ऑटो

Hyundai कंपनी खाली कर रही है अपना पुराना स्टॉक, इन 5 गाड़ियों पर दे रही है बम्पर ऑफर

Hyundai Offers: अगर आप इस बार की होली के फेस्टिवल के दौरान Hyundai की कारों पर चल रहे ऑफर्स के फायदा नहीं उठा पाए तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है

Hyundai Offers: अगर आप इस बार की होली के फेस्टिवल के दौरान Hyundai की कारों पर चल रहे डिस्काउंट ऑफर्स के फायदा नहीं उठा पाए तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है क्योकि दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी अभी भी अपनी गाड़ियों पर बढ़िया ऑफर्स दे रही है।

आपको बता दें कि कंपनी अपनी Hyundai Santro, Hyundai Grand I10 Nios, Hyundai Aura, Hyundai I20 और Hyundai xcent पर इस महीने भारी डिस्काउंट दे रही है। जानकारी के मुताबिक ह्यूंदै अपनी गाड़ियों पर कैश डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस जैसे ऑफर्स दे रही है।

इसके अलावा ग्राहकों को इन कारों पर कुल 50,000 तक की बचत भी हो सकती है और आज हम आपको ह्यूंदै पर दिए जाने वाले ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे है।

Hyundai की कारों के नामकुल डिस्काउंटशुरुआती कीमत
Hyundai Santro40,000 रुपये तक4.86 लाख रुपये
Hyundai Grand i10 NIOS50,000 रुपये तक5.29 लाख रुपये
Hyundai Xcent Prime50,000 रुपये तक
Hyundai Aura50,000 रुपये तक5.99 लाख रुपये
Hyundai i2040,000 रुपये तक6.98 लाख रुपये

 

आपको बता दें कि Hundai Venue, Hundai Creta, Hundai Verna, और Tukson पर कंपनी की तरफ से कोई भी डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है बता दें की ह्यूंदै क्रेटा देश में सबसे जयादा बिकने वाली एसयूवी है। लेकिन Hundai Venue पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही इसी के साथ ह्यूंदै सैंट्रो और ह्यूंदै I20 कंपनी की बेस्ट सेल्लिंग कारों में से एक है।

बता दें कि ये ऑफर्स बस सिमित समय के लिए ही उपलब्ध है इनकी अवधि 31 मार्च 2022 तक के लिए ही है ऐसे में नई कार खरीदने से पहले Hundai के अधिकारिक डीलरशिप पर जाकर ऑफर के बारे में पता लगा लें।

Vishalgarh Farms

ये भी पढ़े: गुरूग्राम की फेमस बंजारा मार्केट अब 3 दिनों के लिए आई दिल्ली

Jagjeet Singh

जगजीत सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे हैं। इन्होंने टेक्निकल, विश्व और एजुकेशन से सम्बंधित लेखो को अपने लेखन में प्रकाशित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button