
भारत में गाड़ियों से ज्यादा लोगों के पास मोटरसाइकिल है, वैसे तो मोटरसाइकिल के बहुत से फायदे है जो आप जानते ही होंगे, छोटे से लेकर बड़े काम हो या कहीं पहुंचना हो तो सबसे पहले हम बाइक उठाते हैं और निकल जाते हैं वहीं जाम में आपको जल्दी मंजिल तक पहुंचाने में बाइक को काफी कारगर माना जाता है.
इसके अलावा कई ऐसे लोग भी है जिन्हें बाइक पर लंबी ट्रिप्स पर जाना भी काफी पसंद होता है. लेकिन अब सवाल ये है कि आपको एक बार में कितने KM बाइक चलानी चाहिए? चलिए आज की इस खबर में हम इसी सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे.
आपको बता दें कि वैसे तो ये तो बाइक और बाइक चालक पर निर्भर करता है लेकिन यदि सामान्य एयर कूल्ड 100-150 सीसी बाइक की बात करें तो प्रत्येक 50 किमी या 1 घंटे के सफऱ के बाद आपको पांच मिनट का ब्रेक लेना चाहिए. वहीं 150 सीसी की बाइक से आप 100 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकते हैं और फिर 10 मिनट का ब्रेक लें.
अब बात की जाए 100 सीसी की बाइक की तो आप इसे 50 किलोमीटर चलाए और फिर थोड़ा ब्रेक लें. इस तरीके से ब्रेक लेने से आप भी नही थकेंगे साथ ही लंबे समय तक बाइक चलाने की वजह से आपकी बाइक के इंजन पर बुरा प्रभाव पड़ता है और वो काफी गर्म हो जाता है जिस तरीके से इस खबर में बताया गया है अगर आप वैसे ब्रेक लेंगे तो आपकी बाइक के इंजन पर भी बुरा असर नही पड़ेगा.
जबभी आप कोई लंबा सफर तय करें तो ये जरूरी है कि आप बीच-बीच में ब्रेक लेते रहें. मान लिजिए आप एक दिन में 300 किलोमीटर का सफर तय करने वाले हैं तो आपको 100-100 किलोमीटर पर ब्रेक लेना चाहिए और थोड़ा रेस्ट लेना चाहिए साथ ही कुछ खाना-पीना चाहिए. ताकि आपके शरीर को भी आराम मिल सके.
ये भी पढ़ें: रेलवे यात्रियों की हुई बल्ले-बल्ले, स्लीपर टिकट पर करें AC कोच में सफर!