राशिफल

आज का राशिफल 25 अप्रैल: मिथुन, कन्या ,मीन समेत इन राशियों के लिए रहेगा शुभ

आज का राशिफल 25 अप्रैल: मेष राशि: आज कोई भी गलत बात को बर्दाश्त ना करें और अपना आत्मविश्वास बनाकर रखें.

मेष राशि

मेष राशि:

आज कोई भी गलत बात को बर्दाश्त ना करें और अपना आत्मविश्वास बनाकर रखें. यह बर्ताव आपको शुभ अशुभ दोनों पक्षों में बेहतर सामंजस्य बनाकर रखेगा. राजकीय मामलों में फैसला आपके पक्ष में हो सकता है. किसी भी असमंजस की स्थिति में खास दोस्तों की सलाह उपयोगी रहेगी. साथ ही दूसरों पर ज्यादा टोका टाकी करने तथा अधिकार जमाने से आपकी मानहानि भी संभव है.
भाग्यशाली रंग- आसमानी
भाग्यशाली अंक- 3

वृष राशि

वृष राशि:

बच्चों से समझ संबंधित कोई परेशानी का हल निकालने में उनका साथ जरूर दे. इससे उनका मनोबल भी बढ़ेगा. युवा वर्ग फालतू की मौज मस्ती में वक्त बर्बाद ना करें, नहीं तो कोई उपलब्धि हाथ से निकल भी सकती है. नौकरी वाले लोगों पर कोई नया कार्यभार आ सकता है, परन्तु आपको अधिकारियों से मदद भी मिलती रहेगी.
भाग्यशाली रंग- हल्का लाल
भाग्यशाली अंक- 2

मिथुन राशि

मिथुन राशि:

किसी भी परिस्थिति में आप अपना स्वाभिमान और आत्म बल कमजोर नहीं पड़ने दें. इस वक्त लाभदायक ग्रह स्थिति बनी हुई है, साथ ही चुनौतियों का सामना करें और आर्थिक मामलों को और ज्यादा सुदृढ़ बनाने का प्रयास करें. दूसरों के निजी मामलों में ज्यादा दखल ना करें नहीं तो रिश्तो में खटास आ सकती हैं. कार्य की अधिकता के कारण कभी-कभी गुस्सा तथा चिड़चिड़ापन रह सकता है.
भाग्यशाली रंग- हरा
भाग्यशाली अंक- 4कर्क राशि

कर्क राशि:

आज का दिन आपके लिए कुछ मिले जुले प्रभाव वाला है. मौजूदा वक्त बिजनेस के नजरिये से ज्यादा अनुकूल नहीं है. लेकिन कामकाज को लेकर की गई कोई नजदीकी यात्रा आपके आने वाले कल का रास्ता खोलेगा. नौकरी पेशा लोग अपने प्रोजेक्ट के प्रति किसी भी तरह की लापरवाही ना करें. परिवार में सुख शांति का वातावरण रहेगा.
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज
भाग्यशाली अंक- 5सिंह राशि

सिंह राशि:

वाहन या प्रॉपर्टी को लेकर कर्ज लेने की योजना बना रहे हैं. तो उस पर फिर से सोच विचार अवश्य करें. विरोधी आपके लिए परेशानी भी बढ़ा सकते हैं, परन्तु निश्चित रहें इससे आपका कुछ भी अहित नहीं होगा. बिज़नेस और मार्केटिंग से जुड़ी छोटी-मोटी समस्या रहेंगी. हालांकि आप की गंभीरता और संजीदगी से उस पर कार्य करना आपको परेशानियों से निकाल भी देगा.
भाग्यशाली रंग- गुलाबी
भाग्यशाली अंक- 9कन्या राशि

कन्या राशि:

प्रॉपर्टी या लेन-देन से जुड़ा कोई मामला किसी की मध्यस्थता से हल करने का प्रयास करें, निश्चित ही आपको उसमे नतीजे प्राप्त होंगे. पिछले कुछ वक्त से रुके हुए और अटके हुए कार्य पूरे करने का अनुकूल वक्त है. चतुराई और विवेक से कार्य लेना परिस्थितियों को आप के हित में करेगा.
भाग्यशाली रंग- पीला
भाग्यशाली अंक- 8तुला राशि

