राशिफल

Aaj Ka Rashifal: जानें किन राशियों के लिए शुभ है 7 सितम्बर का दिन

युवाओं को अपनी किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलने से राहत मिलेगी। आज सपने साकार करने का दिन है इसलिए खूब मेहनत से काम करें।

मेष राशि: युवाओं को अपनी किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलने से राहत मिलेगी। आज सपने साकार करने का दिन है इसलिए खूब मेहनत से काम करें। व्यावसायिक नजरिये से दिन अच्छा है। कुछ बाहरी सोर्स से चल रही बातचीत का अच्छा नतीजा सामने आएगा और महत्वपूर्ण मौका मिलने की भी संभावना है।
भाग्यशाली रंग- लाल
भाग्यशाली अंक- 9

mesh rashi

वृष राशि: समय अनुकूल है, इसका पूर्ण उपयोग करे। काम की अधिकता का प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है। इसलिए आराम भी जरूरी है। कार्यक्षेत्र पर सहयोगियों और स्टाफ का पूरा सहयोग रहेगा। आपका भी दबदबा रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को नौकरी में कोई बदलाव संबंधी अवसर मिले तो तुरंत ले लेना चाहिए।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी
भाग्यशाली अंक- 6

vrsh rashi

मिथुन राशि: आर्थिक मामलों में अप्रत्याशित सफलता मिलने से मन प्रफुल्लित रहेगा। इस समय अगर कोई अपने जीवन से जुड़े खास निर्णय को लेने के लिए प्रयासरत है, तो आपका यह निर्णय बेहतरीन साबित होगा। व्यवसायिक गतिविधियां पहले की तरह ही धीमी रहेंगी। लेकिन फिर भी काम में रुकावटें नहीं आएंगी अपने जरूरी फैसलों को प्राथमिकता दें।
भाग्यशाली रंग- बैंगनी
भाग्यशाली अंक- 5

mithun rashi

कर्क राशि: धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों में रुचि और आस्था बढ़ेगी। जिससे आप मानसिक रूप से सकारात्मक महसूस करेंगे। कभी-कभी लापरवाही और अति आत्मविश्वास की वजह से धोखा भी खा सकते हैं। कुछ समय मनन और चिंतन में जरूर व्यतीत करें। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। सिर्फ गर्मी के कारण सिर दर्द और थकान जैसे दिक्कत महसूस हो सकते हैं।
भाग्यशाली रंग- सफेद
भाग्यशाली अंक- 2

kark rashi

सिंह राशि: अपने सपनों और महत्वाकांक्षाओं के लिए प्रयास करने और योजनाएं बनाने का दिन है। व्यक्तिगत मामलों में किसी का हस्तक्षेप ना होने दें तथा सारे निर्णय खुद ही ले। कर्मचारियों से संबंध ना खराब करें, क्योंकि उनका सहयोग आपके लिए जरूरी है। वाहन सावधानी पर चलाएं। गिरने या चोट लगने की आशंका है। बेहतर होगा कि आज ड्राइव ही ना करें।
भाग्यशाली रंग- गहरा लाल
भाग्यशाली अंक- 1

singh rashi

कन्या राशि: अगर किसी पॉलिसी या प्रॉपर्टी आदि में निवेश करने की योजना बना रहे हैं,तो तुरंत निर्णय ले, स्थितियां आप के पक्ष में हैं। यवसायिक स्थल पर की गई मेहनत के उचित परिणाम ना मिलने से कुछ खिन्नता बनी रहेगी। प्रेम प्रसंगों से दूरी बनाकर रखें कि इनकी वजह से कुछ तनाव उत्पन्न होने की संभावना है।
भाग्यशाली रंग- हरा
भाग्यशाली अंक- 5

kanya rashi

तुला राशि: पिछले कुछ समय से चल रही समस्याओं से राहत मिलेगी साथ ही किसी अनुभवी व्यक्ति का सहयोग भी रहेगा। कुछ समय बच्चों के साथ भी जरूर व्यतीत करें तथा उनकी मनो स्थिति को समझें। जिससे सुरक्षा की भावना बढ़ेगी। मौसमी बीमारी जैसे खांसी जुकाम की शिकायत हो सकती है इसलिए खानपान के साथ- साथ आराम भी आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी
भाग्यशाली अंक- 7

tula rashi

वृश्चिक राशि: घर की व्यवस्था अनुशासित बनी रहेगी। युवाओं तथा विद्यार्थियों को अपनी मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम मिलेंगे। आपका कोई समान खो सकता है है या चोरी होने की संभावना है। इसलिए अपना ध्यान स्वयं रखें। यात्रा के दौरान अपने खानपान का विशेष ध्यान रखें। पेट दर्द और सिरदर्द जैसी परेशानी रहेगी।
भाग्यशाली रंग- लाल
भाग्यशाली अंक- 9

vrshchik rashi

धनु राशि: आज परिवार और फाइनेंस से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लेने से सकारात्मक नतीजे मिलेंगे। साथ ही रोजमर्रा की जिंदगी से हटकर कुछ समय अपने रुचि पूर्ण कामों में भी जरूर बीताएं। कार्यक्षेत्र में निवेश संबंधी मामलों पर ध्यान दें। खर्चों की अधिकता की वजह से बजट बिगड़ सकता है।
भाग्यशाली रंग- मेहरून
भाग्यशाली अंक- 3

dhanu rashi

मकर राशि: पारिवारिक तथा व्यक्तिगत मामलों में आपके द्वारा लिए गए निर्णय सकारात्मक रहेंगे। साथ ही आपकी किसी योजना के क्रियान्वित होने से मन में खुशी और सुकून रहेगा। नौकरी में अधिकारियों से बातचीत करते वक्त अपनी मानसिक स्थिति को नियंत्रित रखें। प्रेम संबंधों में नजदीकियां आएंगे। पति-पत्नी का भी आपस में सामंजस्य पूर्ण व्यवहार बना रहेगा।
भाग्यशाली रंग- नीला
भाग्यशाली अंक- 8

makar rashi

कुंभ राशि: आज ग्रह स्थिति कुछ मिलाजुला परिणाम दे रही है। भावुकता को अपने ऊपर हावी ना होने दें, तथा प्रैक्टिकल होकर निर्णय लें, जिसका उत्तम रिजल्ट आपको मिलेगा। व्यवसायिक गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेंगी। मार्केटिंग संबंधी कामों में ज्यादा वक्त बीताएं।किसी पुराने मित्र के मिलने से यादें ताजा होंगी। और मन प्रफुल्लित होगा।
भाग्यशाली रंग- हरा
भाग्यशाली अंक- 4

kumbh rashi

मीन राशि: पारिवारिक मामलों की वजह से किसी नजदीकी संबंधी के जाने का विचार बन सकता है। और मेल मिलाप सबको बहुत ही खुशी और सुकून देगा। व्यवसायिक कार्यों में बनाई गई योजनाओं का उत्तम फल मिलेगा। साथ ही सहयोगीयों और कर्मचारियों से पुराना मतभेद भी खत्म होगा।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी
भाग्यशाली अंक- 3

mean rashi

 

Insta loan services
ये भी पढ़े: जगदम्बा कॉलोनी के लोग मेन रोड़ की खस्ता हालत से परेशान

Aanchal Mittal

आँचल तेज़ तर्रार न्यूज़ में रिपोर्टर व कंटेंट राइटर है। इन्होने दिल्ली के सोशल व प्रमुख घटनाओ पर जाकर रिपोर्टिंग की है व अपनी कवरेज में शामिल किया है। आम आदमी की समस्याओ को इन्होने अपने सवालो द्वारा पूछताछ करके चैनल तक पहुँचाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button