बस 2 लाख डाउन पेमेंट कर घर ले आएं Hyundai Creta, देखें लोन की सारी डिटेल्स
आज कल सब लोग कार के शौकीन है। इसलिए हम आपके लेकर आ रहे है एक बेहतरीन खबर। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा का राज चलता है.

आज कल सब लोग कार के शौकीन है। इसलिए हम आपके लेकर आ रहे है एक बेहतरीन खबर। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा का राज चलता है. यह कार अपने सेगमेंट का राजा है. इसमिए कम से कम 25 वेरिएंट आते हैं, जिनकी लागत 10.84 लाख रुपये से लेकर 19.13 लाख रुपये (एक्स शोरूम) होती है. यह डीजल और पेट्रोल, दोनों ऑप्शन के साथ आती है, दोनों इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ऑप्शन भी मिलता है. चलिए, आपको अब इस कार के पेट्रोल इंजन ऑप्शन वाले E और EX वेरिएंट के बारे में बताएं, यदि आप इनके लिए दो लाख रुपये की डाउनपेमेंट देते हैं तो कितना लोन लेना पड़ेगा और कितनी ईएमआई बन सकती है.
Hyundai Creta E Manual Petrol:
हुंडई क्रेटा का बेस वेरिएंट- E (1.5-लीटर पेट्रोल और 6-स्पीड-मैनुअल ट्रांसमिशन) है, इसकी लागत 10.84 लाख रुपये एक्स शोरूम में है. और इस कार का ऑन-रोड दाम लगभग 12.57 लाख रुपये जो की दिल्ली में है। यदि आप इसके लिए 2 लाख रुपये तक की डाउनपेमेंट करके बाकी पैसे फाइनैंस भी करवाते हैं, तो आपको कम से कम 10.57 लाख रुपये का लोन लेना पड़ेगा. अब आप 9 प्रतिशत ब्याज दर से 5 साल के लिए लोन लेते हैं तो आपको हर महीने 21,942 रुपये की ईएमआई देनी होगी. ऐसे में आपको लोन पर 2.59 लाख रुपये ब्याज चुकाना होगा.
Hyundai Creta EX Manual Petrol:
हुंडई क्रेटा के दूसरे बेस वेरिएंट ईएक्स (मैनुअल, पेट्रोल) का दाम 11.78 लाख रुपये है. इसका ऑन-रोड दाम 13.64 लाख रुपये के आसपास है. यदि आप इसके लिए 2 लाख रुपये की डाउनपेमेंट देते हैं और बाकी पैसे फाइनैंस कराते हैं, तो आपको कम से कम 11.64 लाख रुपये का लोन लेना पड़ेगा। और हर महीने आपकी लगभग 24,163 रुपये की ईएमआई तैयार होगी. लोन पर आपको पूरा 2.85 लाख रुपये का ब्याज देना होगा.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के स्कूली छात्रों के बीच चाकूबाजी, पांच घायल, पुलिस ने दर्ज किया मामला