Hyundai कंपनी खाली कर रही है अपना पुराना स्टॉक, इन 5 गाड़ियों पर दे रही है बम्पर ऑफर
Hyundai Offers: अगर आप इस बार की होली के फेस्टिवल के दौरान Hyundai की कारों पर चल रहे ऑफर्स के फायदा नहीं उठा पाए तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है

Hyundai Offers: अगर आप इस बार की होली के फेस्टिवल के दौरान Hyundai की कारों पर चल रहे डिस्काउंट ऑफर्स के फायदा नहीं उठा पाए तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है क्योकि दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी अभी भी अपनी गाड़ियों पर बढ़िया ऑफर्स दे रही है।
आपको बता दें कि कंपनी अपनी Hyundai Santro, Hyundai Grand I10 Nios, Hyundai Aura, Hyundai I20 और Hyundai xcent पर इस महीने भारी डिस्काउंट दे रही है। जानकारी के मुताबिक ह्यूंदै अपनी गाड़ियों पर कैश डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस जैसे ऑफर्स दे रही है।
इसके अलावा ग्राहकों को इन कारों पर कुल 50,000 तक की बचत भी हो सकती है और आज हम आपको ह्यूंदै पर दिए जाने वाले ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे है।
Hyundai की कारों के नाम | कुल डिस्काउंट | शुरुआती कीमत |
Hyundai Santro | 40,000 रुपये तक | 4.86 लाख रुपये |
Hyundai Grand i10 NIOS | 50,000 रुपये तक | 5.29 लाख रुपये |
Hyundai Xcent Prime | 50,000 रुपये तक | |
Hyundai Aura | 50,000 रुपये तक | 5.99 लाख रुपये |
Hyundai i20 | 40,000 रुपये तक | 6.98 लाख रुपये |
आपको बता दें कि Hundai Venue, Hundai Creta, Hundai Verna, और Tukson पर कंपनी की तरफ से कोई भी डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है बता दें की ह्यूंदै क्रेटा देश में सबसे जयादा बिकने वाली एसयूवी है। लेकिन Hundai Venue पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही इसी के साथ ह्यूंदै सैंट्रो और ह्यूंदै I20 कंपनी की बेस्ट सेल्लिंग कारों में से एक है।
बता दें कि ये ऑफर्स बस सिमित समय के लिए ही उपलब्ध है इनकी अवधि 31 मार्च 2022 तक के लिए ही है ऐसे में नई कार खरीदने से पहले Hundai के अधिकारिक डीलरशिप पर जाकर ऑफर के बारे में पता लगा लें।
ये भी पढ़े: गुरूग्राम की फेमस बंजारा मार्केट अब 3 दिनों के लिए आई दिल्ली