राशिफल

आज का राशिफल 1अप्रैल: चैत्र नवरात्रि का दूसरा दिन इन राशियों के लिए होगा भाग्यशाली

आज का राशिफल 1अप्रैल: मेष राशि: आज का वक्त आत्म चिंतन और मनन करने से आप अपने अंदर ऊर्जा और शांति का एहसास करेंगे.

मेष राशि

मेष राशि:

आज का वक्त आत्म चिंतन और मनन करने से आप अपने अंदर ऊर्जा और शांति का एहसास करेंगे. अपनी रूटीन भरी दिनचर्या से जुड़ी किसी परेशानी का आज हल मिलेगा. किसी भी तरह की परेशानी में घर वालो का साथ आपके लिए मददगार साबित होगा. आय की जगह खर्चों की अधिकता बनी रहेगी, जिसके कारण से चिंता रह सकती है.
भाग्यशाली रंग- लाल
भाग्यशाली अंक- 6वृष राशि

वृष राशि:

आज फालतू की बातों में ध्यान देने से इसका प्रभाव आपकी विचार शैली पर भी पड़ेगा. जिससे मन में किसी के प्रति गलत भाव उठ सकते हैं. ध्यान रखें कि यह सिर्फ आपका वहम ही है. साथ ही रिश्तों में मधुरता बनाकर रखें. अप्रिय गतिविधियों में अपना ध्यान ना दें. ये वक्त भविष्य की योजनाओं से जुड़े नई जानकारियां प्राप्त करने के लिए अनुकूल है.
भाग्यशाली रंग- आसमानी
भाग्यशाली अंक- 2मिथुन राशि

मिथुन राशि:

आज का आपका दिन कुछ आशंका भरा रहेगा. किसी भी प्रकार के वाद विवाद में उलझना आपकी मानहानि की वजह भी बन सकता है. इसलिए अपने बर्ताव में ठहराव लाए. विद्यार्थियों को किसी प्रोजेक्ट में विफलता मिलने से आपको तनाव रहेगा. हिम्मत ना हारे और दोबारा मेहनत करें.
भाग्यशाली रंग- केसरिया
भाग्यशाली अंक- 5कर्क राशि

कर्क राशि:

शेयर्स और तेजी मंदी जैसी गतिविधियों में अभी किसी भी तरह के निवेश करने के लिए वक्त अनुकूल नहीं है. उसके बारे में उचित जानकारी लेकर ही कोई फैसला लें. बिज़नेस में खुद को साबित करने के लिए संघर्ष तथा मेहनत जरूरी है. इसलिए हिम्मत ना हारे और गंभीरता और संजीदगी से अपने कामों को अंजाम दें.
भाग्यशाली रंग- सफेद
भाग्यशाली अंक- 9सिंह राशि

सिंह राशि:

आज धीरे-धीरे परिस्थितियां आपके पक्ष में हो रही हैं. व्यस्तता के बाद भी आप अपने घर परिवार को पूरा वक्त देंगे. परिवार में बदलाव और रखरखाव से जुड़े कामों की भी योजनाएं बनेंगी. किसी दोस्त और संबंधी के प्रति गलतफहमी भी दूर होगी. इस वक्त कार्य क्षेत्र में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रखें, साथ ही गतिविधियों में नजर रखना भी जरूरी है.
भाग्यशाली रंग- बादामी
भाग्यशाली अंक- 9कन्या राशि

कन्या राशि:

प्रकृति के शुभ संदेश को एहसास करें. किसी दीर्घकालीन लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उत्तम वक्त आ रहा है. कुछ वक्त अपनी रुचि से जुड़े कामों में भी जरूर बिताएं, इससे आपको मानसिक तथा आत्मिक सुकून मिलेगा. बिजनेस में उत्पादन क्षमता बढ़ सकती है, इसी के साथ आज मन के अनुसार नतीजे नहीं मिलेंगे, परन्तु हिम्मत न हारे.
भाग्यशाली रंग- हरा
भाग्यशाली अंक- 3तुला राशि

तुला राशि:

