Ather जल्द लॉन्च कर रहा है कम कीमत में ये E-स्कूटर, सीधा देगा Ola S1 को टक्कर
हम आपके लिए लाये है एक और बेहतरीन E-वाहन जो की है Ather का एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर 450S जो अब लॉन्च होने वाला है

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का दौर चल चुका है और हर शख्स चाहता है उसके घर में एक ई- वाहन हो। इसी को देखते हुए हम आपके लिए लाये है एक और बेहतरीन E-वाहन जो की है Ather का एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर 450S जो अब लॉन्च होने वाला है।
बता दें की Ather 450S की बुकिंग जुलाई में शुरू होने वाली है और बाजार में यह Ola S1 को सीढ़ी टक्कर देगा। वही देखा जाए तो एथर नए 450एस के बारे में अभी चुप्पी साधे हुए है क्योकि उसने इस नए ट्रिम के बारे में कुछ ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन अभी तक कंपनी द्वारा बताई गई जानकारी के आधार पर, 450S में आपको 3kW बैटरी पैक मिलेगा जो 450X की तुलना में थोड़ा छोटा है क्योंकि 450X में 3.7 kWh लिथियम-आयन बैटरी मिलती है।
इसके बारे में और बात करें तो 450S एक बार चार्ज करने पर 115 किमी की रेंज देने वाला है और वास्तविक दुनिया की स्थितियों में इसकी रेंज 115 किमी से भी कम रहने वाली है क्योंकि 450X की सर्टिफाइड रेंज भी 146km है लेकिन असली रेंज 105km ही उपलब्ध हो रही है।
हालाँकि, 450X की तुलना में 450S की रेंज थोड़ी यानि 20% कम है लेकिन इसकी स्पीड 90 किमी प्रति घंटा के हिसाब से होने वाली है और एथर ने अभी तक 0-40 किमी प्रति घंटा स्पीड के आंकड़ों का खुलासा सामने नहीं किया है लेकिंन ये खुलासा है की इसमें 450X वेरिएंट की तुलना में कम फीचर्स देखे जायेंगे। वही आखिर में बात करें कीमत की तो Ather ने 1.30 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण