Hyundai ने लॉन्च की भारत में दमदार लुक और ADAS फीचर्स के साथ ये कार, इतनी है कीमत

नए अवतार में आई नई टर्बो पेट्रोल इंजन, ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम) फीचर के साथ इंटीरियर और एक्सटीरियर में बदलाव भी किए गए हैं

भारत में बहुत से लोग हुंडई कि Verna गाडी के दीवाने है और उनके लिए एक अच्छी खबर सामने आयी है जहां भारत में अपनी सेडान कार हुंडई वरना को नए अवतार (Hyundai Verna 2023) में लॉन्च कर दिया है। बात करे तो कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 10.89 लाख की रखी है और यह टॉप वेरिएंट के लिए इसकी कीमत 17.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाएगी।

बता दें कि नए अवतार में आई नई टर्बो पेट्रोल इंजन, ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम) फीचर के साथ इंटीरियर और एक्सटीरियर में बदलाव भी किए गए हैं। साथ ही इसका मुकाबला Maruti Suzuki Ciaz, Volkswagen Virtus Skoda Slavia और Honda City के साथ होने वाला है। देखा जाए तो हुंडई वरना को पहली बार 2006 में भारत में लॉन्च किया गया था।

इसके बार में और बात करे तो Hyundai Verna में एक चौड़ी और स्लीक LED स्ट्रिप है जो नए डिज़ाइन वाले LED हेडलैम्प्स के ऊपर इस बार दी गई है जिसमे नए पैरामीट्रिक ज्वेल फ्रंट ग्रिल है जो अब पहले से काफी बड़ी है। साथ ही पीछे की तरफ टेल लैंप्स के बीच एक कनेक्टेड LED लाइट बार भी दें रखा है। वही इसमें 7 सिंगल टोन एक्सटीरियर कलर्स और दो डुअल-टोन कलर में लॉन्च किया गया है और एक्सेसरीज के रूप में रियर स्किड प्लेट, बूट स्पॉइलर और बॉडी साइड मोल्डिंग उपलब्ध होने वाली है।

बात करे इसके और नए फीचर्स कि तो इंटीरियर में इंफोटेनमेंट के साथ-साथ ड्राइवर की जानकारी के लिए एक बड़ा पैनोरमिक डिस्प्ले भी दिया है। वही डैशबोर्ड दो कलर ऑप्शन ब्लैक प्लस रेड (टर्बो वेरिएंट में) और ब्लैक प्लस बेज में लॉन्च हुई है।

साथ ही Hyundai Verna में फर्स्ट-इन-सेगमेंट वेंटिलेटेड और हीटेड फ्रंट सीट्स और 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम इसमें उपलब्ध होंगे। साथ ही इसके अलावा फ्रंट हीटेड और वेंटिलेटेड सीट्स, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, पावर ड्राइवर सीट 64-लाइट एंबिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जिंग और लेदर सीट्स भी इसमें शामिल हैं।

ये है इंजन

हालाँकि, बात करे इसके नए इंजन कि तो इसमें 1.5-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन आपको मिलेगा, जो 157 bhp की पावर और लगभग 250 Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है। वही इस कार को 8.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड मिलती है और इसके अलावा भी नैचुरली एस्पिरेटेड 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन इसमें मिल जायेगा और कार में अब कोई डीजल इंजन नहीं उपलब्ध होगा।

ऐसे में देखा जाए तो हुंडई वरना ADAS फीचर के साथ आने वाली भारत में दूसरी सेडान कार हो चुकी है और ADAS के तहत इसमें लेन फॉलोइंग असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिशन- अवॉइडेंस असिस्ट, सेफ एग्जिट वार्निंग जैसी बहुत सी नई सुविधाएं आपको देखने को मिलती हैं जिसमे साथ ही सेफ्टी के लिए छह एयरबैग भी मिलते है।

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Exit mobile version