहे प्रभाव को अपनाएं. इससे आप अपनी परेशानियों को हल का करने में सक्षम रहेंगे.

मेष राशि

मेष राशि:

आज के वक्त में बदलाव के कारण से जीवन पर आ रहे प्रभाव को अपनाएं. इससे आप अपनी परेशानियों को हल का करने में सक्षम रहेंगे. घर से जुडी किसी ख़ास मुद्दे पर सोच-विचार विमर्श में आपकी सलाह को ख़ास सहमति दी जाएगी. अपने कार्य के प्रति और ज्यादा मनन और चिंता करने की जरूरत है. बिजनेस से जुडी कार्य प्रणाली में भी कुछ परिवर्तन लाना जरूरी है.
भाग्यशाली रंग- लाल
भाग्यशाली अंक- 9वृष राशि

वृष राशि:

प्रॉपर्टी से जुड़ा रुका हुआ सरकारी कार्य के आज पुरे होने की आशंका लग रही है. किसी प्रोजेक्ट पर इन्वेस्ट के लिए स्थिति आपके हित में है. इस वजह से आर्थिक स्थिति पहले से और बेहतर होगी. परिवार के खास व्यक्ति के द्वारा दिए गए मार्गदर्शन तथा सलाह को नजरअंदाज ना करें. उनकी उपेक्षा करना आपके लिए हानिकारक रहेगा. किसी बाहरी इंसान के दखल के कारण से कुछ कामो में व्यवधान आ सकते हैं.
भाग्यशाली रंग- सफेद
भाग्यशाली अंक- 8मिथुन राशि

मिथुन राशि:

आपका कोई जरुरी काम बनेगा, लेकिन ज्यादा मेहनत भी करनी होंगी, मेहनत के अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए कर्म प्रधान तो होना ही पड़ेगा. यदि घर के बदलाव से जुडी कोई योजना बन रही है तो उसकी फलीभूत होने का वक्त आ गया है. सतर्क रहें, किसी की भावनाओं में आकर आप कोई गलत फैसला भी ले सकते हैं. इसलिए बेहतर रहेगा कि दिल की जगह अपने दिमाग से निर्णय ले.
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज
भाग्यशाली अंक- 5कर्क राशि

कर्क राशि:

घर में रिश्तेदारों का आना हो सकता है. और बहुत वक्त के बाद मिलने से खुशनुमा माहौल रहेगा. एक विचारों का आदान प्रदान कई परेशानी को भी सुलझाएगा. दूसरों के मामलों में पड़ने की जगह अपने काम से ही मतलब रखना बेहतर है. आपकी इगो और गुस्से के कारण से माहौल थोड़ा व्यस्त हो सकता है. बिज़नेस से जुडी गतिविधियों में फोन द्वारा या किसी मीटिंग में जरुरी बात पर अच्छी चर्चा हो सकती है, जोकि फायदेमंद साबित होगी.
भाग्यशाली रंग- बादामी
भाग्यशाली अंक- 2सिंह राशि

सिंह राशि:

कुछ वक्त अपने मनोनुकूल कामो में बिताएं उससे आपको काफी हद तक सुकून मिलेगा और आपकी योग्यता तथा काम की क्षमता को भी जागृत होने का मोके मिलेंगे. अपने स्वभाव में सहजता और सौम्यता बनाकर रखें. कुछ लोग आपकी कामयाबी के कारण से आपसे जलन की भावना रख सकते हैं, लेकिन सब को अनदेखा करके अपने कामो के प्रति प्रयास करते रहें. नौकरी वाले व्यक्ति कंप्यूटर से जुड़े काम करते वक्त सावधानी बरतें.
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज
भाग्यशाली अंक- 1कन्या राशि

कन्या राशि:

परिवार में व्यवस्था बनाए रखने और रखरखाव से जुड़े सभी कामो की अधिकता रहेगी, लेकिन आप पूरे उर्जा से उन्हें शुरू करने में समर्थ भी रहेंगे. किसी ख़ास इंसान की मुसीबत में उसका साथ देने से उन्हें मानसिक खुशी मिलेगी. बिजनेस के नजर से वक्त ज्यादा अनुकूल नहीं है, इसलिए बेहतर होगा कि किसी भी नए काम को शुरू करने कइ कारण आज की गतिविधियों पर ही ध्यान रखें,
भाग्यशाली रंग- हर
भाग्यशाली अंक- 5 तुला राशि

तुला राशि:

कुछ वक्त बच्चों के साथ जरूर बिताएं और उनकी परेशानियों का हल भी निकाले. किसी भी बाहरी इंसान से मुलाकात करते वक्त अपनी कोई भी निजी बात को उनसे शेयर ना करें, क्योंकि कोई आपकी बातों का गलत फायदा उठा सकता है. रुका हुआ या उधार दिया पैसा वक्त पर मिल जाएगा, लेकिन व्यवसायिक गतिविधियां भी एक सम्मान ही रहेगी. कुछ वक्त मनोरंजन और मौज मस्ती में भी बिताएं.
भाग्यशाली रंग- गुलाबी
भाग्यशाली अंक- 6

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि:

इस वक्त कोई सरकारी मामला आपकी खुद की लापरवाही के कारण से उलझ सकता है. इसलिए जितना ज्यादा सावधानी बरतेंगे, उतना बेहतर होगा. पैसे के निवेश से जुड़े सभी काम में किसी की बातों में ना आकर पूरी जांच-पड़ताल जरूर कर ले. आपके उत्तम छवि के कारण से आपको उचित आर्डर भी मिलेंगे. नौकरी में इस वक्त टारगेट हासिल करने के लिए बहुत मेहनत की जरूरत है.
भाग्यशाली रंग- लाल
भाग्यशाली अंक- 9

धनु राशि

धनु राशि:

कोई भी फ़ैसला लेते वक्त दिल की जगह दिमाग से काम ले, क्योंकि भावनाओं में आकर कुछ निर्णय गलत हो सकते हैं. संतान पक्ष की तरफ से भी कोई युक्त परिणाम हासिल होने से मन में खुशी और सुकून रहेंगे. इस वक्त मेहनत ज्यादा और लाभ कम जैसी स्थिति रहेगी. लेकिन तनाव लेना इसका हल नहीं है. उचित वक्त का इंतजार करें. आप अपनी ही किसी जिद के कारण से अपना नुकसान कर बैठेंगे.
भाग्यशाली रंग- पीला
भाग्यशाली अंक- 3मकर राशि

मकर राशि:

यह वक्त आपके रुके हुए सभी कामो को गति देने के लिए बहुत ही उचित है, इसलिए प्रयास करते रहें. किसी भी गलत परिस्थिति में एक दम से ही आपको किसी अनुभवी इंसान की मदद मिलेगी. इस समय व्यापर में परिस्थितियां पूरी तरह आपके हित में रहेंगी. इनका पूरा सदुपयोग करें. कारोबार के हालात में सुधार होगा. ध्यान रखें कि नौकरी में अधिकारीयों से ईर्ष्या और जलन की भावना से आप को हानि भी पहुंचा सकते हैं.
भाग्यशाली रंग- आसमानी
भाग्यशाली अंक- 8कुंभ राशि

कुंभ राशि:

किसी ख़ास दोस्त और रिश्तेदारों के साथ मेलजोल रहेगा और आपसी मेल मिलाप से सबको खुशी प्राप्त होगी. आपकी मेहनत से कोई जरुरी काम प्रारंभ होगा, आपकी विशिष्टता और क्षमता पर घर के सदस्य को काफी गर्व महसूस करेंगे. इस वक्त का कोई नया साधन पर कब्ज़ा हो सकता है. बिज़नेस में विवरण करने और किसी नए कार्य को शुरू करने के लिए वक्त बहुत ही अनुकूल है.
भाग्यशाली रंग- नीला
भाग्यशाली अंक- 8मीन राशि

मीन राशि:

आज के दिन की शुरुआत बहुत ही शुभ रहेगी. हर काम को सलीके और व्यवस्थित रूप से करने से जल्दी ही परिणाम को हासिल कर लेंगे. बिज़नेस के नजरिये से ग्रह स्थिति ज्यादा उचित नहीं है. कोई भी जरूरी निर्णय लेने से पहले किसी अनुभवी की सलाह जरूर लें. सरकारी नौकरी वाले सभी व्यक्ति अपने कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें.
भाग्यशाली रंग- केसरिया
भाग्यशाली अंक- 3

Aadhya technology

यह भी पढ़े: Aaj Ka Hindu Panchang: जानिए 10 दिसंबर का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button