राशिफल

आज का राशिफल: जानें किन राशियों के लिए शुभ हैं 23 नवंबर का दिन

आज का राशिफल:मेष राशि: यह वक्त भाभावनाओं की जगह व्यवहारिक सोच रखने का है. इस वक्त ग्रह स्थिति आपको बेहतरीन विजय प्रदान करने वाली है.

मेष राशि

मेष राशि:

यह वक्त भाभावनाओं की जगह व्यवहारिक सोच रखने का है. इस वक्त ग्रह स्थिति आपको बेहतरीन विजय प्रदान करने वाली है. आपका व्यावसायिक दृष्टिकोण आपके लिए फलदायक स्थितियां पैदा करेगा. किसी धार्मिक प्रोग्राम में भी जाने का प्रोग्राम बन सकता है. इस वक्त व्यवसायिक गतिविधियों से जुड़े जरुरी कोई फैसले न लें.
भाग्यशाली रंग- सफेद
भाग्यशाली अंक- 5 वृष राशि

वृष राशि:

परिवार के किसी ख़ास सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर कुछ परेशानी रह सकती है. उनकी सही से देख-रेख करना आपका दायित्व है. आपको अपनी इच्छाओं का पालन करने के लिए भी अतिरिक्त प्रयास की जरूरत है. इस वक्त किसी भी यात्रा पर जाने से परहेज करें. जीवनसाथी का साथ आपके आत्म बल को मजबूत बनाकर रखेगा.
भाग्यशाली रंग- लाल
भाग्यशाली अंक- 8
मिथुन राशि

मिथुन राशि:

बच्चों की किसी परेशानी को लेकर परिवार में कुछ विवाद जैसी स्थिति पैदा हो सकती है. अपनी जुबान तथा गुस्से पर कंट्रोल रखें. फालतू की यात्रा में भी वक्त बर्बाद बना करें. सुकून और मानसिक शांति की चाह में कुछ वक्त एकांत और किसी आध्यात्मिक जगह पर जरूर बिताएंगे. इस वक्त व्यावसायिक गतिविधियों पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है. आपकी परिश्रम के अनुसार अनुकूल नतीजे भी प्राप्त होंगे.
भाग्यशाली रंग- गुलाबी
भाग्यशाली अंक- 6
कर्क राशि

कर्क राशि:

एक दम से ही कुछ ऐसे खर्चे सामने आएंगे कि जिन पर कटौती करना भी सम्बह्व नहीं होगा और आर्थिक मामलों को लेकर ही किसी ख़ास व्यक्ति से विवाद होने की भी आशंका लग रही है. घर के मामले में किसी बाहर के व्यक्ति का दखल ना देने दें, नहीं तो परिवार के सदस्यों में गलतफहमियां पैदा हो जाएंगी. कार्य में प्रस्ताव देने के लिए अतिरिक्त मेहनत और प्रयासों की आवश्यकता है.
भाग्यशाली रंग- केसरिया
भाग्यशाली अंक- 4
सिंह राशि

सिंह राशि:

घर में खुशाली से जुडी चीजों की खरीदारी में खर्चा बढ़ेगा. सभी की खुशी के आगे यह खर्चा अर्थहीन रहेगा. अपने सलूक में लचीलापन बनाकर रखना चाहिए. कभी-कभी अहम के कारण से काम बिगड़ भी सकता है. किसी की आर्थिक मदद करने के साथ-साथ अपने बजट का भी ख्याल जरूर रखें. ऑफिस के माहौल में राजनीति जैसी गतिविधियां पैदा हो सकती है, इसलिए सतर्क रहें.
भाग्यशाली रंग- हरा
भाग्यशाली अंक- 4
कन्या राशि

कन्या राशि:

किसी ख़ास निकट सम्बन्धी के सहित कोई जरुरी सूचना मिलने से मन बहुत खुश रहेगा. अपनी किसी निर्बलता पर भी जीत पाने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे और कामयाब भी होंगे. सेल्स टेक्स, जीएसटी से जुड़े सभी कार्यों को जल्दी पूरा कर लें तो बेहतर रहेगा. व्यवसायिक विस्तार से जुडी बनाई गई योजनाओं में विजय मिलेगी. घर से जुड़े सरे जरुरी काम संपन्न हो सकते है और साथ ही परिवार का माहौल खुशनुमा और मधुर हो जाएगा.
भाग्यशाली रंग- गुलाबी
भाग्यशाली अंक- 3
तुला राशि

