मेष राशि:
किसी भी अनिर्णय की स्थिति में ख़ास और अनुभवी लोगों का मार्गदर्शन ले. आज कड़ी मेहनत और परीक्षा का वक्त है, लेकिन आप अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफल रहेंगे. घर की गतिविधियों में भी अपना योगदान देने से उचित व्यवस्था बनी रहेगी. दोस्तों या संबंधियों के साथ किसी गलतफहमी के कारण से रिश्तों में खटास आ सकती है, इसलिए सतर्क रहें.
भाग्यशाली रंग- क्रीम
भाग्यशाली अंक- 9
वृष राशि:
आज घर के बाहर की गतिविधियों में वक्त व्यतीत ना करें, क्योंकि इसका कोई भी उचित नतीजा हासिल नहीं होने वाला है. योजनाएं बनाने के साथ-साथ उन्हें काम रूप देना भी अति जरुरी है. इस वक्त कोई भी लेनदेन करना आपके लिए नुकसानदायक रह सकता है. कार्यक्षेत्र की आंतरिक व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है. वास्तु से जुड़े नियमों का उपयोग करना वातावरण को और पॉजिटिव बनाएगा.
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज
भाग्यशाली अंक- 6
मिथुन राशि:
व्यवसायिक स्थल पर आंतरिक व्यवस्था में सुधार लाएं तथा अनजान लोगों का दखल ना होने दें. इसलिए बेहतर होगा कि सभी फैसले खुद ही लें. ध्यान रखें कि आलस के कारण से आपके कुछ जरुरी कार्य रुक सकते हैं. घर का माहौल सुखद तथा व्यवस्थित रहेगा. विवाहेत्तर से जुड़ा दुष्प्रभाव परिवार पर पड़ सकता है, इस बात का जरूर ध्यान रखें.
भाग्यशाली रंग- गुलाबी
भाग्यशाली अंक- 5
कर्क राशि:
समय के मुताबिक अपनी कार्य प्रणाली तथा विचारों में भी बदलाव लाने से फैसला लेना आसान हो जाता है. इसलिए अपनी योग्यता को पहचाने और उसे सही दिशा में लगाएं. दूसरों पर ज्यादा निर्भर रहने की बजाए अपनी कार्य क्षमता पर भरोसा रखें. अपनी ईगो और ओवर कॉन्फिडेंस के कारण से बनते काम बिगड़ भी सकते हैं. कोई जरुरी उपलब्धि हाथ से निकल सकती है.
भाग्यशाली रंग- लाल
भाग्यशाली अंक- 2
सिंह राशि:
आज सामाजिक और सोसायटी से जुडी गतिविधियों में वक्त व्यतीत करने से अपने लिए वक्त निकालना मुश्किल होगा, इसलिए फालतू में बातों पर ध्यान ना दे कर अपने कार्य पर ही एकाग्र चित्त रहें. संतान की परेशानियों के निवारण के लिए आपका साथ अति जरुरी है. नौकरी वाले इंसानो को अपने काम के प्रति ज्यादा ध्यान रखने की जरुरत है, क्योंकि कोई इंक्वायरी वगैरह हो सकती हैं.
भाग्यशाली रंग- गुलाबी
भाग्यशाली अंक- 1
कन्या राशि:
आज शेयर्स तेजी मंदी जैसे बिज़नेस में रुचि रखने वाले लोगों के लिए ग्रह स्थिति सकारात्मक बनी हुई है. जमीन जायदाद से जुड़े व्यवसाय में बड़ी डील होने की संभावना है, इसलिए इन कार्यों पर पूरा ध्यान रखें. सरकारी लोग किसी भी प्रकार के प्रलोभन में न आएं. विवाहेतर संबंधों में किसी प्रकार का खुलासा होने से उसका असर दांपत्य जीवन पर पड़ सकता है. ऐसे रिश्तों से दूर रहें और अपने घर परिवार पर ध्यान दें.
