ऑटो

ट्यूबलेस टायर और USB चार्जिंग जैसे बेहतरीन फीचर्स के साथ Hero ने पेश की ये बाइक

इस कम्यूटर बाइक के आपको एक बेहतरीन फीचर जो की है यूएसबी चार्जर (USB) वैकल्पिक एक्सेसरी के रूप में मिलेगा और साथ में अन्य फीचर्स

जैसे की आपको पता है कम्यूटर बाइक्स की डिमांड अभी के समय में भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा है और इस सेग्मेंट में Hero मोटोकॉर्प का कोई टक्कर का शयद ही है और बात करे पूरे देश की तो सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी मशहूर मॉडल Hero HF Deluxe को पूरी तरह अपडेट करते हुए इसके लेटेस्ट मॉडल को लॉन्च कर दिया है।

बता दें की Hero HF Deluxe को अब कंपनी द्वारा कुल दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा रहा है, साथ ही इसकी कीमत की बात करे तो बेस मॉडल किक-स्टार्ट वेरिएंट की कीमत 60,760 रुपये और दूसरी तरफ सेल्फ-स्टार्ट मॉडल की कीमत 66,408 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है। इतना ही नहीं ये नई बाइक आपको 4 नए रंगों में पेश होगी, जिसमें कैंडी ब्लेज़िंग रेड, नेक्सस ब्लू, ब्लैक के साथ हैवी ग्रे और स्पोर्ट्स रेड के साथ ब्लैक कलर भी इसमें शामिल है।

अब बात करे इसके डिज़ाइन की तो Canvas Black एडिशन को पूरी तरह से ही ब्लैक थीम से सजाया गया है और इसमें आपको बॉडी पर कोई डीकैल नहीं देग। साथ ही फ्यूल टैंक, फ्रंट वाइजर, बॉडी वर्क और यहां तक कि ग्रैब रेल, अलॉय व्हील इंजन के साथ-साथ एग्जॉस्ट कवर सभी काले रंग में तैयार किए गए हैं, जो मोटरसाइकिल को एक बेहतरीन Sleek लुक देता हैं।

इस कम्यूटर बाइक के आपको एक बेहतरीन फीचर जो की है यूएसबी चार्जर (USB) वैकल्पिक एक्सेसरी के रूप में मिलेगा और साथ में अन्य फीचर्स के तौर पर इस बाइक में आपको किफायती कीमत में गिरने पर इंजन कट ऑफ, साइड-स्टैंड इंजन कट ऑफ और दोनों सिरों पर 130 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है।

Accherishtey

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button