तुला राशि:

राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियों में अपनी उपस्थिति अवश्य रखें. इससे लोकप्रियता के साथ-साथ जनसंपर्क का दायरा भी जरूर बढ़ेगा. साथ ही परिवार की व्यवस्था से जुड़े कुछ जरुरी कार्यक्रम भी संपन्न हो सकते हैं. ऑनलाइन शॉपिंग में भी वक्त व्यतीत होगा. प्रेम संबंधों को पारिवारिक सहमति मिलने से विवाह से जुडी कुछ योजनाएं बनेगी. पारिवारिक माहौल भी खुशनुमा रहेगा.
भाग्यशाली रंग- हरा
भाग्यशाली अंक- 4वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि:

कार्यक्षेत्र में साथियों और कर्मचारियों की सहायता से उचित व्यवस्था बनी रहेगी और काम सुचारू रूप से संपन्न होते जाएंगे. साझेदारी से जुड़े बिज़नेस आज गति पकड़ेंगे, लेकिन अपनी कार्यप्रणाली में कुछ परिवर्तन भी लाना जरूरी है. नौकरी वाले लोगों को अपना मनोनुकूल कार्यभार मिलेगा. घर की व्यवस्था में बाहरी लोगों का दखल ना होने दें. युवाओं की दोस्ती प्रेम संबंधों में परिणित हो सकती है.
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज
भाग्यशाली अंक- 5धनु राशि

धनु राशि:

बिज़नेस कार्यप्रणाली में बदलाव करने का अभी अनुकूल वक्त नहीं है. फिलहाल इससे जुडी और ज्यादा जानकारी हासिल करें. व्यापारिक गतिविधियों में कोई भी फैसला लेते वक्त घर वालो की सलाह अवश्य लें, निश्चित ही आपको उचित हल भी मिलेगा. कोई ऑफिशियल यात्रा का प्रोग्राम बन सकता है.
भाग्यशाली रंग- गुलाबी
भाग्यशाली अंक- 9मकर राशि

मकर राशि:

बिज़नेस की दृष्टि से वक्त अनुकूल है. दूसरों से सलाह लेने की बजाए अपने विचारों को प्राथमिकता दें. अगर व्यवसाय में बदलाव से जुडी योजना बन रही है तो उस पर ध्यान दें. जल्दी ही उचित नतीजे सामने आएंगे. मार्केटिंग से जुडी गतिविधियों को स्थगित रखें. घर में सुखद वातावरण रहेगा.
भाग्यशाली रंग- आसमानी
भाग्यशाली अंक- 3कुंभ राशि

कुंभ राशि:

आज योजनाएं बनाने के साथ-साथ उन्हें क्रियान्वित भी करते चले. यह भी ध्यान रखें कि बहुत ज्यादा सोच-विचार करने से कुछ नतीजे आपके हाथ से निकल भी सकते हैं, इसलिए योजनाएं बनाने के साथ-साथ में क्रियान्वित भी करते जाए. कुछ करीबी लोगों के साथ में मुलाकात के मोके बनेंगे.
भाग्यशाली रंग- सफेद
भाग्यशाली अंक- 6मीन राशि

मीन राशि:

आपकी व्यवस्थित दिनचर्या तथा कार्यप्रणाली से ज्यादातर कार्य वक्त पर पूरे होते जाएंगे. युवा वर्ग को अपनी किसी कार्य में सफलता मिलने से राहत रहेगी. कुछ समय एकांत अथवा किसी धार्मिक जगह पर बिताने से मानसिक सुकून रहेगा. यह वक्त धैर्य और संयम रखने का भी है. फिलहाल आपको अपनी मेहनत से किए गए प्रयासों के मनोनुकूल नतीजे नहीं मिलेंगे.
भाग्यशाली रंग- हरा
भाग्यशाली अंक- 4

Aadhya technology

यह भी पढ़े: Aaj Ka Panchang 25 April: जान‍िए दिन सोमवार का पंचांग और शुभ मुहूर्त

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button