Car Accessories: कार में जल्द लगवाएं ये 3 एक्सेसरीज, सफर होगा बड़ा मजेदार
जब भी कोई इंसान नई कार खरीदता है तो उसके मन में एक बार तो मन में यह जरूर आता है कि उसे कार में कुछ एक्सेसरीज लगवानी चाहिए.

जब भी कोई इंसान नई कार खरीदता है तो उसके मन में एक बार तो मन में यह जरूर आता है कि उसे कार में कुछ एक्सेसरीज लगवानी चाहिए. हालांकि, कुछ व्यक्ति फालतू की गैरजरूरी एक्सेसरीज लगवा लेते हैं, जिसका सर्फ दिखावे के अलावा और कोई प्रयोग नहीं होता, तो कहि कुछ लोग अच्छे से सोच-समझकर एक्सेसरीज लगवाए. चलिए, आपको ऐसी 3 कार एक्सेसरीज के बारे में बताते हैं, जो आपके काफी काम आती हैं.
वेंटिलेटेड सीट कवर
आजकल कारों में वेंटिलेटेड सीट्स कवर आती हैं. हालांकि, यदि आप अपनी नॉर्मल सीट्स को वेंटिलेटेड सीट में बदलते हैं तो उसका भी एक और ऑप्शन है. बाजार में काफी प्रकार के वेंटिलेटेड सीट कवर्स आते हैं, जिन्हें आप खरीद सकते हैं. इस सीट का दाम लगभग 2000 रुपये से शुरू होता है. वेंटिलेटेड सीट कवर्स से आपको गर्मियां में काफी ज्यादा रहत मिलती है, क्योंकि यह आपकी पीठ को गर्मी से बचाते हैं.
पोर्टेबल कार फ्रिज
आपको यह तो पता ही होगा की देश के ज्यादातर हिस्सों में ज्यादा गर्मी नहीं होती है. गर्मियों के मौसम में कार का केबिन भी काफी गर्म हो जाता है, जिससे कार में रखी हुई चीजें भी गर्म हो जाती है. अब जब आप कार में किसी ट्रिप में ट्रिप पर जाएंगे तो आपको पानी और कोल्ड ड्रिंक कार में रखनी चाहिए, जिन्हें गर्म होने से बचाने के लिए आप पोर्टेबल कार फ्रिज भी ले सकते हैं. यह कई प्रकार की आती हैं और इनकी कीमत 1300-1400 रुपये से शुरू हो जाती है.
हेड्स अप डिस्पले (HUD)
हेड्स अप डिस्पले पर आपको स्पीड, वार्निंग सिग्नल तथा इंडिकेटर एरो आदि जैसी सुचना मिल जाती है. कई कारों में यह फीचर भी आता है पर आमतौर पर यह हाई वेरिएंट में आता है. हालांकि, आप इसे एक्सेसरीज को कार में लगवा सकते हैं. हेड्स अप डिस्पले के लिए आपको करीब 3000 रुपये खर्च करने होंगे.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल