Bajaj लाने वाला है अपना नया Chetak E-स्कूटर, फुल चार्ज में दौड़ेगा 108KM, ये है कीमत
बाजाज ऑटो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने लाया है जहां भारत में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak EV को नए अवतार में लॉन्च करने वाली है

भारत में अभी इलेक्ट्रिक वाहनों का दौर चल रहा है। ऐसे में आप जानते है कि अभी ओला (OLA) इलेक्ट्रिक फिलहाल नंबर वन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचने वाली कंपनी बनी हुई है। साथ ही OLA को टक्कर देने के लिए बाकी ब्रैंड्स भी पूरी कोशिश कर रहे हैं।
लेकिन इस बीच बाजाज ऑटो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने लाया है जहां भारत में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak EV को नए अवतार में लॉन्च करने वाली है। इसे नए लुक और फीचर्स के साथ-साथ ज्यादा रेंज भी इस बार दी जाने वाली है और कंपनी ने नए बजाज चेतक की कीमत 1.52 लाख रुपये रखी है। वही इसकी खास बात है ये ही है कि इसे मौजूदा वर्जन के साथ ही बेचा जाएगा, जिसकी कीमत अब ₹1.22 लाख हो चुकी है।
लुक और फीचर्स
ऐसे में बात करे 2023 बजाज चेतक के डिज़ाइन कि तो इसमें कोई परिवर्तन नहीं है बस इसे अब तीन और नए कलर में लाया जा रहा है जिसमे अब एक बड़ा कलर LCD डिजिटल कंसोल भी मुआजूद है जो मौजूदा वर्जन की तुलना में बेहतर है।
साथ ही इसके फीचर्स कि बात करे तो ई-स्कूटर में प्रीमियम टू-टोन सीट, मैचिंग पिलियन फुटरेस्ट कास्टिंग बॉडी कलर्ड रियर व्यू मिरर, सैटिन ब्लैक ग्रैब रेल भी है। इतना ही नहीं इसके अलावा हेडलैंप केसिंग, इंडिकेटर्स और सेंट्रल ट्रिम एलिमेंट्स अब चारकोल ब्लैक में हैं, जो मॉडल को एक नया लुक देने वाली है।
कितना चलेगा फुल चार्ज में
ऐसे में बात करे इसकी बैटरी कि तो बजाज ने इसमें ज्यादा रेंज चाहने वालों के लिए चेतक को अपडेट किया है जहां इलेक्ट्रिक स्कूटर अब 90 किमी की जगह एक बार चार्ज करने पर सीधा 108 किमी (ARAI) चल सकता है। वही 2023 बजाज चेतक पूरी तरह मेटल बॉडी में आने वाला है और इसमें ऑनबोर्ड चार्जर मिलेगा, जो लगभग इसको 4 घंटे में बैटरी को फुल चार्ज हो जायेगा। लेकिन अभी भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन नहीं आता है।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण