ऑटो

कार हो सकती है ब्लास्ट, अगर हुई ये बड़ी गलतियां

अगर आपके पास कार है, तो उसकी देखभाल करनी चाहिए तभी वो अच्छा परफॉर्म कर पाएगी। एक कार ओनर को बहुत सारी बातों का ख्याल रखना चाहिए।

अगर आपके पास कार है, तो उसकी देखभाल करनी चाहिए तभी वो अच्छा परफॉर्म कर पाएगी। एक कार ओनर को बहुत सारी बातों का ख्याल रखना चाहिए।

उनमें से तीन बातों के बारे में आज हम आपकों बताने वाले हैं। इनसे जुड़ी गलती करने से भई बचना जरूरी है वरना कार में ब्लास्ट हो सकता है। 

इंजन टेंपरेचर को लेकर सावधान रहना जरूरी है। अगर कार का इंजन ज्यादा गर्म होता है तो आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। जिस वजह से कार में इंजन को ठंडा रखने के लिए कई उपाय किए जाते हैं, जैसे इंजन के पास फैन का होना। साथ ही कूलेंट का भी इस्तेमाल किया जाता है। 

इसी को ध्यान में रखते हुए आजकल की लगभग सभी कारों में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर इंजन के तापमान को लेकर इंडिकेशन के लिए लाइट दी जाती है, जो तापमान बढ़ने पर जलने लगती है। इसपर हर वक्त ध्यान रखना भी जरूरी है वरना कार में आग लग सकती है। 

अगर आप सीएनजी कार का इस्तेमाल करते हैं तो लीकेज का खास ध्यान रखें। दरअसल, सीएनजी कारों में लीकेज का खतरा ज्यादा रहता है। अगर आप कार में बैठें है तो इस बात पर भी ध्यान रखना जरूरी है कि कार में से सीएनजी की बदबू तो नहीं आ रही। अगर सीएनजी लीकेज हो रही हो तो कार से दूर हो जांए। 

इन सबके अलावा कार में धूम्रपान करने से भी बचना चाहिए। अगर कोई व्यक्ति कार में धूम्रपान करता है और सीएनजी लीक हो रहीं है तो तुरंत आग लग सकती है, ये आग इतनी भयंकर हो सकती है कि कार फट भी सकती है। 

Accherishteyये भी पढ़े: नौकरी से निकलने पर कार क्लीनर ने पार्किंग में खड़ी 15 कारों पर फेंका तेजाब

Aanchal Mittal

आँचल तेज़ तर्रार न्यूज़ में रिपोर्टर व कंटेंट राइटर है। इन्होने दिल्ली के सोशल व प्रमुख घटनाओ पर जाकर रिपोर्टिंग की है व अपनी कवरेज में शामिल किया है। आम आदमी की समस्याओ को इन्होने अपने सवालो द्वारा पूछताछ करके चैनल तक पहुँचाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button