आज का राशिफ़ल: जानें 18 सितम्बर किन राशियों के लिए है लाभदायक
अपने जीवन में चल रही समस्याओं को आज आप सुलझा पाएंगे। आज आपका समय मौज मस्ती में व्यतीत होगा। अपने मन में कोई भी नकारात्मक विचार ना आने दें

मेष राशिफल (Aries Horoscope) : आज के दिन आपकी समझ की परीक्षा हो सकती है इसलिए आज सतर्क रहने की आवश्यकता है। नौकरी में भी परिवर्तन का समय चल रहा है, और स्थानांतरण होने की भी सम्भावना है। जिन्हे दिल से जुडी बीमारियां हैं उन्हें दिक्कत महसूस हो सकती है। वहीं खाने पीने में मीठा कम खाएं, शुगर बढ़ने की आशंका हैं, आज परिवार का सहयोग प्राप्त होगा।
वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope) : आज आपको अपने प्रयासों को बढ़ने की आवश्यकता है वहीं दूसरी तरफ क़र्ज़ को कैसे काम करना है इसकी योजना बनाने की ज़रूरत है, अन्यथा किसी क़ानूनी मामले में फ़स सकते हैं। यदि आप किसी कम्पनी के मालिक हैं तो आय को अधिक बढ़ाने के लिए प्रचार का सहारा लें। भाई को सावधान रहने की सलाह दें, गिरकर चोट लगने की आशंका है।
मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope) : आज के दिन मन को शांत रखने की कोशिश करें क्योंकि ग्रहो की स्तिथि मानसिक रूप से तनाव दे सकती है। बॉस की नाराज़गी का सीधा असर नौकरी में देखने को मिल सकता है, ऐसे में उनके साथ वाद-विवाद करने से बचें। हेल्थ में आज दिनचर्या को नियमित करें जैसे- समय पर सोना, उठाना और खान-पान।
कर्क राशिफल (Cancer Horoscope) : आज के दिन साहस में बढ़ोत्तरी होगी, ऐसे में आप दिक्कतों का सामना करने में सक्षम रहेंगे तो वहीं दूसरी ओर कड़ी मेहनत और लगन के दम पर सफलता हासिल कर पाएंगे। सहकर्मियों से आज अच्छा ताल मेल देखने को मिलेगा। स्वास्थ्य में लापरवाही करने से बचना होगा। यदि कन्या विवाह के योग्य है, तो उनका विवाह पक्का हो सकता है।
सिंह राशिफल (Leo Horoscope) : आज के दिन आपका कार्यभार बढ़ेगा, तो वहीं भागा दौड़ी वाले काम भी आपकी राह देख रहें हैं। अनाज के व्यापारीयो के हाथ मुनाफा लग सकता हैं। स्वास्थ को लेकर दाँतों में कोई समस्या चल रही है तो डेंटिस्ट से संपर्क करें, वर्तमान की लापरवाही भविष्य में तकलीफ दे सकती है, मां के साथ समय बिताना चाहिए।
कन्या राशिफल (Virgo Horoscope) : आज के दिन सुखद परिणाम आपको प्रसन्न रखेगा, इसलिए आप खूब मेहनत करें। और आलस बिलकुल न करें। नौकरी से जुड़े लोगों को कंपनी की ओर से टूर पर जाना पड़ सकता है। टारगेट को पूरा करने के लिए कंपनी की तरफ से प्रेशर मिल सकता है। शुभचिन्तकों की सलाह पर ध्यान दें, सहयोगियों से मदद मिलने की संभावना है।
तुला राशिफल (Libra Horoscope) : आज एक्टिव रहने की ज़रूरत है। किसी कंपटीशन में भाग लेने का मौका मिले तो बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। सुख-सुविधाओं के लिए कर्ज लेने से बचें। जो लोग सेल्स संबंधित जॉब करते हैं, वह लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल हो सकते हैं। जिन लोगों को हेल्थ में लाभ नहीं मिल रहा है तो डॉक्टर की सलाह से पैथी बदल सकते हैं। बहन भाई के साथ आपको अच्छा बर्ताव रखना होगा।
वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope) : आज के दिन छोटों के साथ सौम्य व्यवहार और वरिष्ठों के साथ आदर का भाव रखना होगा। दिमाग को शांत रखने की आवश्यकता है। ऐसे में बेवजह की बातों पर ध्यान न दें। ऑफिस की बातों को किसी तीसरे व्यक्ति से साझा न करें, नहीं तो उच्चाधिकारी और बॉस नाराज हो सकते हैं। स्वास्थ्य की दृष्टि से सर्दी ज़ुकाम व ठंडी चीजों का सेवन करने से बचना होगा।
धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope) : आज के दिन सत्संग एवं धार्मिक चीजों के पर ध्यान देना होगा। ऑफिस में कहासुनी को लेकर मन में नौकरी छोड़ने का विचार आ सकता है, लेकिन ऐसा करना वर्तमान समय के लिए ठीक नहीं। कपड़ों के व्यापार में बड़े निवेश का समय चल रहा है। वाहन संभलकर चलाएं, दुर्घटना की आशंका है। बुजुर्गों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी, यदि बीमार चल रहें हैं तो देखरेख में कोई कमी न करें।
मकर राशिफल (Capricorn Horoscope) : आज आर्थिक स्थितियों में बढ़ोत्तरी की संभावनाएं हैं। ऑफिशियल कार्य बनते हुए दिख रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर पेंडिंग कार्यों को आप पूरा करने में सफल होंगे। इलेक्ट्रॉनिक सामानों का व्यापार करने वाले लोगों को अच्छा मुनाफा होगा। हेल्थ में सावधानी बरतने की ज़रूरत है, गिरकर कमर में चोट लगने की आशंका बनी हुई है। संतान के स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है।
कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope) : आज के दिन मन में निराशा की भावना को जन्म नहीं लेने देना है। कॉन्फिडेंस सफलता की ओर ले जाएंगा संभल कर चलें घुटने में चोट लगने की आशंका है। घर के नियम कानून का पालन करें , अन्यथा माता-पिता आपसे निराश हो सकते हैं। युवाओं को नकारात्मक आदतों को छोड़ने का प्रयास करना होगा।
मीन राशिफल (Pisces Horoscope) : आज के दिन कुछ देर भगवान की शरण में बैठकर ध्यान लगाएं। ऑफिशियल कामकाज की प्लानिंग पहले से करें, अचानक कार्यभार बढ़ने की आशंका है। आईटी से संबंधित कार्य करने वालों पर नये प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी आ सकती है। स्वास्थ्य की दृष्टि से हाइपरटेंशन रक्तचाप को बढ़ा सकता है, ऐसे में क्रोध से बचें। परिवार में किसी का विशेष दिन है तो उत्साह के मनाना चाहिए, उपहार भी देना चाहिए।
ये भी पढ़ें : 18 September हिन्दू पंचांग: जानें मान-सम्मान, बिज़नेस, और स्वास्थ्य में वृद्धि के उपाय