आज का राशिफल 13 अप्रैल: कन्या राशि वालों को नौकरी में सुखद समाचार की प्राप्ति होगी
आज का राशिफल 13 अप्रैल: मेष राशि: आज कुछ न कुछ चुनौतियां आपके सामने आती रहेगी. फिर भी आप किसी मुश्किल कार्य को

मेष राशि:
आज कुछ न कुछ चुनौतियां आपके सामने आती रहेगी. फिर भी आप किसी मुश्किल कार्य को अपनी मेहनतसे प्राप्त करने में सक्षम रहेंगे. अगर गाड़ी वगैरह खरीदने का सोच रहे है, तो आज समय उत्तम है. आध्यात्मिक गतिविधियों में भी ध्यान केंद्रित रहेगा. साथ ही बिज़नेस में गति आएगी. तथा उचित ऑर्डर मिलने से आप व्यस्त रहेंगे.
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज
भाग्यशाली अंक- 9
वृष राशि:
आज अनजाने में आप अपनी कोई जरुरी बात सार्वजनिक कर सकते हैं. जिसके कारन से मुश्किल में भी पड़ सकते हैं, इसलिए बातचीत करते वक्त सचेत रहें. बेहतर होगा कि किसी के साथ भी झगड़ो तथा बहस जैसे मामले में ना उलझें. बिज़नेस स्थल पर कर्मचारियों की गतिविधियों पर नजर रखें तथा सारे फ़ासिले खुद ही लेने का प्रयास करें.
भाग्यशाली रंग- हरा
भाग्यशाली अंक- 6
मिथुन राशि:
बिसनेस में कार्यभार और जिम्मेदारियां बढ़ेंगी. घर परिवार की उलझनों के कारन से ज्यादा वक्त नहीं दे पाएंगे. इस वक्त अपने प्रतिद्वंदियो की गतिविधियों से अनभिज्ञ न रहें. ऑफिस की कार्यप्रणाली में मन के अनुसार बदलाव आएगा. घर की मुश्किले सुलझाने में आपकी मेहनत सफल होंगे.
भाग्यशाली रंग- गुलाबी
भाग्यशाली अंक- 5
कर्क राशि:
आज किसी पर भरोसा न रखें और खुद के फैसले को ही अहमियत दें. किसी भी कार में अपने बजट से अधिक खर्च ना करें. नौकरी वाले व्यक्ति रुपए-पैसे के लेन-देन से जुड़े कार्य संभल कर करें. किसी प्रकार की गलती से आपकी साख में कमी आ सकती है. साझेदारी के व्यवसाय में पारदर्शिता बनाकर रखने से रिश्ते उत्तम बने रहेंगे.
भाग्यशाली रंग- लाल
भाग्यशाली अंक- 2
सिंह राशि:
सिर्फ एक छोटी सी बात ध्यान रखना है कि अपने निजी मामलों का किसी के सामने भी खुलासा ना करें. इससे आपको आशातीत सफलता प्राप्त हो सकती हैं. किसी असंभव काम के अचानक ही बनने से मन में ख़ुशी रहेगी. परिवार के बड़े बुजुर्गों का मान सम्मान बनाकर रखें. अपनी जरुरी वस्तुएं, दस्तावेज आदि को ज्यादा संभाल कर रखें.
भाग्यशाली रंग- पीला
भाग्यशाली अंक-
कन्या राशि:
आज गलत प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखें. इस वक्त आपके लिए कोई भी यात्रा करना नुकसानदायक रहेगा. फालतू के खर्चों में कटौती करने से आपके आर्थिक परेशानी काफी हद तक सुलझ सकती हैं. बहुत ज्यादा कामयाबी के लिए गलत रास्ता ना चुने. पति-पत्नी के रिश्ते बेहतरीन रहेंगे.
भाग्यशाली रंग- आसमानी
भाग्यशाली अंक- 5
तुला राशि:
आज घर परिवार और संबंधियों के साथ खुशनुमा वक्त व्यतीत होगा. आपके बोलचाल का लहजा दूसरों को प्रभावित कर देता है. आज आप इन्हीं गुणों से आर्थिक तथा व्यवसायिक मामलों में सफलता हासिल करने में भी सक्षम रहेंगे. लेकिन छोटी-छोटी बातों पर आवेश और क्रोध में आ जाना नुकसान भी दे सकता है.
भाग्यशाली रंग- नीला
भाग्यशाली अंक- 6
वृश्चिक राशि:
बिजनेस में किसी प्रकार का परिवर्तन लाने की जरूरत है. आपका ध्यान इन बातों की तरफ भी रहेगा. सरकारी सेवा वालों को भी अपने कार्यों के उचित योगदान देने से अधिकारियों से तारीफ प्राप्त होगी. परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर उनकी देखभाल करने की भी आवश्यकता है.
भाग्यशाली रंग- गहरा पीला
भाग्यशाली अंक- 9
धनु राशि:
बिज़नेस में चल रही परेशानी काफी हद तक दूर होंगी. दूरदराज के क्षेत्रों से भी जरुरी हो मिलने की आशंका है. आप इन्हें वक्त रहते पूरा भी कर लेंगे, लेकिन अपनी योजनाओं को सीक्रेट रखना ही जरूरी है. ऑफिस का माहौल भी खुशनुमा बना रहेगा. घर तथा व्यवसाय के बीच उचित समन्वय बना रहेगा. जिससे घर में खुशनुमा वातावरण रहेगा.
भाग्यशाली रंग- लाल
भाग्यशाली अंक- 3
मकर राशि:
यदि कहीं पैसा इन्वेस्ट करने की योजना है, तो पहले उससे जुडी उचित जानकारी जरूर हासिल करें. भाइयों के साथ किसी बात को लेकर झगडे बढ़ सकते है. शांति बनाकर रखे और किसी और की मध्यस्था भी जरूर शामिल करें. अपने बिजनेस से जुडी एडवर्टाइजमेंट को और ज्यादा बढ़ाएं. इससे आपके संपर्क भी बढ़ेंगे.
भाग्यशाली रंग- सफेद
भाग्यशाली अंक- 8
कुंभ राशि:
कभी-कभी कार्य में कुछ बाधा आने से आप परेशान रहेंगे, लेकिन दोबारा से अपनी एनर्जी एकत्रित करके अपने कार्य पर फिर से लग जाएंगे. और सफल भी होंगे. विद्यार्थी वर्ग अपनी किसी प्रोजेक्ट को लेकर कुछ चिंतित रहेंगे. व्यापारिक कामों को योजनाबद्ध तरीके से करते चलें. वक्त अनुकूल है. आपको सफलता मिलेगी.
भाग्यशाली रंग- हरा
भाग्यशाली अंक- 8
मीन राशि:
इस वक्त भावनाओं के जगह प्रैक्टिकल होकर बर्ताव करने की जरूरत है. इससे आप उचित फैसले ले पाएंगे तथा जरूर ही आपको सफलता मिलेगी. रिश्तेदारों और पड़ोसियों के साथ रिश्तों में और ज्यादा मधुरता आएगी. संतान पक्ष की तरफ से भी संतोषजनक खबर मिलेगी. आय की जगह खर्चे बढ़ सकते हैं. जो आपकी चिंता की वजह भी बनेगी.
भाग्यशाली रंग- बादामी
भाग्यशाली अंक- 3
यह भी पढ़े: Daily Panchang 6 April: नवरात्र की पंचमी तिथि पर रहेगा रोहिणी नक्षत्र