आज वक्त के अनुसार अपनी कार्यप्रणाली को व्यवस्थित रखें. इस समय लाभदायक ग्रह गोचर चल रहा है. परिवार के ख़ास सदस्यों की सलाह तथा मार्गदर्शन पर अमल करना आपके लिए लाभदायक साबित होगा. संपर्क स्थापित होंगे. बिज़नेस से जुडी परेशानी बिना किसी बाधा दूर हो सकती है. कर्मचारी और स्टाफ पूरे मनोयोग से काम को गति देंगे.
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज
भाग्यशाली अंक- 1वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि:

अपने काम के प्रति ज्यादा मेहनत की जरूरत है. अपनी कार्यप्रणाली में बदलाव लाने के लिए मनन व चिंतन करें, इससे आपको जरूर कोई अच्छा नतीजा प्राप्त होगा. सरकारी ऑफिस के किसी प्रोजेक्ट को पूरा करने में साथियों की मदद लेनी पड़ सकती है. घर के सदस्यों के बीच उचित सामंजस्य बना रहेगा. युवा वर्ग व्यर्थ के प्रेम संबंधों में अपना वक्त नष्ट ना करें.
भाग्यशाली रंग- गुलाबी
भाग्यशाली अंक- 6धनु राशि

धनु राशि:

सहज तरीके से अपने कामों को अंजाम दे. इस समय भी रिस्क लेना नुकसानदायक साबित हो सकता है. घर की जिम्मेदारियां बढ़ने से व्यस्तता रहेगी, लेकिन इन कामों को करके आपको खुशी भी प्राप्त. फालतू के झगड़ो में उलझना ठीक नहीं है. बिज़नेस के कामों में आज आंशिक रूप से सफलता मिलेगी. विवाहित जीवन को ज्यादा वक्त नहीं दे पाएंगे. लेकिन जीवन साथी का आपको उचित साथ बना रहेगा.
भाग्यशाली रंग- जामुनी
भाग्यशाली अंक- 8मकर राशि

मकर राशि:

जीवन के वास्तविकता को समझे तथा उसका सामना करें. दिखावे की प्रवृत्ति नुकसान ही देगी. किसी भी गलत परिस्थिति में अपना आपा ना खोए. इसलिए शांतिपूर्ण तरीके से अपनी परिस्थितियों का सामना करे. बच्चे अपनी परीक्षा के परिणाम को लेकर तनाव में ना रहे. साथ ही सरकारी सेवारत लोग अपने कामों को उचित तरीके से पूरा कर पाएंगे.
भाग्यशाली रंग- पीला
भाग्यशाली अंक- 4कुंभ राशि

कुंभ राशि:

अपने किसी हुनर को निखारने के लिए आज वक्त अनुकूल है. इससे आपके बर्ताव में बी बदलाव आएगा. समान सोच विचार वाले लोगों से संपर्क बनेंगे. आपको नई जानकारियां प्राप्त होंगी. निजी कामों को पूरा करने के लिए वक्त आपके हित में है. विद्यार्थी तथा युवा वर्ग में एडमिशन को लेकर तनाव में रहेंगे. अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए और ज्यादा प्रयास करने होंगे.
भाग्यशाली रंग- लाल
भाग्यशाली अंक- 9मीन राशि

मीन राशि:

अपने जरुरी कागजात और वस्तुओं की रखरखाव में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें. उनके खोने के कारण से आप किसी मुसीबत में पड़ सकते हैं. भाइयों के साथ चल रहे झगडे किसी और सदस्य की सहायता से हल हो जाएंगे, इसलिए मेहनत करते रहे. बिज़नेस के कामों में पूरी मेहनत तथा एकाग्रता से ध्यान दें, निश्चित ही आपको सकारात्मक परिणाम मिलेंगे.
भाग्यशाली रंग- हरा
भाग्यशाली अंक- 5

Aadhya technology

यह भी पढ़े: आज का हिन्दू पंचांग 3 अप्रैल: आज सूर्य उपासना का है दिवस, राहुकाल में ना करें कोई भी कार्य

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button