भारत में लॉन्च हुई फरारी की सबसे पावरफुल सुपरकार, केवल 2.9 सेकंड में100 Kmph की रफ्तार

इतालवी वाहन की निर्माता कंपनी Ferrari (फेरारी) ने अब भारतीय बाजार में Ferrari 296 GTB (फरारी 296 जीटीबी) का एक ओपन-टॉप वर्जन भी लॉन्च....

आप को बता दें सुपरकार बनाने के लिए मशहूर इतालवी वाहन की निर्माता कंपनी Ferrari (फेरारी) ने अब भारतीय बाजार में Ferrari 296 GTB (फरारी 296 जीटीबी) का एक ओपन-टॉप वर्जन भी लॉन्च किया है। बता दें मिड-इंजन वाली इस कंवर्टिबल सुपरकार को पिछले साल अप्रैल में भी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इसको लॉन्च किया था। और जिसके बाद इस कंपनी ने इसे अब भारतीय बाजार में भी उतारा है। इस नई Ferrari 296 GTS को भारत में कुल 6.24 करोड़ रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम की कीमत पर ही लॉन्च किया गया है।

इंजन पावर और इसकी स्पीड
इस Ferrari 296 GTS में पावर देने के लिए इसमें एक 3.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड वी6 पेट्रोल के इंजन का इस्तेमाल भी किया गया है जो की यह एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ ही आता है। और इस हाइब्रिड पावरट्रेन का कंबाइंड आउटपुट कुल 830 बीएचपी भी है और यह 740 एनएम का पीक टॉर्क भी जेनरेट करता है। और यह 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ भी आता है। इस फरारी का ये दावा है कि ये 296 GTS सिर्फ 2.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार भी पकड़ सकती है। और इस Ferrari 296 GTS की टॉप स्पीड 330 किमी प्रति घंटा भी है।

लुक और इसका डिजाइन
बात करे इसकी लुक और डिजाइन की तो, यह नई फरारी 296 जीटीएस से काफी हद तक 296 जीटीबी से भी मिलती जुलती है। और कन्वर्टिबल छत देने के लिए इसके डिजाइन में बस मामूली से बदलाव किए गए हैं। इस फरारी 296 जीटीएस में रिट्रैक्टेबल हार्डटॉप भी है जो इंजन कम्पार्टमेंट के अंदर भी रखा गया है और इसको 45 किमी प्रति घंटे की स्पीड से कुल 14 सेकंड में इसे खोला या बंद भी किया जा सकता है। बता दें एक लग्जरी स्पोर्ट्स कार होने के नाते, इस फरारी कार में भी ढेर सारे फीचर्स आप को मिलते हैं।

इसकी कीमत और मुकाबला
बता दें इस नई Ferrari 296 GTS कन्वर्टिबल को भारत में इसे 6.24 करोड़ रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया गया है और इसकी तुलना में, 296 जीटीबी की एक्स-शोरूम की कीमत 5.40 करोड़ रुपये है। साथ ही इस Ferrari 296 GTS का भारतीय बाजार में इसका मुकाबला McLaren 720S Spider से भी है।

यह भी पढ़ें: जेल में बंद आप के पूर्वमंत्री सत्येंद्र जैन की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में हुए भर्ती

 

Exit mobile version