तुला राशि:

परिवार में कोई धार्मिक आयोजन होने से पॉजिटिव तथा सुकून भरा माहौल बना रहेगा. प्रोफेशनल स्टडी के लिए प्रयास कर रहें है तो, विद्यार्थियों को उपलब्धि हासिल होगी. पड़ोसियों के साथ चल रहा विवाद सुलझने से आपसी रिश्ते सुधर जाएंगे. परिवार के ख़ास सदस्यों का सौभाग्य बना रहेगा. खर्चों के बढ़ने से आपको ज्यादा परेशानी हो सकती है. वाहन चलाते वक्त मोबाइल का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें.
भाग्यशाली रंग- आसमानी
भाग्यशाली अंक- 9
वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि:

पुराने विवाद के सुलझने से तनाव से मुक्ति मिलेगी और रिश्तो को मधुर बनाने में भी आप का ख़ास योगदान रहेगा. व्यवसायिक विवरण से जुडी कुछ प्लानिंग की है तो उस पर अभी कार्य करें. नए पेशेवर में सहमति मिलेगी. इसके चलते किसी भी कागज और दस्तावेज पर बिना पढ़े दस्तख़त बिल्कुल न करें. नौकरी में किसी काम को करने में परेशानी भी आएगी, सहयोगीयों की सहायता आपकी परेशानी को दूर भी करेगी.
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज
भाग्यशाली अंक- 6

धनु राशि

धनु राशि:

आज आपके पुराने रुके हुए कुछ कार्य को सफलता पूर्ण रूप से संपन्न करने में सफलता हासिल होगी. बेहतरी के लिए कुछ पॉजिटिव परिवर्तन लाने पर सोच-विचार करेंगे. इसमें सफलता निश्चित हैं. कार्यक्षेत्र में बदलाव करने का प्रयास करें. कोई भी डील करते समय चौकन्ना रहने की आवश्यकता है. थोड़ी सी गलती से बड़ा नुकसान होने की आशंका है. कमीशन से जुड़े कार्य में सफल रहेंगे.
भाग्यशाली रंग- नीला
भाग्यशाली अंक- 9

मकर राशि

मकर राशि:

प्रॉपर्टी और वाहन खरीदने से जुड़े कोई गतिविधि चल रही है, तो उससे जुडी कोई अनुकूल बात हो सकती हैं. घर में कुछ वक्त से चल रही हलचल को दूर करने के लिए कुछ जरूरी नियम बनाएंगे, और सफलता भी हासिल होगी. घर का माहौल सौहार्दपूर्ण और खुशनुमा रहेगा. मनोरंजन और आमोद प्रमोद मैं वक्त बीतेगा, जिसके होने से सबको प्रसंता होगी.
भाग्यशाली रंग- हरा
भाग्यशाली अंक- 7

कुंभ राशि

कुंभ राशि:

अपनी छुपी प्रतिभाओं को समझ कर और उनको सही दिशा में लगाएं. निश्चित ही आपको खुद से जुडी उचित दिशा सूचना मिलेगी. आज का ग्रह गोचर आपके लिए अचानक लाभ की स्थिति भी बन रही है. इस वक्त किसी भी रिस्क प्रवृत्ति के काम में ध्यान ना दें. परिवार में मेहमानों के आने से कुछ जरुरी कार्य रुक सकते हैं, लेकिन आपसी मेलजोल से खुशी जरूर मिलेगी.
भाग्यशाली रंग- पीला
भाग्यशाली अंक- 2

मीन राशि

मीन राशि:

आज आप कड़ी मेहनत और परिश्रम से वह सब कुछ प्राप्त कर सकते हैं, जिसकी आपने अभिलाषा की है. और इन काम के लिए आज सही वक्त है. बुजुर्गों का प्यार और आशीर्वाद भी आपकी मनोबल को बढ़ाएगा. इस समय बिजनेस से जुडी गतिविधियों पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है. कर्मचारियों का साथ रहेगा. इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कहीं आपके कोई बिजनेस के सीक्रेट लीक तो नहीं हो रहे.
भाग्यशाली रंग- गुलाबी
भाग्यशाली अंक- 8

Aadhya technology

यह भी पढ़े: Aaj Ka Hindu Panchang: जानिए 23 नवंबर का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button