
आप को बता दें जापानी दो पहिया वाहन बनाने वाली कंपनी अब होंडा की ओर से एक जल्द ही नई बाइक को लॉन्च करने वाली है। अब इस कंपनी की ओर से इसकी पूरी तैयारी की जा रही है। बता दे होंडा की ओर से ये भी कंफर्म किया गया है कि जल्द ही एक नई बाइक को भारतीय बाजार में अब जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।
इस कंपनी ने बताया है कि 15 मार्च को ही इस नई बाइक को लॉन्च किया जाएगा। जानकारी के अनुसार इस कंपनी की ओर से इस बाइक को 100 सीसी सेगमेंट में ही पेश किया जाएगा। बता दें इस कंपनी की ओर से इस सेगमेंट में अभी तक किसी भी बाइक को ऑफर नहीं किया गया। ये कंपनी 110 सीसी सेगमेंट में इस सीडी110 को भी ऑफर करती है।
बता दें होंडा की ये नई 100 सीसी बाइक से सीधे तौर पर इससे हीरो की 100 सीसी बाइक स्प्लेंडर को भी चुनौती मिलेगी। साथ ही इसके अलावा इस कंपनी की नई बाइक से हीरो की ही एचएफ डीलक्स और बजाज की प्लैटिना 100 जैसी बाइक्स को भी पूरी चुनौती मिलेगी। बता दें अभी तक होंडा की तरफ से सिर्फ इस बाइक की लॉन्च की तारीख की ही जानकारी दी गई है।
उम्मीद ये जताई जा रही है कि इस बाइक में जो 100 सीसी का इंजन दिया जाएगा जिस की वजह से इस बाइक को आठ हॉर्स पावर और साथ ही आठ न्यूटन मीटर का टॉर्क भी मिलेगा। इस बाइक को एक लीटर पेट्रोल में लगभग 60 से 70 किलोमीटर के बीच में चलाया जा सकेगा। और इसे चार गियर ट्रांसमिशन के साथ भी लाया जा सकता है। और इसकी कीमत भी करीब 60 से 65 हजार रुपये तक के बीच में हो सकती है।
आप को बता दें होंडा की ओर से अभी तक भारतीय बाजारो में अलग-अलग सेगमेंट में लगभग आठ बाइक्स की ही बिक्री की जाती है। इनमें ये सभी, शाइन, एसपी125, सीडी110, लीवो, एक्स ब्लेड, यूनिकॉर्न, हॉर्नेट, सीबी 200 एक्स जैसी बाइक्स भी शामिल हैं। अब देखने वाली बात ये है की ये बाइक भारतीय बाजारो में क्या तहलका मचाती है।
ये भी पढ़े: कांग्रेस के नेता को एक महिला ने दौड़ा-दौड़ाकर मारी गोली, पुलिस भी हुई हैरान