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज
भाग्यशाली अंक- 5
तुला राशि:
आज बहुत ज्यादा सोच-विचार करके अपने कामो को प्रारूप दें. अपने बर्ताव में अहम की भावना ना उपजने दे. बर्ताव में सहजता बनाकर रखें. बच्चों की समस्याओं में उनका समाधान करने में आपका साथ आवश्यक है. जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता रहेगी, लेकिन आपका परिवार के कामों में साथ घर का वातावरण को सुखमय बनाकर रखेगा.
भाग्यशाली रंग- हरा
भाग्यशाली अंक- 6
वृश्चिक राशि:
आज का दिन कुछ मिले-जुले प्रभाव वाला है. कोई घर की गलतफहमी दूर होगी. जिससे आपसी रिश्तों में पुनः मधुरता आ जाएगी. संतान की शिक्षा या कैरियर से जुड़ा कोई जरुरी फैसले पर विचार विमर्श होगा. आपका स्वाभिमान और आत्मविश्वास आपकी उन्नति में साथ रहेगा. कोई यात्रा का प्लान है तो अभी स्थगित ही रखें. क्योंकि इस कारण से आपकी दिनचर्या अस्त-व्यस्त भी हो सकती हैं.
भाग्यशाली रंग- केसरिया
भाग्यशाली अंक- 9
धनु राशि:
इस वक्त ग्रह स्थितियां तथा भाग्य आपके पक्ष में है. आपको अपनी कार्य क्षमता का प्रयोग करने का उचित मौका प्राप्त होगा. वर्तमान वक्त का भरपूर सम्मान करें. युवाओं को अपने प्रोजेक्ट के प्रति की गई मेहनत के अच्छे परिणाम मिलेंगे. फालतू के खर्चों पर अंकुश लगाएं.
भाग्यशाली रंग- आसमानी
भाग्यशाली अंक- 3
मकर राशि:
मार्केट में आपकी उत्तम छवि की वजह से कोई बेहतरीन आर्डर मिलने की संभावना है, इसलिए बिज़नेस में लोगों के संपर्क में ज्यादा से ज्यादा रहे, लेकिन अपनी कार्यप्रणाली किसी के प्रति उजागर ना करे. कोर्ट केस से जुड़ा मामला आज हल हो सकता है. परिवार और व्यवसाय में सामंजस्य बनाकर रखने से परिवार का माहौल खुशनुमा बना रहेगा.
भाग्यशाली रंग- सफेद
भाग्यशाली अंक- 8
कुंभ राशि:
आपको तरक्की करते देख कुछ लोगों में जलन की भावना जागृत हो सकती है. इसलिए आप इन सब बातों को नजरअंदाज करके अपने बर्ताव मे सहजता बनाकर रखें, जिससे आपके साख में कोई कमी ना आए. नौकरी वाले इंसान ध्यान रखें कि कंप्यूटर से जुड़े कामों में कुछ गलती हो सकती हैं.
भाग्यशाली रंग- नीला
भाग्यशाली अंक- 8
मीन राशि:
व्यस्ततम दिनचर्या में से कुछ वक्त अपने खुद के लिए भी अवश्य निकालें. जिससे आप अपने आपको हल्का-फुल्का और ऊर्जा से पूरा महसूस करेंगे. परिवार की व्यवस्था तथा साफ सफाई से जुड़े कामों में भी आपका साथ रहेगा. कुल मिलाकर दिन सुखद व्यतीत होगा. आज आप आराम तथा मस्ती के मूड में रहने के कारण से अपने कामों के प्रति एकाग्रचित्त नहीं रह पाएंगे.
भाग्यशाली रंग- लाल
भाग्यशाली अंक- 3
यह भी पढ़े: Aaj Ka Panchang 25 April: जानिए दिन सोमवार का पंचांग और शुभ मुहूर्त