अगर आप लंबे समय से कार लेने की सोच रहे है तो आपके पास एक शानदार मौका है. इस साल के अंत में कुछ कार कंपनियां कार की खरीद पर भारी छूट दे रही हैं.
बता दें कि अगर आप 31 दिसंबर तक कार खरीद लेते है तो आपको डेढ़ लाख तक की छूट मिल सकती है. वहीं अगर आप नए साल में कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके हाथ से ये शानदार मौका निकल सकता है. चलिए अब आपका इंतेज़ार खत्म करते है और आपको बताते है कि आखिर वो कोनसी कंपनियां है जो ये धमाकेदार ऑफर दे रही हैं.
Hyundai की कारों पर सबसे ज्यादा छूट
चलिए शुरूआत करते है Hyunda कंपनी के ऑफर्स (Hyundai Car Offers December 2022) के साथ, इस कंपनी की ऑरा, कोना इलेक्ट्रिक, ग्रैंड आई10 नियोस (Hyundai Grand i10 Nios) और आई20 मॉडल की कारों पर आपको धमाकेदार ऑफर मिल रहे है.
बात करें ग्रैंड आई10 नियोस की तो इस कार पर आपको 63000 रुपये की छूट मिल रही है. वहीं ऑरा पर 43000 रुपये की छूट है साथ ही आई20 पर 30,000 रुपये की छूट है.
अब आपको बताते है अब तक का सबसे शानदार ऑफर जो कि इलेक्ट्रिक कार Hyundai KONA की खरीद पर है, इस कार की खरीद पर आपको डेढ़ लाख रूपये तक की छूट मिल रही है.
Renault की कार खरीदने पर भी धमाकेदार ऑफर
अब एक कंपनी इतने अच्छे डिस्काउंट दे और दूसरी न दे ये तो हो नही सकता. तो अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए रेनॉ कंपनी भी कार की खरीद पर अच्छे ऑफर दे रही है.
तो चलिए अब जानते है (Renault Car Offers December 2022) के बारे में, बता दें कि Renault कंपनी अपनी काइगर और ट्राइबर गाड़ियों की बिक्री पर इस महीने 50 हज़ार रूपये तक का शानदार डिस्काउंट दे रही है. वहीं रेना क्विड की खरीद पर आपको 35 हजार रूपये तक का डिस्काउंट मिलेगा.
Tata Motors पर भी मिल रहा है इतना डिस्काउंट
टाटा मोटर्स भी साल के अंत में अपने स्टॉक की बिक्री बढ़ाने के लिए कई कारों पर बढ़िया ऑफर्स दे रही है. सबसे ज्यादा ऑफर आपको सफारी, हैरियर, टियागो और टिगोर जैसी गाड़ियों पर मिल रहे हैं.
इनमें से किसी भी कार की खरीद पर आपको 65 हजार रुपये तक की छूट प्राप्त हो सकती है. बहरहाल, ये सभी छूट आपको केवल 31 दिसंबर तक मिल रही है उसके बाद सभी कारें आपको पुराने रेट पर मिलेंगी.
ये भी पढ़े: पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर से हुआ बदलाव, जानें आपके शहर की कीमतें