आज का राशिफल 18 मई: नौकरी पेशा लोगो पर दबाव बना सकते हैं अधिकारी
आज का राशिफल 18 मई: मेष राशि: किसी खास प्रयोजन को लेकर यात्रा से जुड़ा प्रोग्राम बन सकता है. परिवार में नजदीकी रिश्तेदारों का आना होगा

मेष राशि:
किसी खास प्रयोजन को लेकर यात्रा से जुड़ा प्रोग्राम बन सकता है. परिवार में नजदीकी रिश्तेदारों का आना होगा तथा परिवार में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी. घर के बड़े बुजुर्गों का प्यार और आशीर्वाद जरूर लें, तथा उनका मान-सम्मान और आदर बनाए रखें. आपको अपने बर्ताव में कुछ सुधार लाने की भी आवश्यकता है.
भाग्यशाली रंग- केसरिया
भाग्यशाली अंक- 9
वृष राशि:
किसी भी अनुभवी इंसान का सानिध्य मिलेगा, जिससे नई ऊर्जा और स्फूर्ति का एहसास करेंगे. कोई खास काम सिद्धि भी आशंका है. दूसरों से किसी भी तरह की उम्मीद करने के जगह अपनी मेहनत होकर क्षमता पर भरोसा रखें. सभी काम सुचारू रूप से बनते जाएंगे. सहज तरीके से अपने कामों को व्यवस्थित करते चलें.
भाग्यशाली रंग- सफेद
भाग्यशाली अंक- 5
मिथुन राशि:
इस वक्त कार्यस्थल की व्यवस्था में कुछ बदलाव लाने की भी जरूरत है. हालांकि टूर एंड ट्रेवल्स तथा मीडिया से जुड़े बिज़नेस में सुधार आएगा. नौकरी में आपको काम के ज्यादा होने के कारण से ओवरटाइम करना पड़ेगा. पति-पत्नी का आपसी सहयोगात्मक व्यवहार आपसी नज़दीकियां बढ़ाएगा. विपरीत लिंगी इंसानो से मेल मुलाकात करते वक्त मर्यादा का ध्यान जरूर रखें.
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज
भाग्यशाली अंक- 7
कर्क राशि:
गैरकानूनी कामों में रुचि ना लें. इससे आप के मान सम्मान और बिज़नेस दोनों पर दिक्कतें आ सकती हैं. मीडिया और संपर्क सूत्रों से कुछ जरुरी जानकारियां प्राप्त होगी. जोकि आपके व्यवसाय के लिए भी फलदायक साबित होंगी. विवाहित जीवन में उचित व्यवस्था बनाकर रखें. साथ ही अपने लव पार्टनर का भी सम्मान करना जरूरी है.
भाग्यशाली रंग- आसमानी
भाग्यशाली अंक- 8
सिंह राशि:
कारोबारी गतिविधियां एक जैसी सामान्य रहेंगी. बिजनेस में कोई भी कागजी कार्यवाही करते वक्त सावधान रहे, इस वक्त नुकसान होने की आशंका बन रही है. नौकरी वाले लोगों के ऑफिस का माहौल बहुत सुकून भरा रहेगा. जीवनसाथी और घरवालों का उचित साथ बना रहेगा. प्रेम संबंधों को भी घर की स्वीकृति मिलने से विवाह में परिणित होने के मोके मिलेंगे.
भाग्यशाली रंग- आसमानी
भाग्यशाली अंक- 5
कन्या राशि:
परिवार के माहौल को हमेशा से मधुर बनाकर रखने में आपका खास योगदान जरूरी है. व्यर्थ के बाद फालतू के विवादों से दूर रहें. छोटी-मोटी बातों को अनदेखा ही रखें. पैसे से जुडी उधारी का लेनदेन ना करें. अपनी बिज़नेस कार्य प्रणाली को किसी के समक्ष भी सांझा ना करें. कोई गलत भावना से इसका गलत इस्तेमाल कर सकता है.
भाग्यशाली रंग- हरा
भाग्यशाली अंक- 8
तुला राशि:
अकस्मात ही कुछ ऐसे खर्चे सामने आएंगे कि जिन पर कटौती करना बेहद मुश्किल हो जाएगा. आर्थिक कशमकश बनी रहेगी. साथ ही अपनी योजनाओं को कार्य रूप देने से पहले उस पर अच्छी तरह सोच-विचार अवश्य करें. आपके बर्ताव में अहम की भावना ना आने दें. बिज़नेस में कुछ चुनौतियां बनी रहेंगी. अपने आप को साबित करने के लिए अभी बहुत ज्यादा संघर्ष और मेहनत की जरूरत है.
भाग्यशाली रंग- केसरिया
भाग्यशाली अंक- 9
वृश्चिक राशि:
कारोबारी गतिविधियां एक जैसी सामान्य रहेंगी. बिजनेस में कोई भी कागजी कार्यवाही करते वक्त सावधान रहे, इस वक्त नुकसान होने की आशंका बन रही है. नौकरी वाले लोगों के ऑफिस का माहौल बहुत सुकून भरा रहेगा. जीवनसाथी और घरवालों का उचित साथ बना रहेगा. प्रेम संबंधों को भी घर की स्वीकृति मिलने से विवाह में परिणित होने के मोके मिलेंगे.
भाग्यशाली रंग- आसमानी
भाग्यशाली अंक- 5
धनु राशि:
रोजमर्रा की व्यस्ततम दिनचर्या से सुकून पाने के लिए कुछ वक्त मनोरंजन से जुडी गतिविधियों में भी जरूर व्यतीत करें. इससे मानसिक और शारीरिक ऊर्जा बनी रहेगी. पिछले कुछ वक्त से जो दीर्घकालीन योजनाएं बन रही हैं, उस लक्ष्य को प्राप्त करने का उत्तम वक्त आ गया है. लेकिन वक्त रहते आप सुलझा भी लेंगे. युवा वर्ग अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के प्रति आलस ना करें.
भाग्यशाली रंग- सफेद
भाग्यशाली अंक- 4
मकर राशि:
व्यस्तता के बाद भी घर परिवार और व्यवसाय में उचित सामंजस्य बनाकर रखेंगे. बच्चों से जुडी चल रही किसी परेशानी का भी हल मिलने से आपको राहत रहेगी. खुद को भावनात्मक रूप से मजबूत रखेंगे. कोई जरुरी फैसला लेने में भी सफल रहेंगे. इस वक्त आय के साथ-साथ खर्चों की भी अधिकता बनी रहेगी. जिसके कारण से परिवार में कुछ मनमुटाव की स्थिति भी बन सकती हैं.
भाग्यशाली रंग- नीला
भाग्यशाली अंक- 7
कुंभ राशि:
बिज़नेस से जुड़े सभी जरुरी काम वक्त रहते निपटा लें और नई गतिविधियों को आज स्थगित रखें. इस वक्त कोई भी काम बहुत ज्यादा ध्यान पूर्वक कार्य करने की जरूरत है. कार्य की अधिकता के कारण से घर में भी बेटाइम ऑफिस का काम करना पड़ सकता है. वैवाहिक जीवन पहले जैसा रहेगा. विवाहेत्तर संबंधी ना बनने दें, इन संबंधों को सिर्फ दोस्ती तक ही सीमित रखें तो अच्छा है.
भाग्यशाली रंग- पीला
भाग्यशाली अंक- 9
मीन राशि:
किसी भी विपरीत परिस्थिति में घबराने की जगह अपनी बुद्धि बल और कार्य क्षमता का इस्तेमाल करें. वक्त रहते उचित हल भी निकल आएंगे. कुछ वक्त प्रैक्टिकल और प्रभावशाली लोगों के साथ ही व्यतीत करने से आपके बर्ताव में भी जरूर आएगा. जो कि आपके लिए जरूरी भी है.अनुभवी और वरिष्ठ लोगों के मार्गदर्शन तथा सलाह पर उचित अमल करें. साथ ही इस बात की शयन रखे, दोपहर बाद कोई अप्रिय घटना हो सकती हैं.
भाग्यशाली रंग- हरा
भाग्यशाली अंक- 3
यह भी पढ़े: Aaj Ka Panchang 18 May: जानें बुधवार का पंचांग व शुभ मुहूर्त, आज इन चीजों का सेवन न करें