देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का दौर चल रहा है जिसके चलते सभी लोग अब पेट्रोल – डीज़ल और CNG वाहन छोर इलेक्ट्रिक कि तरफ कदम बड़ा रहे है। ऐसे में अब होंडा अपना नया एक्टिवा H-Smart स्कूटर लॉन्च कर चुकी है और ये अब स्मार्ट चाबी के साथ आता है जो किसी कार की चाबी की तरह काम करती है। जानिए पूरी खबर
बता दें कि इस स्कूटर में चाबी के बटन से स्कूटर को लॉक और अनलॉक कर सकते है और फ्यूल लिड को खोला जा सकता है। साथ ही, पार्किंग में इंडीकेटर की मदद से इसे आसानी से आप ढूंढा भी सकते है। वैसे, कंपनी के CEO अत्सुशी ओगाता द्वारा इवेंट के दौरान एक्टिवा के इलेक्ट्रिक मॉडल की लॉन्चिंग वाली बाद से भी सस्पेंस खत्म कर दिया और उन्होंने बताया कि कंपनी जनवरी 2024 में एक्टिवा का इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने वाली है।
एक्टिवा इलेक्ट्रिक में मिलेगी स्वैपेबल बैटरी
इसके बारे में और बात करे तो होंडा एक्टिवा के इलेक्ट्रिक वर्जन में स्वैपेबल बैटरी भी उपलभ्द कराई जाएगी जिसमे कुछ वक्त पहले कंपनी ने बैंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) के साथ इसके लिए साझेदारी में अपनी बैटरी-स्वैपिंग सर्विस शुरू करने की घोषणा की थी।
साथ ही शुरुआत में नई सर्विस का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा के लिए किए जाने की संभावना भी जताई थी। लेकिन अब माना जा रहा है कि होंडा अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर स्वैपेबल बैटरी के साथ लॉन्च करने वाला है और ये स्वैपेबल बैटरी के साथ पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर आने वाला है।
एक्टिवा इलेक्ट्रिक के फीचर्स
हालाँकि, एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें इंडिकेटर माउंटेड फ्रंट एप्रन, सीट के नीचे रिमूवल बैटरी फ्लैट सीट, सिल्वर कलर रेल जैसे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। वही इंटरनेशनल मार्केट में इस स्कूटर को अलग-अलग डिजायन और कीमत के साथ पेश किया जाने वाला है और जिसका मुकाबला TVS आईक्यूब इलेक्ट्रिक, सिंपल एनर्जी वन, एथर 450X और बाउंस इनफिनिटी E1 से होने वाला है।
ये भी पढ़े: गाड़ियों के लिए फिर से बदला गया है नंबर प्लेट सिस्टम, लगाई जाएगी Toll Plate