ऑटो

Toyota द्वारा लॉन्च हुई 13 लाख की ये Hyryder CNG गाडी, देगी 26KM की माइलेज

कंपनी ने नवंबर 2022 में CNG कैटेगरी में एंट्री ली थी और इस अवतार वाली टोयोटा हाइराइडर (Toyota Hyryder) को दो वेरिएंट- G और S में लाया गया है

भारत में टोयोटा द्वारा बहुत सी बेहतरीन गाड़िया निकाली जा रही है। ऐसे में अब एक और खबर सामने आयी है जहां Toyota द्वारा मिड-साइज SUV सेगमेंट में अपनी पहली CNG कार लॉन्च कर दी है और साथ ही कंपनी ने Toyota Urban Cruiser Hyryder CNG की कीमत का भी ऐलान कर दिया है।

बता दें कि कंपनी ने नवंबर 2022 में CNG कैटेगरी में एंट्री ली थी और इस अवतार वाली टोयोटा हाइराइडर (Toyota Hyryder) को दो वेरिएंट- G और S में लाया गया है। वही इसकी खास बात है कि शुरुआती कीमत करीब 13 लाख रुपये है और इस कीमत के चलते यह हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी कारों की बिक्री को बहुत प्रभावित कर सकती है।

क्या है कीमत?

ऐसे में इसकी कीमत कि बात करे तो कंपनी की टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर CNG को दो नए वेरिएंट और सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उतारा गया है और इसके S वेरिएंट की कीमत 13,23,000 रुपये और वही दूसरी तरफ G वेरिएंट की कीमत 15,29,000 रुपये रखी गई है।

CNG में कितनी मिलेगी माइलेज?

रिपोर्ट्स के अनुसार टोयोटा ने अपनी इस SUV को जुलाई 2022 में लॉन्च किया था और इसे साधारण पेट्रोल इंजन और हाइब्रिड के साथ वाले पेट्रोल इंजन के साथ लाया गया था। लेकिन कंपनी की मानें तो उन्हें इस SUV के लिए ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली है। साथ ही बात करे इसके सीएनजी वर्जन वाली अर्बन क्रूजर हाइराइडर कि तो इसमें 1.5-लीटर के-सीरीज़ इंजन दिया गया है जो इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है और साथ ही सीएनजी के साथ यह SUV 26.6 KM/KG का माइलेज ऑफर करती है।

ऐसे हैं फीचर्स

हालाँकि, इसके फीचर्स कि बात करे तो अर्बन क्रूजर हाइराइड के G वेरिएंट में फुल-एलईडी हेडलैम्प्स, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, एंबिएंट लाइटिंग और साइड एंड कर्टेन एयरबैग जैसे बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध होंगे और साथ ही मारुति की ग्रैंड विटारा भी सीएनजी अवतार में पहले से उपलब्ध है जिसकी कीमत 12.85 लाख रुपये है।

Accherishtey

ये भी पढ़े: गाड़ियों के लिए फिर से बदला गया है नंबर प्लेट सिस्टम, लगाई जाएगी Toll Plate

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button