ऑटो

Honda ने पेश कर दिया अपना इक्का! जल्द होगी लॉन्च, Creta को सीधी टक्कर

Honda SUV का डिज़ाइन नई-पीढ़ी की CR-V और WR-V से प्रेरित नजर आता दिख रहा है, जो चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुकी है

होंडा द्वारा बहुत समय से चर्चित गाडी Elevate SUV को अब पेश कर दिता गया है, जो अब सीधा भारतीय मार्किट में Kia Seltos, Maruti Grand विटारा आदि और साथ ही इसके सेगमेंट-लीडर Hyundai Creta को टक्कर देने वाली है और अब इसे आने वाले त्योहारी सीजन के दौरान बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाने वाला है।

बता दें की इसकी बुकिंग अगले महीने यानि जुलाई से शुरू होने वाली है और अब नई Honda SUV का डिज़ाइन नई-पीढ़ी की CR-V और WR-V से प्रेरित नजर आता दिख रहा है, जो चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुकी है।

इंजन और फीचर्स

अब बात रे इसके दमदार इंजन और फीचर्स की तो होंडा की लॉन्च होने वाली नई SUV में आपको 1.5 लीटर एटकिंसन साइकिल और 1.5L iVTEC पेट्रोल इंजन के अलावा एक अलग हाइब्रिड सेटअप भी मिलने वाला है।ऐसे में हाइब्रिड सेटअप भी आपको 109bhp पावर और 253Nm टॉर्क प्रदान करता दिखेगा।

इस एसयूवी में आपको रोड डिपार्चर मिटिगेशन सिस्टम, एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट सिस्टम, कोलिशन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और ऑटो हाई-बीम जैसी बहुत सी बेहतरीन विशेषताएं देखने को मिलेगी और इसकी कीमत का अंदाजा लगाए तो ये लगभग 11 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। हालाँकि, इसमें आपको लेटेस्ट सेफ्टी फीचर ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) दिया गया है, जिसे ये कंपनी होंडा द्वारा सेंसिंग कहा गया है

Accherishtey

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button