ऑटोफैक्ट्स

1.4 लाख देकर भी जान का खतरा, नए Electric Scooter का निकला पहिया

ओला एस1 प्रो के फ्रंट सस्पेंशन में कई ग्राहकों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा है और अब ऐसा ही एक और मामला सामने आ गया है इस ताजा मामले...

ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) लॉन्चिंग के बाद से जितना अपनी बुकिंग और फीचर्स को लेकर चर्चा में था, उतनी ही अब खबरें इसमें खराबी की भी आई हैं। इस स्कूटर में क्वालिटी से लेकर सॉफ्टवेयर तक की परेशानी आई हैं और इसके साथ ही कुछ आग लगने की भी घटनाएं हम देख चुके हैं

और आपको बता दे ओला एस1 प्रो (Ola S1 Pro) के फ्रंट सस्पेंशन में भी काफी ग्राहकों को समस्या आई है और अब ऐसा ही एक और मामला सामने आ गया है। इस ताजा मामले में कुछ दिन पहले ही खरीदे गए नए ओला एस1 प्रो स्कूटर का फ्रंट सस्पेंशन टूट गया और इस घटना का पूरा विवरण ओला इलेक्ट्रिक पब्लिक ग्रुप (Ola Electric Public Group) नाम के एक फेसबुक ग्रुप में संजीव जैन नाम के व्यक्ति ने फेसबुक ग्रुप पर साझा किया है।

संजीव जैन का दावा है कि उन्होंने लगभग 6 दिन पहले ओला एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर लिया था, लेकिन उसका फ्रंट सस्पेंशन टूट गया है। संजीव ने फेसबुक ग्रुप पर जो तस्वीर पोस्ट की है उससे पता चलता है कि S1 Pro का फ्रंट सस्पेंशन यूनिट पूरी तरह से टूट गया है।

संजीव के मुताबिक़ यह घटना तब हुई जब वह अपनी कालोनी में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चला रहे थे और स्कूटर में किसी भी दुर्घटना के कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिख रहे और ऐसा लगता है कि स्कूटर का सस्पेंशन अपने आप टूट गया हो या किसी गड्ढे में टकराकर निकल गया हो। आपको बता दे जैसा कि संजीव ने दावा किया है, स्कूटर बिल्कुल नया दिखता है।

बता दें कि ओला का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कुल 1.39 लाख रुपये का मिलता है और कुछ महीने पहले, असम के एक S1 Pro मालिक ने भी दावा किया था कि उसका बेटा इलेक्ट्रिक स्कूटर की खराबी की वजह से घायल हो गया और फिर ओला इलेक्ट्रिक ने दावा किया कि उस वक्त राइडर ओवरस्पीडिंग कर रहा था लेकिन ये दावे अभी साबित नहीं हुए हैं

Anupama Musical Events

यह भी पढ़े: गर्लफ्रेंड के ताने सुन युवक ने घटाया 72 KG वजन, खाता था 1.28 लाख का…

Gagandeep Singh

गगनदीप सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। जहां ये दिल्ली से जुड़ी सारी क्राइम की खबरें निडर होकर अपने लेख से लोगों तक पहुंचाते है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button