देश में बहुत से लोग है जो हाईवे से सफर करते है और टोल भी भरते है लेकिन इनमे से बहुत से ये भी है जो टोल कि पर्ची (Toll Receipt) मिलते ही उसे फेक देते है लेकिन उसे फेंकने से बेहतर है आप उसे संभाल कर रखें क्योकि यह रसीद आपके लिए बहुत काम आ सकती है। जानिए पूरी खबर
बता दें कि टोल रसीद के ज़रिए आप हाईवे पर अगर गलती से कही भी फस जाते है या जैसे टायर पंचर या मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में तो आपको कम-से-कम समय में इसके जरिये मदद मिल सकेगी। इतना ही नहीं इसके अलावा, अगर आपकी कार में पेट्रोल या डीज़ल खत्म हो जाए तो इस रसीद के ज़रिए आप रिफ़्यूल (ReFuel) भी उसको करवा सकते हैं। तो यदि अगर आप भी अभी तक रसीद को फेंक देते हैं, तो आगे से इसे अपने पास संभाल कर जरूर रखें और अगर जरूरत पड़ने पर आप इस रसीद का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें।
आपको सबसे पहले इस रसीद पर दिए गए कॉन्टैक्ट नंबर पर आप मेडिकल इमरजेंसी के समय सीधा कॉल कर सकते हैं और 10 मिनट के भीतर ही आपके सामने में एम्बुलेंस पहुंच जाएगी आपकी मदद करने। ऐसे में अगर आपकी गाड़ी के टायर में पंक्चर भी हो जाए तो आप इसी रसीद कि मदद से कॉल करके 10 मिनट के भीतर हेल्प प्राप्त कर सकते हैं।
हालाँकि, अगर बीच हाईवे पर आपकी गाड़ी का फ्यूल पूरा खत्म हो जाए तो आपको बस रसीद पर लिखे नंबर पर कॉल करना है और 5 या 10 लीटर पेट्रोल और डीज़ल की सप्लाई आपको सीधी प्राप्त जो जाएगी। लेकिन इस्तेमाल किये गए फ्यूल के लिए आपको पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। साथ ही बता दे कि ये सभी सुविधाएं आपको टोल देने पर ही मिलती हैं और बहुत कम लोग हैं जो इस सुविधा के बारे में पूरी तरह जानते हैं।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण