ऑटोबिज़नेस

भारत में Harley-Davison X 440 की प्री-बुकिंग शुरू, 3 जुलाई को होगा लांच

इस प्राइस सेगमेंट यह मोटरसाइकल Royal Enfield Meteor 350, Jawa Perak, Yezdi Roadster का मजबूत प्रतिस्पर्धी होगा।

मशहूर अमेरिकी मोटरसाइकिल निर्माता हार्ले-डेविडसन और दुनिया की सबसे बड़ी भारतीय मोटरसाइकल कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की साझेदारी में निर्मित पहली मोटरसाइकल Harley-Davison X 440 की प्री-बुकिंग शुरू हो गयी हैं। यह ऑफिशियली 3 जुलाई को लांच होगा। फ़िलहाल इसकी प्री-बुकिंग 25,000 रुपये में देकर अधिकृत डीलरशिप्स पर शुरू कर दी गयी हैं।

हीरो मोटोकॉर्प के सहयोग से बनी यह मोटरसाइकल भारत में हार्ले-डेविडसन की सबसे सस्ती मोटरसाइकल होगी। अनुमान हैं कि इसकी कीमत तीन लाख रूपये से भी कम होगी। जाहिर सी बात हैं कि इस प्राइस सेगमेंट यह मोटरसाइकल Royal Enfield Meteor 350, Jawa Perak, Yezdi Roadster का मजबूत प्रतिस्पर्धी होगा।

तो आइये जानते हैं Harley-Davison X 440 के एक्सपेक्टेड फीचर्स –

डिजाइन और बनावट
पिछले कई महीनों से Harley-Davison X 440 की चर्चा हो रहीं हैं और इसके कई फोटोज सर्कुलेट होते रहे हैं। डिजाइन के मामले में यह कंपनी की पुरानी XR सीरीज जैसी लगती हैं। यह गोलाकार LED हेडलैंप और एलाय व्हील्स के साथ आएगा। फ्यूल टैंक और हेडलैंप पर Harley-Davison X 440 की बैजिंग की गयी हैं। यह दो कलर ऑप्शन ब्लैक और ऑरेंज में देखने के लिए मिलेगा।

इंजन और पावर
Harley-Davison X 440 में 440 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर & आयल-कूल्ड इंजन हो सकता हैं। यह 30 bhp पावर और 30-32 Nm टॉर्क के आसपास जेनरेट करने में सक्षम हो सकती हैं। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अभी इसका खुलासा नहीं किया हैं। यह 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगा।

ब्रेकिंग और सस्पेंशन
Harley-Davison X 440 में फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दी गयी हैं। साथ ही इसमें डुअल-चैनल ABS भी देखने के लिए मिलेगा। सस्पेंशन की बात करें तो फ्रंट USD forks और रियर में gas-charged dual shock absorbers दिया गया हैं।

इसके अलावे इसमें डिजिटल या TFT मीटर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, राइडिंग मोड जैसे फीचर्स हो सकते हैं।

Accherishtey ये भी पढ़े: धूम मचाने आ रही है : भारत की सबसे तेज इलेक्ट्रिक बाइक KM 5000

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button