
महंगे होते पेट्रोलियम के कारण दिन-ब-दिन इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ती जा रही हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद अब बाजार में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और कार लगातार लांच हो रही हैं। अच्छी बात यह है कि पहले से स्थापित और नयी कंपनी भी किफायती कीमत में पावरफुल मोटर देने की कोशिश कर रही है। इसलिए इस क्षेत्र में गोवा स्थित कबीरा मोबिलिटी की पावरफुल इलेक्ट्रिक बाइक आते ही भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय हुई। अब कंपनी जल्दी ही KM सीरीज की एक और बाइक लाने की तैयारी में है। कबीर मोबिलिटी ने इसे नाम दिया है KM 5000.
KM 5000 से पहले 2021 में कबीरा मोबिलिटी अपनी दो बाइक KM 3000 और KM 4000 ला चुकी हैं। ये दोनों ही काफी लोकप्रिय रही। KM 5000 इस सीरीज की पिछली दोनों बाइक से स्पीड, रेंज अथवा चार्जिंग सभी मामले में ज्यादा पावरफुल है।
KM 5000 कितना अलग है : KM 3000 और KM 4000 से
स्पीड
KM 5000 की टॉप स्पीड 188 किलोमीटर प्रति घंटा है। जबकि KM 3000 और KM 4000 की टॉप स्पीड क्रमशः 100 किलोमीटर प्रति घंटा और 120 किलोमीटर प्रति घंटा हैं। कंपनी ने KM 5000 के एक्सिलरेशन के बारे में अभी जानकारी नहीं दी है। KM 3000 और KM 4000 की बात करें तो ये 0 से 40 तक एक्सीलेरेट होने में क्रमशः 3.6 सेकंड और 3.2 सेकंड समय लेती हैं। उम्मीद है कि KM 5000 तीन सेकंड से भी कम में यह एक्सिलरेशन प्राप्त कर लेगी।
रेंज
रेंज इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीददारी करते समय सबसे अहम पहलू है, जिसपर गंभीरता से गौर किया जाता है। तो रेंज के मामले में KM 5000 आपको बिलकुल शिकायत का मौका नहीं देती। यह सिंगल चार्ज में 344 किलोमीटर तक जा सकती है, जो अपनी पिछली क़िस्त की दोनों बाइक से दोगुनी से भी अधिक है। KM 3000 और KM 4000 की रेंज क्रमशः 120 और 150 किलोमीटर हैं।
चार्जिंग
आपकी राइडिंग बेफिक्र बनाने के लिए इसमें दो चार्जिंग मोड दिया गया है। एक, स्टैंडर्ड चार्जिंग जिसमें आप पूरी रात बाइक को चार्ज में लगाकर छोड़ सकते है और दूसरा, हाई-स्पीड चार्जिंग जो आपके बाइक को मात्र दो घंटे में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर देगा। तो वहीँ पिछली दोनों बाइक पूरा चार्ज होने में 5 घंटे का समय लेती हैं।
कीमत
कबीरा मोबिलिटी ने KM 5000 की कीमत 3.15 लाख रूपये (एक्स-शो रूम, गोवा) तय किया है। जबकि KM 3000 और KM 4000 के कीमत की बात करें तो यह क्रमशः 1.54 लाख रूपये (एक्स-शो रूम, गोवा) और 1.65 लाख रूपये (एक्स-शो रूम, गोवा) हैं।
इसके अलावे अन्य कई यूनिक फीचर्स इस बाइक के साथ देखने को मिलेगी। इस सेगमेंट में यह अच्छी बिल्ड क्वालिटी और कई सेफ्टी फीचर्स के साथ आ रही है। कबीरा मोबिलिटी के CEO Jaibir Siwach ने इलेक्ट्रिक बाइक के सन्दर्भ में अपने एक स्टेटमेंट में कहा है कि इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट से हम जो उम्मीद कर सकते हैं, हम लगातार उसका स्तर बढ़ा रहे हैं। KM 5000 हमारे विश्वास का एक साक्ष्य है।
कबीरा मोबिलिटी अपनी इस मास्टरपीस बाइक KM 5000 की डिलीवरी अगले साल शुरू कर देगी।
ये भी पढ़े: आ गया लॉन्ग ड्राइव वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, कम कीमत में कमाल के फीचर्स