राशिफल

आज का राशिफल: जानें किन राशियों के लिए शुभ हैं 6 नवंबर का दिन

आज का राशिफल: मेष राशि: किसी नजदीकी रिश्तेदार द्वारा कोई अशुभ समाचार मुलने की आशंका है, जिसके कारण से मन परेशान रहेगा.

मेष राशि

मेष राशि:

किसी नजदीकी रिश्तेदार द्वारा कोई अशुभ समाचार मुलने की आशंका है, जिसके कारण से मन परेशान रहेगा. कोई भी निर्णय जल्दबाजी और भावनाओं में आकर ना लें. मित्रो और रिश्तेदारों का आपके काम में मीन मेख निकालना आपकी कार्यप्रणाली में रुकावट पैदा कर सकता है. घर में व्यवस्था को लेकर पति-पत्नी में कुछ मतभेद रहेंगे. समय रहते ही इन्हें सुलझा लें नहीं तो दिक्कतें बढ़ सकती है.
भाग्यशाली रंग- केसरिया
भाग्यशाली अंक- 9 वृष राशि

वृष राशि:

आज समय मिश्रित लाभदायक है, लेकिन दिन की शुरुआत बेहतरीन रहेगी. इसलिए अपने जरूरी काम पर विशेष ध्यान दें. किसी लक्ष्य की प्राप्ति में भाइयों का साथ मिलेगा. ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्र में विद्यार्थियों की रुचि बनी रहेगी. दोस्तों से मेल मुलाकात दिन भर के तनाव से राहत दिलवाएगी.
भाग्यशाली रंग- नीला
भाग्यशाली अंक- 6 मिथुन राशि

मिथुन राशि:

ग्रह स्थिति जीवन में कुछ अच्छे बदलाव ला रही है. जिससे आपको बेहतरीन उपलब्धियां प्राप्त होंगी. किसी विपरीत लिंगी मित्र से मुलाकात पुरानी यादों को ताजा करेगी. जिससे मन ख़ुशनुमाह रहेगा. पति-पत्नी के रिश्तें में भी मधुरता बनी रहेगी. किसी भी काम को कल पर ना डाल कर आज ही शुरु कर दें.
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज
भाग्यशाली अंक- 2कर्क राशि

कर्क राशि:

पिछले काफी समय से अपने किसी निकट रिश्तेदार के साथ चल रही गलतफहमीओं का निवारण होगा और आशाएं और उम्मीद की नई किरण का उदय होगा. किसी भी काम को करने में जल्दी ना करें, पहले उसकी सभी पहलुओं की जाँच करना जरुरी है. शेयर्स और तेजी मंदी जैसे कार्यों में भूलकर भी पैसा ना लगाएं, नहीं तो नुकसान हो सकता है.
भाग्यशाली रंग- गुलाबी
भाग्यशाली अंक- 9 सिंह राशि

सिंह राशि:

व्यर्थ की गतिविधियों से ध्यान हटाकर अपने काम पर ज्यादा ध्यान दे. समय अनुकूल है, इसका पूरा सहयोग करें. घर का माहौल व्यस्त बना रहेगा. पड़ोस में किसी धार्मिक समारोह में जाने से लोगों के साथ मेल मिलाप बढ़ेगा. कोई पार्टनरशिप करने का विचार कर रहे है तो, उस पर अभी अमल करें. क्योंकि सफलता मिलने के उचित योग बने हुए हैं.
भाग्यशाली रंग- क्रीम
भाग्यशाली अंक- 9 कन्या राशि

कन्या राशि:

किसी निकट रिश्तेदा की कोई गलत व्यवहार आपको व्यथित कर सकता है. अपनी प्रत्येक योजना को किसी के सा शेयर न करें. नहीं तो कोई इन का नाजायज फायदा उठा सकता है. पैसे से जुड़े लेनदेन करते समय सावधानी रखना जरूरी है. कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों पर बहुत ज्यादा विश्वास ना करके सभी गतिविधियों पर अपनी उपस्थिति रखना बहुत ही जरूरी है.
भाग्यशाली रंग- सफेद
भाग्यशाली अंक- 5 तुला राशि

तुला राशि:

घर परिवार की सुख सुविधाओं का ध्यान में रखें और देखभाल करने में आपका ज्यादा समय व्यतीत होगा. व्यापारिक गतिविधियां चलती रहेंगी. किसी भी परेशानी में घर के बुजुर्ग तथा अनुभवी लोगों की सलाह और मार्गदर्शन जरूर ले, जिससे आपको कोई नई दिशा भी हासिल हो सकती है. घर का वातावरण सुखद बना रहेगा और घर के सभी सदस्य प्रफुल्लित तथा खुश रहेंगे.
भाग्यशाली रंग- पीला
भाग्यशाली अंक- 3 वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि:

आज दिल की जगह अपने दिमाग से काम ले. भावनाओ में आकर आप अपना नुकसान भी करवा सकते है. किसी नजदीकी रिश्तेदार से मामूली से बात पर विवाद भी हो सकता है. जिसका असर परिवार पर भी पड़ेगा. कामकाज का माहौल आपके पक्ष में रहेगा. जरुरी कार्यों में निवेश करना आपके भविष्य को सुरक्षित रखेगा, लेकिन ध्यान रखिए कि किसी कर्मचारी के कारण आपको कोई बड़ा नुकसान हो सकता है.
भाग्यशाली रंग- पीला
भाग्यशाली अंक- 2धनु राशि

धनु राशि:

आज आप अपने किसी रुचि संबंधी काम को करके ख़ुशी महसूस करेंगे. संतान की किसी समस्या को हल करने में भी आपका साथ ऊके लिए सकारात्मक रहेगा. प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त से जुडी योजनाएं सफल हो जाएगी. किसी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप अपने घर पर ना पड़ने दें. किसी भी समस्या को पति पत्नी आपस में मिलकर सुलझाने का प्रयास करें.
भाग्यशाली रंग- गुलाबी
भाग्यशाली अंक- 4 मकर राशि

मकर राशि:

अगर घर बदलने से जुडी कोई योजना बना रहे हैं, तो उस पर कोई भी कार्यवाही करने के लिए समय अति अनुकूल है. घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा. इस वक्त नुकसान होने की आशंका लग रही है. कर्मचारियों की किसी लापरवाही के कारण से कोई ऑडर भी कैंसिल हो सकता है.
भाग्यशाली रंग- सफेद
भाग्यशाली अंक- 3कुंभ राशि

कुंभ राशि:

पिछले कुछ समय से आप जिन काम के कारण से परेशान हो रहे थे, और उनसे संबंधित समस्या हल हो जाएगी. पर्क सूत्र और मीडिया की तरफ से कोई जरुरी अनुबंध हासिल हो सकता है, जो कि भविष्य में बहुत ही फलदायक साबित होगा. नौकरी वाले व्यक्तियों को स्थानांतरण से जुड़े कोई खुशखबरी मिल सकती है और अधिकारी वर्ग से भी जुड़े और अधिक मधुर बनेंगे.
भाग्यशाली रंग- गुलाबी
भाग्यशाली अंक- 7 मीन राशि

मीन राशि:

किसी धार्मिक संस्था में सेवा से जुड़े काम में आप का विशेष योगदान रहेगा. कहीं से मन मुताबिक पेमेंट आने से आर्थिक स्थिति अच्छी हो जाएगी. घर का वातावरण ख़ुशनुमाह बना रहेगा. प्रेम संबंधो मैं भी पारिवारिक स्वीकृति मिल जाएगी. विदेश से जुड़े काम में फिर गति आएगी. टैक्स और लोन संबंधी मामलों को तुरंत निपटाने का प्रयास करें.
भाग्यशाली रंग- जामुनी
भाग्यशाली अंक- 9

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button