मेष राशि:
किसी भी कार्य को करते वक्त दिल की बजाए दिमाग से फैसला लें, इससे आप जरुरी फैसले लेने में सक्षम रहेंगे. यदि परिवार और बिज़नेस में बदलाव जैसी कोई योजना बन रही है तो आज उस विषय पर जरुरी बातचीत हो सकती है. कुछ वक्त अपने बर्ताव को बेहतर बनाने के लिए मनन में लगाएं.
भाग्यशाली रंग- लाल
भाग्यशाली अंक- 1
वृष राशि:
परिवार के बड़े सदस्यों के मान-सम्मान का ध्यान रखें तथा कुछ वक्त उनके साथ यह जरूर अवश्य करें. ध्यान रखें कि कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है. जिसके कारण से नजदीकी दोस्त से रिश्ते खराब होने की आशंका है. नौकरी वाले व्यक्तियों को भी अपना टारगेट पूरा ना होने के कारण से उच्चाधिकारियों का दबाव रह सकता है.
भाग्यशाली रंग- सफेद
भाग्यशाली अंक- 5
मिथुन राशि:
वाद-विवाद तथा बहस की स्थिति से दूर रहे इससे किसी के साथ रिश्ते खराब होने के अलावा और कुछ हासिल नहीं होगा. साथ ही फालतू किसी के साथ उलझने या दूसरों के मामले में दखल करने से आप के मान सम्मान पर भी असर पड़ेगा. लोहे से जुड़े कोई भी व्यापार इस वक्त फायदेमंद स्थिति में रहेगा. इसलिए अपने संपर्क सूत्रों को और ज्यादा मजबूत करें.
भाग्यशाली रंग- हरा
भाग्यशाली अंक- 6
कर्क राशि:
मार्केटिंग और जनसंपर्क जैसी गतिविधियों में ज्यादा फोकस रखें. बिज़नेस की गतिविधियों पर गंभीरता से कार्य करना होगा. अपनी फाइलें और जरुरी पेपर्स कंप्लीट रखें. नौकरी में क्लाइंट के प्रति मधुर बर्ताव और उदारता रखना अति जरुरी है. घर का माहौल सुखद रहेगा. बच्चे की किलकारी से जुडी कोई शुभ समाचार मिलने से घर में खुशी भरा माहौल रहेगा.
भाग्यशाली रंग- बादाम
भाग्यशाली अंक- 9
सिंह राशि:
किसी भी तरह के झगडे और बहस की स्थिति में पड़ने के जगह उसे टालने का ही प्रयास करे. प्रॉपर्टी अथवा लेनदेन से जुड़े काम को भी स्थगित रखना ही बेहतर होगा. कभी-कभी आपका विचलित बर्ताव आपके लिए ही परेशानियां पैदा कर देता है. कार्य क्षेत्र में की गई मेहनत के जल्दी ही उचित नतीजे प्राप्त होंगे, इसलिए अपना पूरा ध्यान अपने काम पर केंद्रित रखें.
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज
भाग्यशाली अंक- 3
कन्या राशि:
दिन की शुरुआत किसी सुखद खबर से होगी, जिससे परिवार में उल्लास पूर्ण माहौल रहेगा. आर्थिक गतिविधियों को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए आपके प्रयास सफल रहेंगे. आय के स्त्रोत भी बढ़ेंगे. किसी भी कार्य को योजनाबद्ध तरीके से करने पर बेहतर नतीजे सामने आएंगे. परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होने से दिनचर्या कुछ अस्त-व्यस्त भी रह सकती हैं.
भाग्यशाली रंग- हरा
भाग्यशाली अंक- 8
तुला राशि:
आज कोई उधार दिया हुआ या रुका हुआ पैसा आज वसूल हो सकता है. परिवार में रिश्तेदारों की आवाजाही रहेगी. सब लोगों का आपस में मिलना जुलना उत्साह भरा वातावरण बनाएगा. कोई धार्मिक आयोजन का भी प्रोग्राम बन सकता है. अकाउंट से जुड़े पेपर वर्क करते वक्त बहुत ज्यादा सावधानी रखने की जरुरत है. वैवाहिक रिश्ते मधुर रहेंगे.
भाग्यशाली रंग- गुलाबी
भाग्यशाली अंक- 8
वृश्चिक राशि:
आज कुछ चुनौतियां रहेंगी, लेकिन नई संभावनाएं भी सामने आएंगी सिर्फ किसी भी कार्य को करने में दिल की जगह दिमाग की आवाज को अधिक प्राथमिकता दें. क्योंकि भावुकता में कार्य बिगड़ सकते हैं. वक्त भाग्य वर्धक है. इसका पूरा इस्तेमाल करें. बिजनेस में नए कार्य शुरू करने के लिए ग्रह स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है. जो वर्तमान में चल रहा है उसी पर ध्यान केंद्रित रखे.
भाग्यशाली रंग- लाल
भाग्यशाली अंक- 3
धनु राशि:
विशेष तौर पर महिलाओं के लिए दिन उत्तम फलों को देने वाला है. आज कुछ नहीं योजनाएं बनेंगी. साथ ही घर के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद और प्यार भी आपके भाग्य में वृद्धि करेगा, यदि किसी खास काम के लिए लोन लेने की स्थिति बन रही है, तो आपकी इच्छा पूरी होगी. अपनी क्षमता से ज्यादा काम करने से उसका दुष्प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है.
भाग्यशाली रंग- पीला
भाग्यशाली अंक- 9
मकर राशि:
आज का दिन युवाओं और विद्यार्थियों के लिए बहुत ही शुभ है. उनकी क्षमता और प्रतिभाएं अपना मुकाम प्राप्त करने में सक्षम रहेंगी. जरुरी व्यक्तियों के साथ संपर्क स्थापित होंगे और किसी ख़ास व्यक्ति की सहायता से आपका कोई जरुरी कार्य भी संपन्न हो सकता है. इससे आपका ही नुकसान होगा और वक्त व्यर्थ भी होगा.
भाग्यशाली रंग- आसमानी
भाग्यशाली अंक- 6
कुंभ राशि:
इस वक्त ग्रह स्थिति ज्यादा अनुकूल नहीं है. कुछ चुनौतियां रहेगी. बिज़नेस में किसी तरह का जरुरी फैसला ना लें. इसलिए आज के वक्त को शांतिपूर्ण तरीके से व्यतीत करना अति आवश्यक है. ऑफिशियल कामो में कोई परेशानी आने पर किसी उच्चाधिकारी से सलाह लेना उचित रहेगा.
भाग्यशाली रंग- जामुनी
भाग्यशाली अंक- 5
मीन राशि:
बच्चों पर ज्यादा अंकुश लगाना उनके बर्ताव को और ज्यादा जिद्दी बना सकता है, इसलिए मित्रवत बर्ताव से उनका मार्गदर्शन करें. किसी पड़ोसी के साथ छोटी सी बात बहुत बड़ा बहस का मुद्दा बन सकती हैं. अविवाहित व्यक्तियों के विवाह से जुड़े अच्छा रिश्ता आने की संभावना है. घर के सदस्यों के बीच बेहतरीन सामंजस्य रहेगा.
भाग्यशाली रंग- केसरिया
भाग्यशाली अंक- 2
यह भी पढ़े: Aaj Ka Panchang 29 April: कुंभ राशि में आ रहे हैं शनि देव, ये है आज की तिथि