ऑटो

बस इतने रुपये देकर घर ले आएं हीरो का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, मामूली EMI पर मिलेंगे धांसू फीचर्स

दिल्ली हो या मुंबई आज भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए जबरदस्त ऑप्शन मिल जाएंगे. कई कंपनियां ई-गाड़ियों

दिल्ली हो या मुंबई आज भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए जबरदस्त ऑप्शन मिल जाएंगे. कई कंपनियां ई-गाड़ियों के इस समय में अच्छे फीचर्स तथा दाम के साथ बाजार में आ रही हैं. जिसमें हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी के ई- स्कूटर्स भी मौजूद हैं. आपको बता दे कि कम से कम साल भर पहले तक यह कंपनी देश में सबसे अधिक ई- स्कूटर बेचती थी.

पर कंपटीशन के इस युग में जब ओला, ऐथर, बजाज तथा ओकिनावा जैसी कंपनियों के बाजार में आने से सारा खेल बदला तो हीरो कंपनी पिछड़ गई. लेकिन कंपनी में बैकअप के लिए काफी मेहनत की है. आज के वक्त में हीरो इलेक्ट्रिक के काफी अच्छे स्कूटर हैं, जिसमें आट्रिया एलएक्स (atria lx) तथा फ्लैश एलएक्स (flash lx) भी मौजूद है. आज हम आपको इन दोनों मॉडल की पूरी डिटेल्स बताने जा रहे हैं. जिन्हें आप बस 10 हजार की फाइनेंस में अपने घर के बाहर खड़ा कर सकते हैं.

Hero Electric Scooter atria lx Loan DP EMI

हीरो इलेक्ट्रिक आट्रिया एलएक्स की एक्स शोरूम का दाम 77690 रुपये है. जिसकी बैटरी रेंज एक बार फुल चार्ज करने में 85 KM है. बस इसकी टॉप रफ़्तार काफी कम यानी 25 kmph है. आप यदि इस मॉडल को 10 हजार की डाउनपेमेंट के साथ फाइनेंस करवाते है तो आपको 67690 रुपये का लोन मिलेगा. लोन खत्म करने की मियाद 2 वर्ष होगी जिसके ऊपर आपको 9% के अनुसार से ब्याज भरना पड़ेगा।

Hero Electric Scooter flash

फ्लैश एलएक्स का एक्स शोरूम की कीमत 59640 रुपये है. और इसे एक चार्ज पर 25 किलोमीटर पर घंटे की स्पीड से 85 किलोमीटर तक चलती हैं. यदि आप 10000 रुपये की डाउनपेमेंट के बाद फ्लैश एलएक्स फाइनेंस कराते हैं तब आपको 49640 रुपये का लोन प्राप्त होगा. लोन का समय 2 वर्ष और ब्याज दर वही 9 प्रतिशत होगी. इस प्रकार आपको अगले दो साल तक के लिए हर महीने 2268 रुपये मंथली ईएमआई चुकानी होगी.

Accherishteyये भी पढ़े: नम्रता मल्ला ने इंटरनेट पर किया माहौल गर्म, वीडियो देख आपके भी उड़ जाएंगे होश

 

Related Articles

Back to top button