Aaj Ka Rashifal: जानें किन राशियों के लिए शुभ है 10 सितम्बर का दिन
घर के वरिष्ठ व्यक्तियों के साथ कुछ समय अवश्य व्यतीत करें। उनका आशीर्वाद व सहयोग आपके लिए भाग्योदय दायक रहेगा।

मेष राशि: घर के वरिष्ठ व्यक्तियों के साथ कुछ समय अवश्य व्यतीत करें। उनका आशीर्वाद व सहयोग आपके लिए भाग्योदय दायक रहेगा। किसी खास इंसान की मदद से आपके रुके काम आगे बढ़ सकते हैं। लेकिन पैसों के लेन-देन से जुड़े कामों को स्थगित ही रखें। ब्लड प्रेशर तथा डायबिटीज संबंधी परेशानियां बढ़ सकती हैं, जिसकी वजह से कमजोरी रहेगी। अपनी नियमित जांच अवश्य करवाएं।
भाग्यशाली रंग- लाल
भाग्यशाली अंक- 6
वृष राशि: आपकी योजनाबद्ध वह डिसिप्लिन तरीके से कार्य करने की प्रणाली से कई कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो जाएंगे। व्यवसाय में अपने संपर्क सूत्रों का दायरा और अधिक बढ़ाएं। क्योंकि ग्रह स्थितियां आपके लिए कोई महत्वपूर्ण उपलब्धियां बना रही हैं। जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर कुछ तनाव रहेगा। प्रेम प्रसंगों में भी किसी प्रकार की दूरियां आ सकती हैं।
भाग्यशाली रंग- सफेद
भाग्यशाली अंक- 9
मिथुन राशि: आज आप काम की अपेक्षा अपने व्यक्तिगत कार्यों तथा रुचियो पर अधिक ध्यान देंगे। ऐसा करना आपके अंदर दोबारा नई ऊर्जा का संचार करेगा तथा रोजमर्रा की थकान से भी राहत मिलेगी। – किसी पारिवारिक सदस्य के वैवाहिक जीवन मे विघटन संबंधी समस्या उत्पन्न होने से तनाव का माहौल रहेगा।
भाग्यशाली रंग- हरा
भाग्यशाली अंक- 5
कर्क राशि: आज आप किसी भी परिस्थिति में संतुलन बनाकर रखेंगे। तथा आपका वैज्ञानिक दृष्टिकोण व उन्नत सोच द्वारा कई उपलब्धियां भी हासिल होंगी। कभी-कभी अकारण ही क्रोध आ जाना आपके बनते कार्यों को बिगाड़ सकता है। रुपए पैसे के मामले में किसी पर भी आंख मूंदकर विश्वास ना करें।
भाग्यशाली रंग- बादामी
भाग्यशाली अंक- 6
सिंह राशि: आज सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में आपका महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। आप किसी सभा में सम्मानित भी हो सकते हैं। किसी किसी समय आप अपने स्वभाव में कुछ चिड़चिड़ापन महसूस कर सकते हैं। अपनी इस कमी को सुधारें। आपको नए अनुबंध मिल सकते हैं। परिवार के किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद रहेगी।
भाग्यशाली रंग- जामुनी
भाग्यशाली अंक- 4
कन्या राशि: आज दिन का अधिकतम समय धर्म-कर्म संबंधी गतिविधियों में व्यतीत होगा। जिससे मानसिक शांति भी बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र में बहुत ही सूझ-बूझ और दूरदर्शिता से काम लेने की जरूरत है। मेहनत के बाद भी मन माफिक मुनाफा नहीं मिल पाएगा। कुछ नजदीकी व्यक्तियों की किसी बात को लेकर मन में भ्रम अथवा हताशा जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
भाग्यशाली रंग- हरा
भाग्यशाली अंक- 3
तुला राशि: घर के वातावरण को अनुशासित व खुशनुमा बना कर रखने में आपकी आज विशेष महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। बच्चों पर बहुत अधिक अंकुश ना लगाएं। इससे उनके अंदर और अधिक निराशा जैसी भावना उपज सकती है। आयात-निर्यात संबंधित कामों में कोई खास डील हो सकती हैं। किसी अनुभवी इंसान के साथ आपकी मुलाकात होगी।
भाग्यशाली रंग- नीला
भाग्यशाली अंक- 5
वृश्चिक राशि: दूसरों पर निर्भर रहने की अपेक्षा अपनी क्षमता व योग्यता पर विश्वास रखें। आपकी बहुत सी परेशानियों का हल आप स्वयं ही खोज लेंगे। कभी-कभी बिना वजह तनाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिसका प्रभाव आप की कार्य क्षमता पर भी पड़ेगा। भूमि की खरीद फरोख्त संबंधी कामों में आज सकारात्मक नतीजे सामने आएंगे।
भाग्यशाली रंग- नीला
भाग्यशाली अंक – 2
धनु राशि: आज आपके जीवन में कुछ अप्रत्याशित ही घटना घटित होने की संभावना है। जिसका सकारात्मक प्रभाव पूरे परिवार पर पड़ेगा। परंतु इस बात का ध्यान रखें कि कोई आपका नजदीकी रिश्तेदार या मित्र जलन की भावना से आप की छवि को खराब कर सकते हैं। बिजनेस में आर्थिक मामलों पर और अधिक मनन-चिंतन की जरूरत है।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज
भाग्यशाली अंक- 7
मकर राशि: आज अधिकतर समय घर में रहकर पारिवारिक सदस्यों के साथ व्यतीत करें। इससे रोजमर्रा की दिनचर्या में कुछ बदलाव आएगा। स्वास्थ्य में हल्की फुल्की परेशानी रहने की वजह से आपकी कुछ काम अधूरे रह सकते हैं।आज बिजनेस में परिस्थितियां काफी अनुकूल रहेगी। इसकी वजह से आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।
भाग्यशाली रंग- आसमानी
भाग्यशाली अंक- 8
कुंभ राशि: आपका भाग्य की अपेक्षा कर्म पर अधिक विश्वास करना आपको और अधिक सकारात्मक बना रहा है। ध्यान रखें कि घर में कोई छोटी सी बात को लेकर बहुत बड़ा मुद्दा उठ सकता है। पब्लिक डीलिंग, मार्केटिंग, मीडिया से जुड़े बिजनेस आज फायदेमंद स्थिति में रहेंगे। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ,किसी प्रकार की भी चिंता ना करें। परंतु लापरवाही भी करना उचित नहीं है।
भाग्यशाली रंग- ब्राउन
भाग्यशाली अंक- 4
मीन राशि: आज शुभ दायक ग्रह स्थितियां बनी हुई है। तथा आपके भाग्य को और अधिक प्रबल कर रही हैं। लाभ के भी नए मार्ग प्रशस्त होंगे। व्यक्तिगत कामों में व्यस्तता की वजह से व्यवसाय संबंधी ज्यादातर काम घर से ही संचालित करेंगे। कभी-कभी अति आत्मविश्वास ही आपकी परेशानी का कारण बनेगा। इसलिए अपने व्यवहार को संयमित बनाकर रखें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया
भाग्यशाली अंक- 6
यें भी पढ़े: Aaj Ka Hindu Panchang: गणेश चतुर्थी के दिन करें यह उपाए, होंगे कहीं लाभ