आज का राशिफल 21 अप्रैल: नए अवसर से फायदा होगा, समारोह में शामिल होंगे
आज का राशिफल 21 अप्रैल: मेष राशि: आज किसी रिश्तेदार या दोस्त के साथ चल रही गलतफहमियां दूर होंगी. रिश्तों में फिर सुधार होगा

मेष राशि:
आज किसी रिश्तेदार या दोस्त के साथ चल रही गलतफहमियां दूर होंगी. रिश्तों में फिर सुधार होगा. सुख सुविधाओं से जुड़े कार्यों में आपका ख़ास योगदान रहेगा. किसी पॉलिसी आदि में निवेश करने का उचित समय है. अपनी भावुकता जैसे बर्ताव पर कंट्रोल रखें, नहीं तो कुछ लोग आप का गलत फायदा उठा सकते हैं।
भाग्यशाली रंग- हरा
भाग्यशाली अंक- 6
वृष राशि:
फाइनेंस से जुडी सभी गतिविधियों को बहुत ही सावधानी से करने की जरूरत है. किसी करीबी रिश्तेदार के कारण से धन की हानि होने की आशंका है. परिवार के बुजुर्गों के स्वास्थ्य का ख़ास ध्यान रखने की जरूरत है. यह वक्त किसी भी यात्रा को करने के लिए उचित नहीं है. कार्य क्षेत्र में आय के साधनों में आज वृद्धि होगी. खासतौर पर इंपोर्ट-एक्सपोर्ट से जुड़े बिजनेस में मन के अनुसार सफलता मिलने के योग हैं.
भाग्यशाली रंग- केसरिया
भाग्यशाली अंक- 8
मिथुन राशि:
आज बिजनेस में कोई भी अनिर्णय की स्थिति में किसी अनुभवी इंसान का मार्गदर्शन अवश्य ले. कोई भी नया काम ना ही शुरू करें, तो बेहतर है. साथ ही वर्तमान परिस्थितियों पर ही ज्यादा ध्यान दें. नौकरी वाले व्यक्तियों को कार्य के ज्यादा होने के कारण से ओवरटाइम भी करना पड़ेगा.
भाग्यशाली रंग- बादामी
भाग्यशाली अंक- 7
कर्क राशि:
बिजनेस में धन से जुड़े मामलों और योजनाओं पर कार्य करने के लिए उचित वक्त है. कार्यक्षेत्र में अपनी मौजूदगी और फोकस अवश्य रखें. स्टाफ के बीच कोई राजनीति हो सकती है. राजकीय काम में सफलता और सुगमता से पूरे होते जाएंगे. विवाहित जीवन खुशहाली से परिपूर्ण रहेगा. युवा वर्ग अपने प्रेम संबंधों को लेकर ज्यादा गंभीर तथा ईमानदार रहेंगे.
भाग्यशाली रंग- आसमानी
भाग्यशाली अंक- 2
सिंह राशि:
मशीनरी और खान-पान से जुड़े बिजनेस में बहुत अच्छे एग्रीमेंट मिलेंगे. आप कोई नया कार्य शुरू करने की योजना बना रहे हैं, तो ये आपके लिए उचित वक्त है. आपको धीरे-धीरे तरक्की मिलेगी और अधिकारियों से सहायता भी मिलेगी. कभी-कभी ऐसा प्रतीत हो सकता है कि भाग्य साथ नहीं दे रहा है, जिसके कारण से मन कुछ परेशान भी रह सकता है.
भाग्यशाली रंग- गुलाबी
भाग्यशाली अंक- 9
कन्या राशि:
आपके सकारात्मक बर्ताव से सामाजिक और पारिवारिक क्षेत्र में आपका रुतबा बढ़ेगा. कुछ जरुरी लोगों से संपर्क घनिष्ठ होंगे. दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मेल मिलाप से खुशी का एहसास होगा और अपने आपको तरोताजा महसूस करेंगे. कुछ व्यक्तिगत कामो के साथ-साथ घर के सदस्यों के साथ वक्त व्यतीत करना भी आपका दायित्व है.
भाग्यशाली रंग- लाल
भाग्यशाली अंक- 6
तुला राशि:
इस वक्त बहुत ज्यादा सतर्क रहने की भी जरूरत है. कभी-कभी लापरवाही के कारण से आप बैठे-बिठाए किसी मुसीबत में पड़ सकते हैं. आप पर कोई बदनामी या आरोप भी लग सकता है. परिवार के बड़े व्यक्तियों की सलाह पर जरूर अमल करें. आर्थिक रूप से वक्त अनुकूल है. अपनी ऊर्जा मार्केटिंग से जुड़े कामों तथा पेमेंट आदि कलेक्ट करने में भी लगाएं.
भाग्यशाली रंग- बादामी
भाग्यशाली अंक- 4
वृश्चिक राशि:
भावुकता में आकर कोई फैसला गलत हो सकता है. किसी नजदीकी रिश्तेदार से मामूली सी बात पर कहासुनी होने के कारण से पारिवारिक संबंध खराब हो सकते हैं. कोई भी बाहरी व्यक्ति आपकी भावनाओं का गलत फायदा भी उठा सकता है. इस वक्त अत्यधिक सचेत रहने की जरुरत है.
भाग्यशाली रंग- आसमानी
भाग्यशाली अंक- 2
धनु राशि:
आप अपने बर्ताव कुशलता से कोई रुका हुआ काम निकालने में सफल रहेंगे. आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी. आज कोई रुका हुआ या उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलने से आपको काफी राहत मिलेगी. किसी नजदीकी इंसान के घर जाने का आमंत्रण भी मिलेगा. इस वक्त बिजनेस में बेहतरीन परिस्थितियां बनेंगी.
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज
भाग्यशाली अंक- 7
मकर राशि:
कोर्ट केस से जुड़े मामलों में आज बहुत ही ज्यादा सावधानी रखने की आवश्यकता है. अपने शुभचिंतकों से इस विषय पर सोच विचार करने से उचित हल प्राप्त हो सकता है. परिवार के बड़े बुजुर्गों की उचित देखभाल करने में भी अपना वक्त लगाएं. व्यवसायिक गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए कर्मचारियों के सुझाव को भी ध्यान में रखें.
भाग्यशाली रंग- नीला
भाग्यशाली अंक- 6
कुंभ राशि:
आज व्यवसाय में कुछ नुकसान होने जैसी स्थिति बन रही है. किसी भी तरह के बिज़नेस से जुड़े पेपर बहुत ध्यान से पढ़ने के बाद ही उस पर हस्ताक्षर करें. ऑफिस में अपने साथियों के साथ संबंधों को मधुर बनाकर रखें. जीवन साथी के प्रति आपका प्रेम और घर का साथ घर में उचित सामंजस्य बना रहेगा.
भाग्यशाली रंग- हरा
भाग्यशाली अंक- 1
मीन राशि:
आज फालतू की बातों पर ध्यान देने के जगह अपनी कार्यशैली को व्यवस्थित बनाकर रखें. क्योंकि आप की उपलब्धियों के कारण से कुछ लोगों में आपके प्रति जलन तथा नकारात्मक प्रवृत्ति पैदा हो सकती है. आपके रुतबे में कोई कमी नहीं आएगी. अपनी मेहनत के दम पर बिजनेस मजबूत बनाने में सफल रहेंगे.
भाग्यशाली रंग- लाल
भाग्यशाली अंक- 3
यह भी पढ़े: Daily Panchang 6 April: नवरात्र की पंचमी तिथि पर रहेगा रोहिणी नक्षत्र