
Simple Energy ने लगभग डेढ़ साल इंतज़ार के बाद अपना Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर दिया है। बैंगलोर बेस्ड Simple Energy के इस स्कूटर का भारतीय बाजार में बेसब्री से इंतज़ार था। इस प्राइस सेगमेंट में यह सबसे ज्यादा चलने वाली स्कूटर है। कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 212 KM चलेगी और अगस्त 2021 में Simple One के अनाउंसमेंट के बाद से अब तक एक लाख से अधिक प्री बुकिंग हो चुकी है।
अधिकारिक तौर पर कंपनी ने मंगलवार को इसकी कीमत और डिलीवरी निश्चित कर दी है। कंपनी इसकी डिलीवरी 6 जून से शुरू कर देगी। साथ ही यह छह रंगों (ब्रेजेन ब्लैक, नम्मा रेड, ग्रेस व्हाइट और एज्योर ब्लू, और दो डुअल-टोन ब्रेजेन एक्स और लाइट एक्स) में उपलब्ध होगा। Simple One की कीमत 1.45 लाख से 1.50 लाख रूपये होगी; लेकिन ड्यूल-टोन विकल्प के साथ यह 5,000 रूपये बढ़ जायेगा। इसके अतिरिक्त चार्जर के 13,000 रूपये अलग से देने होंगे।
डिजाइन
Simple One को न सिर्फ आकर्षक रंगों में लांच किया गया है, बल्कि इसे स्पोर्टी लुक भी दिया गया है। देखने में यह काफी प्रीमियम लगता है। इसमें ट्रेडिशनल मीटर की जगह 7 इंच का डैशबोर्ड दिया गया है। यह एक TFT डिस्प्ले है। ब्लूटूथ के के माध्यम से राइडर्स इसे अपने फ़ोन से कनेक्ट कर सकता है और अपना नेविगेशन, म्यूजिक और फ़ोन कॉल्स कण्ट्रोल कर सकता है। इसके अलावे बेसिक जानकारी जैसे चार्जिंग, स्पीड इत्यादि देख सकता है।
Simple Energy में ऑल-एलईडी लाइटिंग और एक बूट लाइट है। साथ इसकी मैसिव बूट सामान रखने के लिए पर्याप्त, 30 लीटर है।
पावर
अच्छी पावर देने के लिए इसमें 8.5 kW का इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है, जिसे खास तौर से भारत के रोड कंडीशन को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है। यह 11.3 bhp पीक पॉवर और 72 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसकी अधिकतम स्पीड 105 किमी प्रति घंटा है। कंपनी का दावा है कि यह मात्र 2.77 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेगी। राइडिंग को और अधिक बेहतर बनाने के लिए इसमें चार राइडिंग मोड इको, राइड, डेश और सोनिक मिलेगा।
बैटरी
पावरफुल मोटर को पर्याप्त ऊर्जा देने के लिए Simple One में 5 kWh की बड़ी लिथियम आयन बैटरी लगी है। बैटरी दो भागों में है, जिसमें एक रिमूवेवल है। इसे चार्ज करने के लिए 750 W का चार्जर अलग से आता है। कंपनी का कहना है कि यह 5 घंटे और 54 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। इसके अतिरिक्त इसमें फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गयी है, जो इसे एक मिनट डेढ़ किलोमीटर तक जाने लायक चार्ज कर देगी।
ब्रेकिंग और सस्पेंशन
Simple One में 12 इंच का अलॉय व्हील्स दिया गया है। इसमें आगे 200 mm और पीछे 190 mm डिस्क के साथ-साथ CBS (कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) दिया गया है।
पावरफुल मोटर, बड़ी बैटरी और मजबूत बनावट के कारण Simple One का वजन 134 किलो हो जाता है। इस कारण यह हैवी स्कूटर की श्रेणी में आता है। इसके कुछ मजेदार फीचर्स जैसे रिमोट एक्सेस, रिमोट लॉकिंग और राइड स्टेटिस्टिक्स आपकी लंबी राइडिंग में चार चाँद लगा सकता है।
ये भी पढ़े: टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार जल्द देगी भारत में दस्तक, सरकार से बातचीत