मेष राशि:
आज उधार दिया हुआ या फंसा हुआ पैसा वापस मिलने से आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. आप अपनी योग्यता तथा प्रतिभा से कोई खास उपलब्धि प्राप्त करने में सफल रहेंगे. पिता या किसी बड़े इंसान की सलाह और मार्गदर्शन का पालन जरूर करें. वक्त के मुताबिक अपनी दिनचर्या में भी बदलाव करना जरूरी है.
भाग्यशाली रंग- सफेद
भाग्यशाली रंग- 8
वृष राशि:
आज आय का कोई रुका हुआ साधन फिर से शुरू होगा, लेकिन साथ ही खर्चों की भी अधिकता रहेगी, परन्तु साथ ही आय के साधन भी प्रशस्त होने से परेशानी नहीं होगी. अनजान व्यक्तियों के साथ मेल-मिलाप सोच-समझकर बनाये. सारे फैसले खुद ही लेने की कोशिश करें. साथ ही आज बाहरी गतिविधियों और मार्केटिंग से जुड़े कामो को स्थगित रखना उचित रहेगा.
भाग्यशाली रंग- क्रीम
भाग्यशाली अंक- 3
मिथुन राशि:
धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों में कुछ वक्त बिताने से आपको तनाव से राहत मिलेगी. प्रॉपर्टी से जुड़े किसी मामले में सफलता मिल भी हासिल हो सकती है और आप एक नए भरोसे के साथ नई योजना में जुट जाएंगे. कोई भी पेपर से जुड़ा कार्य करते वक्त बहुत ज्यादा सावधानी बरतनी जरूरी है.
भाग्यशाली रंग- केसरिया
भाग्यशाली अंक- 8
कर्क राशि:
सिंह राशि:
प्रॉपर्टी से जुड़े बिजनेस में कोई बेहतर डील होने की आशंका है, परंतु अपनी व्यापारिक गतिविधियों को किसी के समक्ष भी जाहिर न करें. युवाओं का कारोबार से जुड़ा प्रयास सफल रहेगा. किसी की सलाह पर भरोसा करने से पहले उसके सभी पहलुओं पर ध्यान देना भी अवश्य हैं। वैवाहिक रिश्तों में मधुरता रहेगी. साथ ही प्रेम संबंधों में भी भावनात्मक नज़दीकियां बढ़ेंगी.
भाग्यशाली रंग- सफेद
भाग्यशाली अंक- 8
कन्या राशि:
अपने काम की क्षमता पर भरोसा रखें. खुद की सूझबूझ और समझदारी से कोई घर का मामला सुलझाने में सफल रहेंगे. किसी करीबी रिश्तेदार की परेशानी में उसकी सहायता करने से आपको हार्दिक खुशी महसूस होगी. साथ ही, रिश्तों में भी नज़दीकियां आएंगी. किसी भी प्रकार की समस्या में परिवार के खास सदस्यों से सलाह जरूर लें.
भाग्यशाली रंग- नीला
भाग्यशाली अंक- 7
तुला राशि:
बिज़नेस में हर कार्य में पक्के बिल से ही लेनदेन करें, क्योंकि किसी से धोखा मिलने की संभावना है. पब्लिक डीलिंग से जुड़े कार्य में सकारात्मक नतीजे प्राप्त होंगे. ऑफिस में किसी क्लाइंट के साथ झगडे की स्थिति बन सकती है. वैवाहिक जीवन में ख़ुशनुमाह रहेगा. साथ ही किसी भी इंसान पर भरोसा ना करें.
भाग्यशाली रंग- जामुनी
भाग्यशाली अंक- 5
वृश्चिक राशि:
यदि आज आप किसी नए काम की शुरुआत के लिए वक्त अनुकूल नहीं है. इस वक्त कार्यप्रणाली यथावत ही रखें. वर्तमान व्यवसाय से जुड़े लाभ के स्त्रोतों में इजाफा होगा. किसी प्रभावशाली इंसान की मदद से आपको कोई बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है. साथ ही घर का माहोल उचित बनाए रखने के लिए आपका योगदान भी जरूरी है. इसलिए बेहतर होगा कि परिवार के साथ कोई मनोरंजन से जुड़ा प्रोग्राम बनाएं.
भाग्यशाली रंग- क्रीम
भाग्यशाली अंक- 1
धनु राशि:
इस वक्त बड़े फैसले लेने से परहेज करें और वर्तमान स्थिति पर ही ध्यान दें. बच्चों के साथ सहयोगात्मक बर्ताव रखना जरूरी है. अन्य कामों के साथ-साथ अपने घर परिवार पर भी ध्यान देना बहुत जरूरी है. अपनी बिजनेस कार्यप्रणाली को सीक्रेट रखें. यदि किसी नए प्रोजेक्ट को शुरू करने की योजना है तो उस पर अभी अमल करें.
भाग्यशाली रंग- हरा
भाग्यशाली अंक- 3
मकर राशि:
यदि आप स्थान बदलने से जुड़ी कोई योजना बन रही है तो उसके फलीभूत होने का अनुकूल वक्त है. संतान के करियर से जुड़ी कोई अच्छी खबर समाचार मिलेगी. कोई धार्मिक यात्रा भी हो सकती है. दूसरों की सहायता करने में अपने वक्त तथा सामर्थ्य का भी ध्यान रखें. इसके कारण से आपके कई जरूरी कार्य भी रुक सकते हैं.
भाग्यशाली रंग- पीला
भाग्यशाली अंक- 1
कुंभ राशि:
आज अचानक ही कोई रुका हुआ या उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलने से आपकी चिंता दूर होगी. अपनी दिनचर्या में कुछ परिवर्तन करने के लिए आध्यात्मिक और धार्मिक कामों में आपकी रूचि रहेगी तथा शारीरिक, मानसिक रूप से सकारात्मक ऊर्जा महसूस करेंगे. कोई भी बिजनेस के काम या धन संबंधी लेनदेन करते वक्त कागजी कार्यवाही जरूर करें.
भाग्यशाली रंग- केसरिया
भाग्यशाली अंक- 9
मीन राशि:
प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त से जुड़ी बेहतर डील होने की आशंका है, परंतु अपने सामर्थ्य से ज्यादा लोन या कर्ज लेने की स्थिति से परहेज करें. बिजनेस से जुड़े किसी भी कार्य प्रणाली और गतिविधि को दूसरों के साथ शेयर न करें, इसमें आपको हानि हो सकती है. घर वालो के साथ मनोरंजन और मौज-मस्ती में खुशनुमा वक्त अच्छा बीतेगा.
भाग्यशाली रंग- जामुनी
भाग्यशाली अंक- 9
यह भी पढ़े: Aaj Ka Panchang 6 May: शुक्रवार को विष्णु व लक्ष्मी उपासना का पुण्य है